उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

प्लेटफार्म पर बढ़ती चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गय

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नरायन सिंह पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस. के. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनन्त देव तिवारी, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पूर्व में घटित चोरी की घटनाओं का अनावरण करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु बनाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर अनिल कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे उ०नि० सत्येन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी बाँकी जीआरपी चोपन उ0नि0 राजेश कुमार सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार मय हमराह देवका प्रवेश कुमार व का० अजीत कुमार यादव के द्वारा दिनांक 27.08.2023 को समय 06.45 बजे रेलवे स्टेशन निर्जापुर के प्लेटफार्म नं0-213 के पूर्वी छोर प्लेटफार्म नं0-03 के समीप पानी टंकी के पास के पास चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से (1) मु0अ0सं0 108/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल वन प्लस कम्पनी का बिना सीम का मय बैटरी जिसका IMEI NO (1) 861484063651677(11) 861484063651669 (2) मु0सं0 112/2023 धारा 379 भादवि में 1100/-रुपया नगद बरामद हुए जिसको लेकर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त नितिश कुमार पटेल पुत्र बलवन्त पटेल निवासी ग्राम खेतकटवा थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष बताया जा रहा है|

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button