WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 9:30 बजे की बड़ी खबरें…. 19.03.2023

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.30 बजे हेलीपैड रामकथा पार्क पहुंचेंगे CM,11.10 से 11.20 तक हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन,11.25 बजे श्री रामजन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे,जन्मभूमि पथ,भक्तिपथ,रामपथ का स्थलीय निरीक्षण,2.20 बजे से 3.30 तक मंडलीय समीक्षा बैठक होगी,4.15 बजे से सूर्य कुंड सौंदर्यीकरण का निरीक्षण.

➡️लखनऊ- आज दोपहर 12 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,कोलकाता के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे ,सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता .

➡️प्रयागराज – उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,हत्याकांड को लेकर मुठभेड़ का मामला ,मुठभेड़ में मारे गए शूटरों की होगी मजिस्ट्रियल जांच ,मुठभेड़ में मारा गया था शूटर विजय चौधरी,अरबाज,डीएम प्रयागराज ने मजिस्ट्रियल जांच के दिये आदेश,मुठभेड़ के संबंध में कोई व्यक्ति जानकारी दे सकता है,कोई भी व्यक्ति जानकारी,अपना बयान दर्ज करा सकता है,साथ ही कोई गोपनीय साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है,एडीएम प्रशासन के कार्यालय में साक्ष्य दे सकता है ,कोई भी 31 मार्च तक बयान भी दर्ज करा सकता है,मारे गए दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे.

➡️आगरा-भाजपा नेताओं के दो पक्षों में वर्चस्व की जंग,रूई की मंडी बाजार कमेटी अध्यक्ष सुमित से विवाद,विधायक प्रतिनिधि से हुआ कमेटी अध्यक्ष का विवाद,विधायक प्रतिनिधि,गुर्गों पर सुमित को पीटने का आरोप,मारपीट में लहूलुहान हालत में सुमित पहुंचा थाने,पुलिस ने सुमित समेत दो लोगों को मेडिकल के लिए भेजा,दोनों पक्षों के लोगों का थाने पर रहा जमावड़ा, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद- बिजली की किल्लत के चलते लोगों ने किया हंगामा,कई घंटों से बिजली न होने पर सड़कों पर उतरे लोग ,वसुंधरा सेक्टर 16,कनावनी इलाके में नहीं थी बिजली, पुलिस अधिकारियों ने बिजली का फाल्ट ठीक कराया, पीने के पानी से लेकर तमाम परेशानी हो रही हैं , बारिश के चलते लगातार हो रहे हैं बिजली फाल्ट.

➡️एटा- जिलाधिकारी के निर्देशन में की गई बड़ी कार्रवाई, विद्युत कर्मियों की हड़ताल को लेकर कार्रवाई की , अपर जिलाधिकारी प्रशासन हड़ताल को लेकर की कार्रवाई, जनपद में 65 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त, 65 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

➡️देहरादून- 600 से ज्यादा स्कूलों में लग सकता है ताला , शिक्षकों,कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिये गए हैं, जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो स्कूलों में ताला लग सकते हैं.

Related Articles

Back to top button