उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 19.03.2024

➡लखनऊ – कल से लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन, लोकसभा के प्रत्याशी कल से अपना नामांकन कर सकेंगे, सहारानपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में कल से होगा नामांकन, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में कल से नामांकन, पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए भी कल से नामांकन होगा, 27 मार्च तक पहले चरण के प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे.

➡लखनऊ- तेज रफ्तार वाहन ने ली युवक की जान, सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने कुचला,युवक की वाहन के कुचलने से दर्दनाक मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बक्शी तालाब थाना क्षेत्र के नंदना की घटना

➡मुजफ्फरनगर – चुनाव पर राकेश टिकैत का संगठन को आदेश, BKU कार्यकर्ताओं को चुनाव से दूरी के आदेश, किसी पार्टी विशेष के मंच पर ना दिखे कार्यकर्ता,वोट आपका मूल अधिकार है कहीं भी दो- टिकैत , BKU कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से अपनी वोट डालें-टिकैत, कार्यकर्ता-पदाधिकारी प्रचार में शामिल न हो-टिकैत, BKU प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दिया आदेश.

➡हरदोई- पीआरवी 112 में तैनात सिपाही राहुल गौतम लापता , लापता होने पर परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास, पीआरवी इंस्पेक्टर पर बंधक बनाने को लेकर जताई आशंका , तैनाती के दौरान राहुल गौतम का वीडियो हुआ था वायरल , राहुल गौतम ने अपने सीनियर पर लगाए थे आरोप, एडिशनल एसपी ने मामले को बताया संदिग्ध, जांच जारी

➡वाराणसी – केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय पहुंचे वाराणसी, चंदौली से बीजेपी प्रत्याशी हैं महेंद्रनाथ पांडेय , तीसरी बार चंदौली से प्रत्याशी बनाए जाने पर किया आभार, प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का दिल जीता है- महेंद्रनाथ, जनता अब भारत को ऊंचाइयों पर देखना चाहता है- महेंद्रनाथ, इस जनता हमें 2014 से भी ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जिताएगी, रामगोपाल यादव के बयान पर महेंद्रनाथ पांडेय का पलटवार, आज जनता हर कसौटी पर काम देख रही है- महेंद्रनाथ.

➡बुलंदशहर- 5 लाख की लूट करने वाले दोनों लूटेरों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल, लूट का शतप्रतिशत पैसा हुआ बरामद, पुलिस जांच में वादी द्वारा साजिश की बात आई सामने, साजिश के तहत खुद से लूट कराने की बात आई सामने, पुलिस वादी की भी कर रही है तलाश, मालिक का पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था वादी, नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी वारदात.

➡जालौन- महिलाओं ने सोने-चांदी के गहनों की दुकान में की चोरी, ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची 2 महिलाओं ने की चोरी , करीब 1 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने किए चोरी,दुकान में चोरी करते हुए महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद , पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत, कोंच कोतवाली क्षेत्र के तनिश ज्वेलर्स का मामला.

➡कन्नौज – कांशीराम कॉलोनी में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, महिला और उसका पड़ोसी मिलकर बना रहे थे शराब, पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार किया, कमरों में छिपाकर रखी गयी कच्ची शराब भी बरामद, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡इटावा- बच्चे के साथ आत्महत्या करने जा रही मां को बचाया, बच्चे को लेकर ट्रेन से कटने जा रही थी महिला,स्थानीय लोगों ने दौड़कर महिला और बच्चे को बचाया ,भर्थना के केवटनगर की रहने वाली है महिला , थाना भर्थना क्षेयर के कन्धेसी रेलवे ट्रैक का मामला .

➡उन्नाव- परिजनों की पिटाई से युवती की मौत का मामला, प्रेमी के साथ पकड़े जाने और मारपीट का वीडियो वायरल, प्रेमी-प्रेमिका गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे पकड़े गए थे, भाई ने बहन और उसके प्रेमी को जमकर पीटा,युवती के भाई ने कुल्हाड़ी के डंडे से जमकर पीटा, परिजनों ने भीड़ के सामने ही लात-घूंसों से पीटा,परिजनों ने युवती को घर ले जाकर भी पीटा ,वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामले का हुआ खुलासा , फतेहपुर चौरासी थाना के रूपपुर चंदेला गांव की घटना

➡हरदोई- होमगार्ड का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद,शरद नहर पुल के किनारे पड़ा मिला शव ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,माधौगंज के खहेरिया गांव के निवासी था होमगार्ड

➡लखीमपुर- मिड डे मील में गड़बड़ी की बड़ी शिकायत आई सामने, खाने में कीड़े पड़ी हुई दाल का वीडियो वायरल,प्राइमरी स्कूल में पकी दाल वितरित होनी थी ,1 किलो घुनी दाल 100 बच्चों को खिलाई जानी थी , फूलबेहड़ ब्लॉक के बसहा भूड़ के स्कूल का मामला .

➡मथुरा – इलेक्ट्रिक स्कूटी में रिपेयरिंग के दौरान अचानक लगी आग, धूं-धू कर जल गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाल-बाल बचा मिस्त्री,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू ,शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग , वृंदावन कोतवाली इलाके की घटना.

➡बागपत- पत्नी ने प्रेमी से कराया था पति का क़त्ल, प्रेमी संग रहना चाहती थी पत्नी, 3 साल से पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, पुलिस ने साज़िशकर्ता पत्नी और प्रेमी को किया अरेस्ट, एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, बालैनी थाना के पूठी गांव हुई थी हत्या की वारदात.

➡प्रयागराज- सास-ससुर को जिंदा जलाए जाने का मामला, दोनों शवों का शुरू हुआ पोस्टमार्टम, मायके पक्ष के लोगों ने घर में लगाई थी आग, बेटी की मौत के बाद लगाई थी आग, आग में जलकर सास और ससुर की हुई मौत, बहू, सास-ससुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, बहू अंशिका का फांसी के फंदे से लटकता मिला था शव, मुट्ठीगंज इलाके का मामला.

➡उन्नाव- परिजनों ने की प्रेमी के साथ पकड़ी गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी के साथ पकड़ी गई युवती को किया था मरणासन्न, परिजनों ने प्रेमिका को पीट-पीट कर किया था मरणासन्न, परिजनों ने दोनों की जमकर की पिटाई की थी,घर ले जाकर युवती को फिर से बुरी तरह पीटा , हालात बिगड़ने पर निजी अस्पताल में करवाया था भर्ती,बिठूर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत ,युवती के शव को परिजन घर लेकर पहुंचे , मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहपुर चौरासी थाना के रूपपुर चंदेला गांव की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- स्कूल से वापस लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी, शोहदों ने जबरन गाड़ी पर बैठाने का किया प्रयास, छात्रा के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने शोहदों को पीटा, पिटाई के बाद शोहदों को किया पुलिस के हवाले, पिछले कई महीनों से छात्रा को कर रहे थे तंग, थाने पहुंचकर पीड़ित छात्रा ने दी तहरीर, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली- लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर हादसा, खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में कार के उड़े परखच्चे, कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल, तीन घायलों की हालत नाजुक, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के पहुरावा गांव के पास की घटना.

➡बरेली- महादेव सेतु पुल का पुलिस,प्रशासन ने किया निरीक्षण, जाम से निजात दिलाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे, कमिश्नर,IG,नगर आयुक्त, SP ट्रैफिक ने किया दौरा, दुकानदारो से अतिक्रमण हटाने का किया अनुरोध, नए ट्रैफिक प्लान से लोगों को जाम से निजात मिलेगी, कोतवाली क्षेत्र में कुतुबखाना पर है महादेव सेतु पुल.

➡प्रयागराज- सास और ससुर को जिंदा जलाने का मामला, मृतक विवाहिता के परिजनों पर दर्ज हुई FIR, सास-ससुर को जिंदा जलाने के आरोप में FIR, 8 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, मुट्ठीगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी.

➡पौड़ी- BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया जनसम्पर्क, चौबट्टाखाल में जनसभा को भी संबोधित किया ,उत्तराखंड में तेजी से विकास कार्य हो रहे-बलूनी ,केदारनाथ,बदरीनाथ में विकास कार्य हो रहे-बलूनी ,पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है-बलूनी, ‘लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है’, पहले लोगों ने पलायन का दर्द झेला है-बलूनी

➡दिल्ली- वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान, राहुल गांधी ने हिंदू संस्कृति का अपमान किया-रविशंकर, ‘कांग्रेस के प्रवक्ता उनको जस्टिफाई करने में लगे रहे’, वो बार-बार हिंदू आस्था का अपमान करते हैं-रविशंकर, ये देश स्वीकार नहीं करेगा- रविशंकर प्रसाद

➡देहरादून- IAS दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे,3 नामों के पैनल में दिलीप जावलकर के नाम पर मुहर,वर्तमान में सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं दिलीप , आयोग के निर्देश पर हटाए गए थे गृह सचिव शैलेश बगोली

Related Articles

Back to top button