GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गोण्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन निरोध दिवस के अवसर पर सी एच सी परसपुर में सोमवार को विशाल मानसिक स्वस्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ करनैलगंज विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि मनमोहन सिंह ,अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों के रोकथाम, बचाव और इलाज पर अपने विचार रखे | साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया |
मनोचिकित्सक डॉ नूपुर पॉल ने 52 विभिन्न प्रकार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया | इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से मानव के मानसिक वा शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा मानसिक विकारों के रोकथाम के लिए बताया कि व्यक्ति को नींद 6 से 8 घंटे लेना जरूरी है , प्रतिदिन व्यायाम, साफ सफाई, शुद्ध और ताजा भोजन, धूम्रपान का सेवन न करना समेत अन्य जरूरी आदतों को को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए, इससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है | मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश कुमार ने जनसामान्य को मानसिक बीमारियों के लक्षणों जैसे- नींद न आना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे, डिप्रेशन, सिर में दर्द, चक्कर आना, आत्महत्या के विचार आना,अपने आप से बात करना, शक करना, भूत प्रेत की छाया दिखना, डर लगना, पढ़ाई में मन न लगना आदि के विषय में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि आमजन मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सकीय उपचार व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय गोण्डा में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आने की सलाह दी | इसके अलावा उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को फॉलोअप वा परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर 6392540889 पर संपर्क करने तथा किसी भी मानसिक समस्या के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री टेली मानस हेल्प लाइन नंबर १४४१६ पर संपर्क करने की सलाह दी | शिविर में साइकेट्रिक नर्स कमला मिश्रा द्वारा मरीजों को दवा का वितरण किया गया | इस मौके पर डॉक्टर राम कृष्ण वर्मा, डॉक्टर रविन्द्र कुमार, डॉक्टर विनीत, डॉक्टर रेखा, डॉ दीपक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय सीएचसी के समस्त स्टाफ,आशा उपस्थित रहीं |

Related Articles

Back to top button