उत्तरप्रदेश
Trending

मिर्जापुर उपज टीम द्वारा रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को दिया अपनी श्रद्धांजलि

मिर्जापुर। आज 14 फरवरी जहां लोग वेलेंटाइन डे मानने में व्यस्त हैं वहीं मिर्जापुर उपज टीम द्वारा रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते नजर आए आगे बताते चलें

कि दूरदर्पण न्यूज मिर्जापुर के ब्यूरो चीफ गुड्डू खां द्वारा अपना 20 वां रक्तदान, सिग्मा न्यूज के जिला संवाददाता टीपू सुल्तान एवं तारीक अनवर ने अपना पहला रक्तदान कर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए 40 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सराहनीय कार्य किया गया।
प्रेस से बात करते हुए पत्रकार गुड्डू खां ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. 20 फरवरी को एन आई ए द्वारा जांच शुरु किया गया था जिसमें पाकिस्तान व आतंकी मसूद अजहर का नाम सामने आया था।

आज उन्हीं भारत मां के वीर सपूतों के शहादत के दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है। उन्होने बताया कि मेरे द्वारा 2016 से रक्तदान किया जा रहा है और आज मेरा 20 वां रक्तदान भी सकुशल हुआ है। मुझे अपने 20 वें रक्तदान से ज्यादा मुझे अपनी टीम सहित देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला जिससे मुझे बेहद खुशी है। आप सभी के चैनल और पेपर के माध्यम से लोगों से मेरी अपील रहेगी कि आप लोग भी रक्तदान में हिस्सा लेकर लोगों की जान बचाने में सहयोग करें रक्तदान से अच्छा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है।


रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक कृष्णा नन्द, निशांत, ब्लड बैंक के पीआरओ राम कुमार गुप्ता, पत्रकार बसन्त गुप्ता एवं अन्य कई साथी मौजुद रहें।

Related Articles

Back to top button