28.08.2023
जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में हुई शामिल
अदलहाट,मीरजापुर। क्षेत्र के बरेंव ग्राम में शनिवार को मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत डीएम दिव्या मित्तल ने अमृत सरोवर के मध्य बने श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन पूजन एवं हवन पूजन के बाद अमृत सरोवर के किनारे तुलसी के पौधे को लगाया। तत्पश्चात पंचायत भवन परिसर में स्थित उत्सव भवन व पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पंडाल का अवलोकन करने के बाद गोद भराई व अन्नप्राशन भी कराया। डीएम ने वृद्धावस्था पेंशन मे मन्नी,लालती,प्यारे,श्यामा देबी ,बोदर व विधवा पेंशन में लालमनी,सुन्नी,कुमारी,दिव्यांग पेंशन पवन कुमार,बबलू आवास हेतु आशा देवी,चन्दा देवी शौचालय के लिए जितेन्द्र कुमार,गिरजा,सुरेश को स्वीकृत पत्र दिया। तथा डीएम ने ग्रामीणों को गांव के गौरव व अन्य कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का शपथ दिलाया ।कहा कि मुख्यधारा से जो लोग छूट गये है,उनका जांच कराकर जोड़ा गया। ग्राम प्रधान सुक्खू राम व ग्राम सचिव शिवम चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान सुक्खू राम ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गोबिन्द श्रीवास्तव ने किया ।पूनम श्रीवास्तव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर एसडीएम नवनीत सेहारा,तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह,शिवम चौधरी,हरि शंकर पाण्डेय,गोरख नाथ सिंह,आनन्द शंकर दीक्षित ,अरुण दीक्षित तथा अन्य लोग रहे।
2
कंप्यूटर आपरेटर की फिर से नियुक्ति करवाए जाने के लिए सीएम पोर्टल पर लगाई गुहार
ड्रमण्डगंज। विकास खंड के सिकटा गांव निवासी कनक त्रिपाठी ने सिकटा महुगढ़ साधन सहकारी समिति में कंप्यूटर आपरेटर की मनमानी तरीके से नियुक्ति किए जाने का सचिव पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर फिर से कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति करवाए जाने की मांग की है।दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सचिव द्वारा बिना सूचना दिए ही अध्यक्ष के घर बैठककर मनमानी तरीके से कंप्यूटर आपरेटर के पद पर अपने व्यक्ति की नियुक्ति कर दी।जब ग्रामीणों को नियुक्ति के बारे में जानकारी हुई तो साधन सहकारी समिति पर पहुंचे तो वहां ताला बंद था।कनक त्रिपाठी ने जनहित में ग्रामीणों को सूचना देकर कंप्यूटर आपरेटर पद के लिए फिर से नियुक्ति करवाए जाने की मांग किया है।
3
शेखर न्यूज़ समाचार मिर्जापुर
आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल
आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल
मुख्यमंत्री से लेकर मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी तक निष्पक्ष जांच की उम्मीद फर्जी मामले में
मीरजापुर। करीब एक साल पहले सिलीगुड़ी असम से आए एक पीड़ित पिता मुकुंद अग्रवाल की साक्ष्य के आधार पर मदद करना पत्रकार चंदन दुबे को महंगा पड़ गया। बता दे की 27 जुलाई 2023 को पत्रकार पर मुकुंद अग्रवाल पत्नी प्रीति जयसवाल मुकेरी बाजार गुडहट्टी के द्वारा फर्जी छेड़खानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा कोतवाली कटरा में पंजीकृत कराया गया था।और धोखे से पत्रकार को 4अगस्त को सुबह मुकेरी बाजार चौकी प्रभारी एसआई बुधीराम यादव के द्वारा थाने बुलाकर रात भर थाने में बैठकर अमर्यादित व्यवहार अपशब्दों का प्रयोग किया ।
कानून का राज या गुंडाराज या अपराधराज
ज्ञातव्य हो कि यदि पत्रकार के साथ अमर्यादित दुर्व्यवहार या अपशब्दों का प्रयोग किया गया है तो सामान्य व्यक्ति का थाना या चौकियों में क्या स्थिति होती होगी यह अपरिभषित है ।
विचाराधीन यह भी है कि मानवाधिकार का जो हनन जिस उच्चतम श्रेणी में किया गया उसकी पराकाष्ठा की तुलना नहीं की जा सकती,
क्यों की ऐसे सरकारी वर्दीधारी व्यक्ति हमेशा सामान्य व्यक्तियों को भी आंख दिखाते होंगे ?
यदि पत्रकार को साथ ऐसा दुर्व्यवहार हुआ और थाने के अंदर आंख दिखाई गई और अपशब्दों का प्रयोग कर रात भर थाने में बिठा रखा।
और बिना तथ्यों की जांच किए बगैर जेल भेज दिया।
जहां बता दे की पीड़ित चंदन दुबे के द्वारा अपने ऊपर षड्यंत्र के माध्यम से हुए फर्जी मुकदमे को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदन संख्या 40019923019072 पर सीबीसीआईडी जांच की मांग मुख्यमंत्री, कानून मंत्री, डीआईजी मिर्जापुर, कमिश्नर, डीएम, एसपी से संवैधानिक प्रावधान के अंतर्गत न्याय संगत जांच का गुहार किया है। और दरोगा बुधीराम यादव को जांच से बाहर रखने की मांग की गई।
4
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 193मरीजों का किया गया उपचार
ड्रमंडगंज। विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमंडगंज,बरौंधा व मतवार में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में कुल 193 मरीजों का उपचार किया गया।नया प्राथमिक स्वास्थ्य ड्रमंडगंज में डा बालकृष्ण मिश्र ने 65मरीजों का इलाज किया बरौंधा न्यू पीएससी में डा रीना सिंह ने 63मरीजों तथा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतवार में चिकित्सक डा0 अभिषेक जायसवाल ने कुल 65 मरीजों का उपचार किया। मरीजों का ब्लड प्रेशर, खून की जांच, मलेरिया की जांच,व शुगर की जांच कर दवाएं दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ कामेश्वर तिवारी ने बताया कि विकास खंड के तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 193मरीजों का उपचार किया गया है। इस दौरान आदि मौजूद रहे।
5
चित्र 5
भजन कीर्तन के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
ड्रमण्डगंज। विकास खंड के गलरा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान पति अरूण मिश्र के नेतृत्व में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। रविवार को हवन पूजन के बाद भंडारे में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम प्रधान ममता मिश्रा ने बताया कि गांव की सुख शांति के लिए सावन माह में हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन किया गया हवन पूजन के बाद ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भास्करानंद मिश्र,नरेंद्र मिश्र, शिव दत्त मिश्र, मनकामना मिश्र आदि मौजूद रहे।
6
चित्र 6
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सीनियर्स को दी गयी विदाई
चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा एम०एस-सी० अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी० एन० डोंगरे ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात नीतू, रेशम विश्वकर्मा एवं विदिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। गणित विभाग के सह-प्रभारी डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने बैज अलंकरण करके, प्रभारी डॉ सत्येन्द्र कुमार ने अंगवस्त्रम से प्राचार्य का स्वागत किया एवम गणित विभाग के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। एम०एस-सी० प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ देकर सभी प्राध्यापक गण का स्वागत किया। तत्पश्चात नीतू, रेशम विश्वकर्मा एवं विदिता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बी०एस-सी० प्रथम वर्ष की छात्राएं आंशिक कुमारी एवं निशा, एम०एस-सी० प्रथम वर्ष की छात्रा नीतू एवं द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने एकल नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने चन्द्रयान 3 के उदाहरण से गणित की विशेषता को बताया एवं अपने जोशीले गीत के साथ सबको गाने पर मजबूर कर दिया। पूजा, प्रियंका, सविस्ता, राकेश , सूर्यकांत, रंजीत, कीर्तिमान एवं कई अन्य ने अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव बताए । मधु सिंह एवं रेशम विश्वकर्मा ने गूंगा सारथी खेल का आयोजन कराया जिसका सभी ने खूब मनोरंजन किया। यश राज गुप्ता ने स्टैंड अप कॉमेडी के द्वारा सभी को लोटपोट कर दिया। गणित एवं प्रश्न चिन्ह खेल प्रतियोगिता द्वारा मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चयन किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ० दीप नारायण, डॉ० दीपक कुमार सिंह एवं डॉ० शिव कुमार ने किया। मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के रूप में क्रमशः सूर्यकांत एवं पूजा पाल चुने गए। प्राचार्य, सभी शिक्षक गण एवं सीनियर्स ने मिलकर केक काटा। इस अवसर पर डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने सभी को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दिए और हमेशा साथ जुड़े रहने के लिए कहा। डॉ सत्येन्द्र कुमार ने मेहनत और ईमानदारी को सफलता का सूत्र बताया और हमेशा जीवन में कुछ ना कुछ सीखते रहने के लिए कहा। डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ दीप नारायण एवं डॉ शिव कुमार के हाथों से जूनियर्स द्वारा छोटा मगर प्यार से भरा उपहार पाकर सभी सीनियर्स का चेहरा खिल उठा। कार्यक्रम का संचालन यशराज गुप्ता एवं निधि तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ रामनिहोर, डॉ माधवी शुक्ला, डॉ कुसुमलता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ रजनीश, डॉ अरुणेश, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ वकार रज़ा, डॉ अदिति सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला,धर्मेंद्र कुमार सिंह धर्म चंद्र यादव, संतोष कुमार एवं कुर्बान अली सहित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
7
चित्र 7
मानवता का मिशाल पेश किया लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव
दुर्घटनाग्रस्त हुई घायल वृद्ध महिला को अपने वाहन में बैठकर इलाज कराकर पहुंचाया घर
परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
मीरजापुर। रविवार को शाम करीब 5 बजे विंध्याचल के अटल चौराहा के पास एक वृद्ध महिला अपने घर की ओर जा रही थी कि इसी दौरान लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव की वाहन वृद्ध महिला के पास से होकर गुजर रही थी कि अचानक वृद्ध महिला कृष्णावती बिंद पत्नी बासु नाथ बिंद उम्र लगभग 60 वर्ष ग्राम गोसाईं पुरवा थाना विंध्याचल निवासिनी को क्षेत्राधिकारी के वाहन के साइड के शीशे से धक्का लगता है और वह वहीं गिर जाती है।यह दृश्य लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव को दिखाई पड़ा तो वह अपने वाहन को पीछे मोड़कर वापस आती हैं और वृद्ध महिला को उठाकर कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाती है और इलाज कराकर वृद्ध महिला को उसके घर तक पहुंचाया और दवा के लिए भी आर्थिक मदद किया। यही नहीं परिजनों को आश्वासन दिया कि और जो भी समस्याएं आएंगी माता जी को हर संभव मदद करूंगी। वृद्ध महिला कृष्णावती बिंद ने लालगंज क्षेत्राधिकारी की सेवा देखकर खूब गदगद होकर भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि मैने सुना था कि पुलिस वाले तो क्रूर और निर्दयी होते हैं लेकिन मैडम जी की सेवा देखकर उनकी सारी सोच और विचारों में परिवर्तन हो गया और कहा कि मैम साहब बहुत ही अच्छी है और मुझे लगता है कि सभी पुलिसवाले को इसी तरह से होना चाहिए।
वहीं मंजरी राव ने कहा कि जिस तरह से आज चालक की थोड़ी सी गलती से वृद्ध माता जी को चोट आई उसके लिए हमने माता जी को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और फिर माता जी को उनके घर तक पहुंचाया और उनकी हालचाल जानकर अच्छा होने पर वापस लौटी हूं।
वहीं ग्रामीण के लिए भी एक रोचक दृश्य देखने को मिला कि कोई पुलिस वाली ने इस तरह से एक घायल महिला की सेवा करने के लिए लगी यह तो बड़ी बात है और पुलिस वालों के लिए ही नहीं अपितु पूरे मानवता के लिए एक मिशाल है।
इस दौरान विंध्याचल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय जी भी सहयोग में लगे रहें।
8
चित्र 8
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता,
काउंसिलिंग के माध्यम से 04 बिछडेे दम्पत्तियों को मिलाया गया
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है । आज दिनांकः27.08.2023 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 04 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे।
परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला उप-निरीक्षक शशि तिवारी, महिला आरक्षी पिंकी जायसवाल तथा सदस्य डा.कृष्णा सिंह, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।
9
मा0न्यायालय से वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी मा0न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण थाना चील्ह पुलिस द्वारा की गयी फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा मा0न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारण्ट तथा कुर्की की उद्घोषणा आदि की कार्यवाही शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।
थाना जीआरपी मीरजापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/1994 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-112/1997 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-104/2011 धारा 379,411 भादवि व मु0अ0सं0-12/2013 धारा 392,411 भादवि में मा0न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना जीआरपी मीरजापुर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.राजकुमार उर्फ परमात्मा पुत्र पंचम निवासी पुराना बाड़ा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, 2.शिवप्रसाद कलवार पुत्र मोतीलाल निवासी मझगवां थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, 3.तौहीद उर्फ चिमड़ा पुत्र असलम निवासी भिटोरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व 4.तौहीद पुत्र असलम अली निवासी भटेवरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0)कोर्ट नं0-02, मीरजापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में उप-निरीक्षक हीरालाल यादव व उप-निरीक्षक रामकृपाल यादव थाना चील्ह मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।
10
मा0न्यायालय से वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत थाना लालगंज पुलिस द्वारा की गई—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जाती है इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है ।
थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-159/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि की विवेचना प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा की जा रही है । मा0न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.विवेक तिवारी पुत्र जयशंकर तिवारी, 2.टोनी तिवारी पुत्र महेश तिवारी निवासीगण ग्राम आही थाना कछवां जनपद मीरजापुर के विरूद्ध मा0न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0)कोर्ट नं0-04, मीरजापुर के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण मा0न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।
11
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय महिला बीट पुलिसकर्मी “शक्ति दीदी” द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव/कस्बों में जन चौपाल आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ-साथ उनके अधिकारों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में किया जा रहा जागरूक —
शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा एवं जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के विभिन्न फेज के सफल अभियानों के उत्साहवर्धक परिणामों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह 10 दिवसीय विशेष महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से संचालित किये जाने वाले अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है जो दिनांकः21.08.2023 से 30.08.2023 तक चलाया जायेगा ।
आज दिनांकः 27.08.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा गांव, कस्बा, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ “शक्ति दीदी” के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में महिला पुलिस बीट अधिकारी/कर्मचारी “शक्ति दीदी” द्वारा नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांव/कस्बा में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सुना जा रहा है । प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है । महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।
12
थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.08.2023 को उप-निरीक्षक सुशील त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी विजय कुमार पुत्र रामजी निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
13
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः27.08.2023 को उप-निरीक्षक राकेश कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.नरेश पुत्र श्यामलाल, 2.मिन्टू पुत्र श्रीराम, 3.सुरेश पुत्र श्यामलाल निवासीगण छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
14
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-04
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-05
थाना कछवां-04
थाना पड़री-04
थाना जमालपुर-06
14
वन सेंचुरी क्षेत्र की भूमि की जोताई कर रहे चार को वनविभाग की टीम ने पकड़ा
चार नामजद व आठ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ड्रमण्डगंज
हलिया वन सेंचुरी क्षेत्र के परसिया कंपार्टमेंट नंबर 5 में हल बैल से जोताई कर रहे चार लोगों को वनविभाग की टीम ने रविवार दोपहर मौके से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया वहीं आठ लोग वनविभाग की टीम को देखते ही मौके से भाग निकले। वनविभाग की टीम ने चार नामजद व आठ अज्ञात के विरुद्ध भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हलिया वन सेंचुरी क्षेत्र के परसिया वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 5 में रविवार को वनभूमि की हल बैल से 12 लोग जोताई कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी हलिया रामनारायण जैसल वनदरोगा अजय प्रकाश चंद्र शेखर प्रजापति व वनविभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां चार लोगों को वनभूमि की जोताई करते हुए गिरफ्तार कर लिया वहीं आठ लोग वनविभाग की टीम को देखते ही भाग निकले। वनविभाग की टीम ने जोताई कर रहे राजेंद्र, शिवशंकर निवासी बरूआ तथा लालगंज थाना क्षेत्र के सहजी गांव निवासी लक्षनधारी व राजधारी को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने चार नामजद व आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए चार लोगों को जेल भेज दिया।इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायन जैसल ने बताया कि वन सेंचुरी क्षेत्र के परसिया कंपार्टमेंट नंबर 5 में करीब चार हेक्टेयर वनभूमि की जोताई करने वाले चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है वन विभाग की टीम को देखते ही जोताई कर रहे आठ लोग भाग निकले। सभी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों को जेल भेज दिया गया है वहीं मौके से भागने वाले आठ लोगों की तलाश की जा रही है।
15
राष्ट्रवादी मंच के तत्वाधान में बिन्नानी धर्मशाला धुंधी कटरा में प्रमुख कार्यकर्ता के साथ संवाद का कार्यक्रम किया गया। संवाद के माध्यम से आगामी सदस्यता अभियान के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया गया!सुझाव उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के लोग समाज की आवाज समाज की पीड़ा को भूल कर सत्ता की मलाई चाटने के लिए अपने प्रतिनिधियों की चाटुकारीता करने में व्यस्त एवं मस्त है ।और विपक्षी सत्ता पक्ष के भय से समाज की आवाज उठाने से भयभीत है ।आज समाज, सत्ता -पक्ष की इस कृत्यों से दुःखी होकर आशा की दृष्टि से राष्ट्रवादी मंच की ओर देख रहा है। समाज की अपेक्षाओं पर हम खड़े उतारे इसके लिए हम सभी को राष्ट्रवादी मंच का व्याप गांव-गांव ,गली -गली और मोहल्ले – मोहल्ले में करना पड़ेगा।
सदस्यता का लक्ष्य जनपद का एक लाख होना चाहिए इसके लिए टीम और टोली बनाकर हम सभी को लगना होगा।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने सुझाव के साथ-साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने के हेतु सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्प लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि पुरवार ने कहा कि जल्द ही सभी वार्डों में सदस्यता अभियान शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पद्मधर दुबे ,आनंद अग्रवाल, रवि शंकर साहू, पंकज दुबे ,मनोज श्रीवास्तव, संतोषी निषाद ,पूनम केसरी, राम शंकर सोनी ,टीटू मिश्रा, जितेंद्र चंद यादव ,अनुराग श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, संतोष सिंह( संतू ),मनोज दमकल ,राकेश यादव ,अनूप, अनिल कुमार गुप्ता ,अखिलेश अग्रहरी, धवल पांडे ,लकी यादव, मनीष श्रीवास्तव ,एडवोकेट विनोद पांडे आदि शामिल रहे।
16
जिला ओलम्पिक संघ का पुनर्गठन -एस. पी.त्रिपाठी बने पुनः महासचिव,चेयरमैन,डॉ. जगदीश सिंह पटेल,अध्यक्ष, ई.अमरेश तिवारी व कोषाध्यक्ष, रामू सोनकर ।
उ०प्र०ओलम्पिक संघ,लखनऊ से नामित ऑब्जर्वर,शैम तबरेज शैम्पू ने की घोषणा, जिला ओलम्पिक संघ की साधारण सभा की विशेष बैठक रविवार ,को जी .डी .बिनानी पी. जी .कॉलेज ,मीरजापुर के सभागार जनपद के मान्यता प्रप्त खेल संघों के प्रतिनिधियों की मौजदगी में ऑब्जर्वर शैम तबरेज शैम्पू की उपस्थिति तथा डॉ. जगदीश पटेल,चेयरमैन जिला कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षता व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सुश्री भानु प्रसाद,उप क्रीड़ा अधिकारी,अमित कुमार तथा जनपद के कई खेलो के खिलाड़ियों की उपस्थिति में यह बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे जिला ओलम्पिक संघ का पुनर्गठन सर्व सम्मति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण व प्रसन्नता पूर्वक होने के बाद अगले माह जनपद में मण्डल स्तर का सभी खेलो का ओलम्पिक खेल कराने ,खेल विभाग से तालमेल कर अनेक खेल सम्बन्धी योजनाओं को तेजी से लागू कराने और खिलाड़ियों के जनकल्याण का भी संकल्प लेने के साथ बैठक समाप्त हुई।
जिला एथलेटिक्स ओलम्पिक संघ के नवनिर्वाचित सचिव,राकेश त्रिपाठी(खेल अध्यापक) को अंगवस्त्रम से मुख्य अथिति ने सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मा० मंत्री उ०प्र०शासन,प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल जी रहे।
उक्त अवसर पर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री,आशीष पटेल जी ने ओलम्पिक संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंशा की तथा एस. पी.त्रिपाठी के कार्यो की भी प्रशंशा किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह ,ग्रीन गुरु जी ने किया।
नव गठित कार्यकारणी इस प्रकार है –
1- चेयरमैन- डॉ .जगदीश सिंह पटेल,अध्यक्ष, जिला कोआपरेटिव बैंक।
2- अध्यक्ष- ई०अमरेश तिवारी, पूर्व कप्तान, बी .एच .यू., वॉली बॉल टीम।
3- उपाध्यक्ष- डॉ .शुशील त्रिपाठी,प्रोफेसर,जी .डी. बिनानी, पी. जी.,कॉलेज, मीरजापुर।
4- उपाध्यक्ष-आरिफ नजमी, सचिव,फुटबाल संघ।
5- महा सचिव- एस.पी. त्रिपाठी,राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता।
6-संयुक्त सचिव- हुबलाल,सचिव कबड्डी संघ।
7-संयुक्त सचिव-राकेश त्रिपाठी,सचिव,एथलेटिक्स।
8-कोषाध्यक्ष- रामू सोनकर,सचिव,ताइक्वांडो संघ।
9-सदस्य गण-
1-अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर।
2-नीरज कुमार-एथलेटिक्स संघ।
3-मनोज कुमार-वॉली बॉल संघ।
4-अनवार – हॉकी संघ,कुश्ती संघ।
5-मो० तुफैल – फुटबाल संघ।
6-शम्भू सोनकर- ताइक्वांडो।
7-कानूनी सलाहकार- वरिष्ठ अधिवक्ता,कृपा शंकर मिश्रा।
8-अवधेश पटेल- ब्लॉक ब्यायाम शिक्षक,जमालपुर।
17
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के आदेश के क्रम में दिनांक 28 अगस्त 2023 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर पूर्वाहन 11:30 बजे आयोजित की गई है। बैठक में जन पंचायत की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षगण लेकर अवश्य आयंेगे। बैठक में बूथ कमेटी व नये मतदाताओं को जोड़ने और जिले की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद चौधरी जी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व सांसद, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला सहकारी बैक अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुुख, जिला पंचायत सदस्य, समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष, सभासदो तथा पार्टी के प्रकोष्ठो के राष्ट्रीय/प्रदेश पदाधिकारी तथा 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि बैठक में समय से भाग लेने की कृपा करें।
18
विंध्याचल। श्री विंध्य शक्ति संघ के तत्वावधान में शनिवार की रात विंध्य धाम परिसर में अखिल भारतीय कजली महोत्सव का आयोजन किया गया। संघ के 51 वें वार्षिकोत्सव के तहत आयोजित कजली महोत्सव में ख्यातिलब्ध कला-साधकों ने अपनी प्रस्तुतियों को माता के चरणों में समर्पित किया। वाराणसी, इलाहाबाद, औरंगाबाद, मिर्जापुर के कलाकारों सहित देश के कई अन्य हिस्सों से आए कलाकारों ने अपने कजली गायन, वादन, एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों से भक्तों को खूब प्रसन्न किया।
महोत्सव का शुभारंभ संस्था सचिव श्री उपाध्याय ने मां विंध्यवासिनी देवी के विधिवत पूजन-अर्चन व दीप जलाने के साथ किया। सावन के एकादशी तिथि शनिवार की रात कलाकारों के मधुर कजली गीतों के माध्यम से श्रोता सावन का आनंद लेते रहे। पदम् श्री अजिता श्रीवास्तव ने मिर्जापुर में विंध्याचली मइया का दरबार बा..एवं पिया मेंहदी मंगाई द मोतीझील से..प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इलाहाबाद की रंजना त्रिपाठी ने- बरसन लागे बदरिया.. से एवं गायिका प्रतिमा मिश्रा ने- सावन में घेरि आई बदरिया..सुनाकर वातावरण को सावनमय बना दिया। गायिका रानी चंदा ने- बहे झूरि झूरि पूरबी बरयरिया..एवं गायिका रानी सिंह ने- सावन में पिया कजरी सुनाई द…पेश कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इलाहाबाद की बीना सिंह के नृत्य ग्रुप के कलाकारों ने राधा की झांकी व फूलों संग राधा-कृष्ण की होली सहित कई अन्य झांकियों से मन मोह लिया। इसी क्रम में औरंगाबाद से आई दानिस ग्रुप ने राधा-कृष्ण की मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कलाकारों के साथ पैड पर अलादीन,ढोलक पर मन्टू,किपौड सोनू पाठक ने कुशल संगत किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी विशिष्ट अतिथि धाम सुरक्षा प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय व संस्था द्वारा सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता खत्री ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम गुप्ता ने किया इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल सचिव श्री उपाध्याय, अनमोल दूवे,श्रीकेश श्रीवास्तव,नीरज कुमार पांडेय आदि सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
19
विंध्याचल । थाना क्षेत्र के सगरा में स्थित सिंघाड़ा के खेत में एक अधेड़ अचेता अवस्था में मिला आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंच कर पहचान कर परिजनों को सूचना दी। अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल भर्ती किया गया हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया इलाज के दौरान हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के जयपुरिया के पास निवासी कृष्ण दत्त त्रिपाठी उम्र 38 वर्ष पुत्र राधा स्वर्गीय राधा रमण त्रिपाठी किसी काम से रविवार के दोपहर में सागर स्थित सिंघाड़ा के खेत में गए हुए थे। अचानक जमीन पर अचेतावस्था में गिर पड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना मिली थी। मृतक के परिवार में कोहरा मचा हुआ। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय सगरा स्थित सिंघाड़ा के खेत में अचेतावस्था में गिर पड़े हुए थे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही किए गए हैं।
20
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी माता के दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए नई दिल्ली भोटली से मिथिलेश कुमार पांडेय रविवार की सुबह विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर उतरकर दर्शन पूजन करने के पूर्व गंगा नदी अखाड़ा घाट पर
स्नान करने पहुंचे परिवार के सभी सदस्य गंगा स्नान करने लगे। श्रेया 7 वर्ष गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने लगीं। घाट पर मौजूद नाविकों ने गंगा नदी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर किए गए।
21
विंध्याचल। कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे के समीप डियुटी पर जाते समय मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में होमगार्ड सुमीत यादव 35 निवासी घमहापुर हुए गंभीर रूप से घायल। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव निवासी सुमित यादव उम्र 35 वर्ष विंध्याचल कोतवाली में होमगार्ड के रूप में तैनात है। रविवार की सुबह ड्यूटी पर जाते समय मोटरसाइकिल आमने-सामने में हुई टक्कर मोटरसाइकिल सवार मौके पर हुआ फरार। घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया हाल गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया।
22
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के आयोजन में बाल वैज्ञानिको एवम उनके गाइड टीचर के साथ आयोजित किया गया ऑन लाइन संवाद
मीरजापुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्र व्यापी गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला आयोजन समिति मिर्ज़ापुर द्वारा बाल वैज्ञानिको एवम उनके गाइड टीचर के लिए संवाद कार्यक्रम का ऑन लाइन आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि बाल वैज्ञानिक बच्चे मुख्य विषय स्वास्थ्य एवम कल्याण के लिए अपने परितंत्र को समझना से सम्बंधित उप विषयो पर स्थानीय स्तर की समस्या पर बनाये गए प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं का निराकरण विशेषग्यो द्वारा किया जा सके ।जिससे बाल वैज्ञानिको के अच्छे गुणवत्ता के लघुशोध पत्र राष्ट्रीय पर प्रस्तुत किये जा सके।। इस संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर यस के गोयल वैज्ञानिक वी एच् यू,पूरा बाल वैज्ञानिक देवांश अग्रहरि,पूरा बाल वैज्ञानिक डॉक्टर शिवम ,जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय , पूरा बाल वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद,पूरा बाल वैज्ञनिक ओनम सिंह ,गाइड टीचर निधि सिंह ने बाल वैज्ञानिको द्वारा बनाये जा रहे प्रोजेक्ट में आने वाली समस्या जैसे परियोजना शीर्षक,सारांश, डेटा कलेक्शन,प्रयोग,डेटा एनालिसिस आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।इसमे जनपद के विद्यालयों के 123 बच्चे एवम उनके गाइड टीचरो ने प्रतिभागता की।बाल वैज्ञानिको ने अपने प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं से सम्बंधित परेशानियों को बताया जिनका निराकरण विशेषग्यो ने सरल ढंग से करने के ट्रिप्स दिए।। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस ऑन लाइन संवाद के माध्यम से बच्चो के शोध पत्र बनाने में आने वाली प्रत्येक समस्या का निराकरण होने से जनपद स्तर के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो 27 अक्टूबर को सेंट मैरिज स्कूल मिर्ज़ापुर में आयोजित होगी अच्छे लघुशोध पत्र प्रस्तुत होंगे,जिनसे अच्छे प्रोजेक्ट राज्य एवम रास्ट्रीय स्तर के लिए चुने जा सकेंगे।इस संवाद कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के जुगाड़ू वैज्ञानिक आर्यन प्रसाद ने किया।
23
विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित हुआ SDP डोनेशन शिविर ।
चन्द्रयान - 3 के चांद पर सफल लैंडिंग के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी में कैन्सर मरीजों के लिए आयोजित किया SDP दान शिविर जिसमे कुल 17 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया और सफल 12 लोगो ने SDP दान किया।
कैम्प की शुरुवात करने से पहले नेत्रदान अवेर्नेश कार्यक्रम वाराणसी आई बैंक सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया ।
SDP दान करने वाले सबसे पहले विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने 62 वां डोनेशन करके कैम्प का उद्धघाटन किया। उसके बाद अमन सेठ , दीपक गुप्ता ,आशुतोष , निशान्त गुप्ता ,रोहित जैन , आदित्य बरनवाल ,शिवम कसेरा ,दीपक सिंह , कृष्णानन्द हैहयवंशी बनारसी भौकाल से आशीष चौबे , काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब वाराणसी से महासचिव राजेश गुप्ता SDP दान किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि आज का शिविर काफी उत्साहित रहा एक हाथ मे तिरंगा और दूसरे हाथ से SDP दान करके जय भारत – जय विंज्ञान को समर्पित किया।
मौके पर उपस्थित – KRK अध्यक्ष नीरज पारिख, सचिव नमित पारीख , VFT सचिव अभिषेक साहू , हर्षित हैहयवंशी , अभय कसेरा , अतुल बनारसी , हर्ष आदि लोग उपस्थित रहे।
24
जनपद के धौरपुर अघौली स्थित केदारनगर कालोनी में रह रहे लोगों ने सड़क,बिजली व नाली की समस्याओं को लेकर रविवार को सांसद अनुप्रिया पटेल को पत्रक देकर अवगत कराया। जहां मंत्री आशीष पटेल ने ज्ञापन लेकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश