
परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर राजा टोला सबल कुआं और पोस्ट ऑफिस के पास लगे दोनों खंभों की स्ट्रीट लाइट कई महीनों से खराब पड़ी है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं । जो खंभे पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है । परसपुर कस्बा एक आदर्श नगर पंचायत होने के बावजूद भी बिजली की आपूर्ति एवम स्ट्रीट लाइट का हाल बदहाल है । जिससे कई जगहों पर काफी दिनों से अंधेरा बना रहता है। इसके जिम्मेदार अफसर व जनप्रतिनिधि मौन बने हुए हैं ।