गोंडा : संविधान दिवस पर एनएसएस ने आयोजित की गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता
परसपुर, गोंडा। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत एक विशेष गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रशासक डॉ० बी.एल. सिंह, प्राचार्या डॉ० वीना सिंह और एनएसएस की कार्यक्रमाधिकारी डॉ० सीमा तिवारी व डॉ० अजीत सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की।
गोष्ठी का मुख्य विषय बी.एन. राव के विचारों पर आधारित था। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आयुषी शुक्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया। खुशबू गौतम ने दूसरा स्थान अर्जित किया, जबकि प्रसून पाठक को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर डॉ० अरुण प्रताप सिंह, विक्रान्त शुक्ला, डॉ० दयाशंकर मिश्रा, राजीव शुक्ला और रेवतीरमण सिंह सहित एनएसएस के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने संविधान के महत्व और इसके विचारों को साझा करने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया।