गोंडा : जनपद गोंडा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी बैठक आयोजित हुई। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 3704 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दो पाली में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में किसी तरह की कोई समस्या नही होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में छात्र/छात्राओं को बैठने, के साथ बिजली व पानी सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की समय समय पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह, तरबगंज शत्रोहन पाठक, मनकापुर आकाश सिंह व कर्नलगंज हीरालाल, एआर कोऑपरेटिव अशोक कुमार मौर्य, एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीपीओ धर्मेंद्र कुमार गौतम, प्रधानाचार्य गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी मेजर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।