परसपुर ( गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह से ही अचानक मौसम में बदलाव होने से रिमझिम बरसात होने लगी लगातार चार दिनों से झमाझम बरसात के चलते नगर और गांव में जगह जगह जलभराव हो गया तेज बरसात के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया आवागमन करने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इसी दौरान तेज आंधी पानी के चलते सड़क के किनारे लगा पेड़ बिजली के तार पर गिर गया जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर बीते दिनों रिमझिम बरसात होने के चलते नगर से समीप आरामशीन के समीप एक पेड़ गिर गया जो बिजली के तार में उलझकर टंगा हुआ है। इसी के नीचे सड़क पर अनजान राहगीर बाइक चौपहिया वाहन व साइकिल सवार धड़ल्ले से आवागमन कर रहे हैं क्षतिग्रस्त पेड़ व बिजली के तार किसी अनहोनी को दावत दे रहा है ।
Related Articles
Check Also
Close