उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

विन्ध्य महोत्सव के द्वितीय दिन मा0 विधायक नगर ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां की प्रतिमा
पर माल्यार्पण कर किया शुभारम्भ

विन्ध्य महोत्सव के द्वितीय दिन मा0 विधायक नगर ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां की प्रतिमा
पर माल्यार्पण कर किया शुभारम्भ

अवधी, कथक एवं लोकगीतो के माध्यम से कलाकारों ने बंाधा समा

मीरजापुर 24 मार्च 2023- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र अवसर पर विंध्याचल रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर महोत्सव के दूसरे दिन अवधी एवं कथक कला का शानदार स्वरूप देखने को मिला। विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 विधायक नगर पंडित रत्नाकर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य में शुमार कथक नृत्य का वाराणसी के नामचीन कलाकार मनीष शर्मा एवं विदूषी जायसवाल ने सुंदर ढंग से प्रस्तुति किया. मनीष शर्मा ने विदुषी जायसवाल के संग जैसे ही ष्जय जय भवानी दुर्गे रानी, घंटा घन-घन बाजे…… के स्वर पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया जैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अवध की धरती अंबेडकर नगर से पधारी सुविख्यात अवधी लोक गायिका एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने अपनी टीम के साथ भावपूर्ण नृत्य के साथ संगीत, पचरा-देवी गीत से देवी मां का आह्वान किया। जिनके मधुर स्वर पर लोग झूमने को विवश हो गए। इसी क्रम में मीरजापुर के भजन गीत गजल गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ जैसे ही ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन को सुनाया वैसे ही पंडाल में उपस्थित सभी जन भक्ति भाव पूर्ण ढंग से उनके श्वर पर झूमने लगे थे. भक्ति गीतों के क्रम में उन्होंने पुनरू बाबा भोलेनाथ एवं बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल पर विराजमान काशी की गरिमा-महिमा का वर्णन करते हुए बम-बम बोल रहा है काशी….. का सुंदर भजन प्रस्तुत किया जिस पर सभी जन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति भाव से झूमने लगे। अवधी लोक कला की पहचान बन चुकी प्रतिमा यादव ने विलुप्त हो रहे ‘कहरवा विधा’ को संजो कर जीवंत रखने की दिशा में बताया कि इस विधा को मरने नहीं दूंगी, पुनर्जीवित कर इसे एक नई पहचान दूगीं इसी के तहत उन्होंने पुनः अपने अवधी लोक कला गीतों के माध्यम से समा बांध दिया कार्यक्रम के पश्चात नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, जिलाधकारी दिव्या मित्तल द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं माता की चुनरी प्रदान कर सारगर्भित ढंग से उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button