नियमों की अवहेलना पर आरबीआई ने पीएनबी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. पीएनबी पर 1.8 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि उसने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर 1.8 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांविधिक जांच-पड़ताल की थी. यह जांच-पड़ताल 31 मार्च, 2019 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में की गई थी.
RBI imposes a penalty of Rs 30 lakhs on ICICI Bank Ltd for non-compliance with its directions on ‘levy of penal charges on non-maintenance of minimum balances in savings bank accounts’ pic.twitter.com/d9PrNO8SAr
— ANI (@ANI) December 15, 2021
जांच के दौरान और विभिन्न दस्तावेजों पर गौर करने के बाद आरबीआई ने पाया कि पीएनबी के गिरवी रखे शेयर के संबंध में उसके प्रावधानों का उल्लंघन किया.
वहीं आईसीआईसीआई के मामले में आरबीआई ने कहा कि उसे बैंक की 31 मार्च, 2019 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांवधिक जांच-पड़ताल की थी.
RBI imposes a penalty of Rs 30 lakhs on ICICI Bank Ltd for non-compliance with its directions on ‘levy of penal charges on non-maintenance of minimum balances in savings bank accounts’ pic.twitter.com/d9PrNO8SAr
— ANI (@ANI) December 15, 2021
जांच में आरबीआई ने पाया कि बचत खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के लिए शुल्क लगाने से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.