करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : मां मातेश्वरी दुर्गा मानस मंदिर के प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस में लीला पूतना वध माखन चोरी की कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु


गोण्डा।।
 जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील करनैलगंज के विकास खण्ड परसपुर की ग्राम पंचायत सुभागपुर मे विगत 13 मार्च से मां मातेश्वरी दुर्गा मानस मन्दिर के प्रांगण में मुख्य यजमान पूर्व प्रधान बद्रीविशाल पाण्डेय के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस में अयोध्या धाम से पधारे कथाव्यास पंo राजकिशोर तिवारी राधेभइया जी ने श्रोताओं को समझाते हुये बताया कि पृथ्वी पर जब- जब अत्याचार बढ़ता है और धर्म की हानि होती तब -तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। कश्यप अदिती के पुत्र देवताओं के राजा इन्द्र का राज्य राजा बलि से वापस इन्द्र को दिलाने के लिए भगवान बामन की दिव्य कथालीला का वर्णन किया।
वहीं कथा प्रसंग के दौरान भगवान श्रीकृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी निकालकर दिव्य स्वरूप का दर्शन कराया गया। संगीत की टोली एवं श्रोताओं ने कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए सोहर,मंगलगान सहित अनेक भजन की सुंदर प्रस्तुति करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पंचम दिवस मे भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य बाल लीला, पूतना बध, माखन चोरी, ऊखल बन्धन, यमलार्जुन उद्धार, ब्रम्हा जी का मोह भंग एवं गोवर्धन पूजा इन्द्र के गर्व मिटाने की कथा बड़े ही सरल भाव से कही। जिसमें प्रमुख श्रोता अरविंद पाण्डेय एडवोकेट, आदित्य पाण्डेय, अमित पाण्डेय, नन्द कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, दीपू शुक्ला सत्यम शुक्ला एवं आस पास के गाँव धनुही, ज्ञानपुर, डोमाकल्पी, बेलवानोहर, दुरगोडवा समेत अन्य गांव के तमाम गणमान्य लोगों व माताओ बहनो से पंडाल पूर्ण रूपेण भरा रहा।

Related Articles

Back to top button