उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को दिलाया गया शपथ

परसपुर ( गोंडा ) : जनपद गोंडा के नगर पंचायत परसपुर विकासखंड मुख्यालय पर जिले भर में निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी निकायों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जिन निकायों में बीजेपी के उम्मीदवार जीते वहां पर बीजेपी के विधायक सांसद और भाजपा के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।


गोंडा जिले के नगर पंचायत परसपुर में अध्यक्ष और सभासद को शपथ दिलाने के लिए डीएम ने अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता को नामित किया था। उन्होंने अध्यक्ष और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत परसपुर में बीजेपी उम्मीदवार वासुदेव सिंह ने दूसरी बार चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराई है। शपथ ग्रहण समारोह में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद और विधायक का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद बीजेपी विधायक अजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज बहुत ही शानदार तरीके से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता समेत पूरे विकासखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि परसपुर का विकास नए आयाम लिखेगा। जो काम अधूरे रह गए हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। इस बार नगर पंचायत परसपुर प्रदेश में प्रथम स्थान बनाएगा।

Related Articles

Back to top button