शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख खबरें… 23.01.2023
➡लखनऊ- बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक,मुख्यमंत्री योगी ने बैठक का उद्घाटन किया,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी संबोधन,यूपी में रामराज का सपना पूरा हो रही-चौधरी,यूपी ने समय-समय पर बलिदान दिए-चौधरी,केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मीटिंग-भूपेंद्र चौधरी,बीजेपी कर्तव्य पथ पर चल रही- भूपेंद्र चौधरी,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास-चौधरी,बीजेपी हार से कभी परेशान नहीं होती- चौधरी,भारत दुनिया को नई दिशा दे रहा-भूपेंद्र चौधरी,उपचुनाव में विपक्ष का आधार छिना- चौधरी,अपने लक्ष्य को हमसब मिलकर पूरा करेंगे-चौधरी,’विपक्ष के कारण अब तक निकाय चुनाव नहीं हुए’,अपने लक्ष्य को हमसब मिलकर पूरा करेंगे-चौधरी,’विपक्ष के कारण अब तक निकाय चुनाव नहीं हुए’,हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं- चौधरी,जनता परिवारवाद को नकार चुकी है- चौधरी,विपक्ष ने निकाय चुनाव में खलल डाला- चौधरी,हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं- चौधरी,जनता परिवारवाद को नकार चुकी है- चौधरी,यूपी में अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति-चौधरी,जनता ने जातिवाद को नकारा- भूपेंद्र सिंह चौधरी,यूपी में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा- भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश गुंडागर्दी वाली छवि से बाहर निकाला-चौधरी,सरकार किसानहित में काम कर रही- चौधरी,किसानों का गन्ना बकाया भुगतान हो रहा-चौधरी,’भाजपा कार्यकर्ता बिना रुके,बिना थके आगे बढ़ते हैं’,’लक्ष्य की ओऱ हमारे कदम निरंतर आगे बढ़ रहे’,उपचुनाव में विपक्ष का आधार छिन गया- चौधरी
➡लखनऊ- बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ,मुख्यमंत्री योगी ने बैठक का उद्घाटन किया,कार्यसमिति की बैठक में सीएम का संबोधन,यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी- CM,दो तिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनी-CM,उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल की-CM,’विजेता के रूप में कार्य करना बीजेपी जानती है’,गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज की- सीएम,’हर घर तिरंगा के जरिए लोगों ने उत्साह दिखाया’,पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास- सीएम,गुजरात में BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की- सीएम,’भारत दुनिया की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था बनी’,कोरोना में भारत ने दुनियाभर की मदद की- सीएम,मोदी है तो मुमकिन है आज वैश्विक नारा बना-CM,दुनिया में भारत का डंका बज रहा है- सीएम योगी,8 साल से देश में विकास यात्रा जारी- सीएम योगी,बीजेपी के लिए देशहित पहले- सीएम योगी,बीजेपी के लिए दल का हित बाद में- सीएम,काशी की तरफ दुनिया आकर्षित- सीएम योगी,हम परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं- सीएम योगी,हमें विरासत का सम्मान करना चाहिए- सीएम ,संकट के समय राशन का डबल डोज दिया-CM,हर एक तबके को बिना भेदभाव लाभ दिया-CM,45 लाख से ज्यादा आवास दिए गए-सीएम योगी,गरीब को रसोई गैस,विद्युत कनेक्शन दिए-CM,5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी दी-सीएम योगी,प्रदेश ने सुरक्षा-शासन का मॉडल पेश किया-CM,’किसान को जाति और मजहब में नहीं बाट सकते’
बड़े-बड़े निवेशक आज निवेश करना चाहता हैं-CM,’इंपोर्ट करने वाला उत्तर प्रदेश आज एक्सपोर्ट कर रहा’,आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा- CM,’अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होना चाहिए’,’महामारी के बाद भी प्रदेश में 120 चीनी मिल चल रहीं’,किसानों को तमाम योजनाएं और लाभ मिल रहा-CM,2017 से पहले 24 जनपद बाढ़ से प्रभावित थे – सीएम,’आज महज 3-4 ही रह गए,जल्द ये भी बाढ़ मुक्त होंगे’,’मौनी अमावस्या में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए’,यूपी के नौजवानों को रोजगार मिलेगा- मुख्यमंत्री योगी,इन्वेस्टर समिट से निवेश आएगा- मुख्यमंत्री योगी,निकाय चुनाव को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं-CM,’आयोग की रिपोर्ट आते ही इलेक्शन की घोषणा होगी’,निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराते दिखेगा-CM
➡लखनऊ- ‘छोटे लोहिया’ जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की,जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए,अखिलेश यादव ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,जनेश्वर मिश्र पार्क में तमाम सपा कार्यकर्ता रहे मौजूद,जनेश्वर मिश्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि- अखिलेश महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है- अखिलेश यादव,आरक्षण को खत्म करने की कोशिश- अखिलेश,बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती-अखिलेश,’बीजेपी ने सरकार की पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया’,’बिगड़ी व्यवस्था को समाजवादी विचारधारा ही सुधार सकती है’,हमारे अधिकारों को छीना जा रहा- अखिलेश यादव,गरीब आज न्याय की उम्मीद नहीं कर सकती-अखिलेश,संवैधानिक अधिकारों को छीना जा रहा- अखिलेश
➡लखऩऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,आज प्रदेश स्तर की कार्यसमिति की बैठक है-चौधरी,’राष्ट्रीय स्तरीय हुई बैठक के फैसलों पर चर्चा होगी’,निकाय-लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा-चौधरी,आज की बैठक में जिम्मेदारी भी तय होगी- चौधरी,’बीजेपी हमेशा काम करने और चुनावी मूड में रहती’,अखिलेश यादव फिर हार का स्वाद चखेंगे- चौधरी,’बीजेपी लोकसभा की सभी 80 सीट जीतकर आएगी’,’हम निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं.’
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस को लेकर की गई रिहर्सल परेड ,चारबाग से हजरतगंज चौराहे तक की गई रिहर्सल परेड ,विधानसभा मार्ग से हजरतगंज होते हुए निकली परेड,केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई रिहर्सल परेड,सेना,बीएसएफ,पुलिस,सीआरपीएफ जवानों ने किया परेड,रिहर्सल परेड में महिला पुलिसकर्मी भी रहीं शामिल,स्कूल के छात्रों ने भी परेड रिहर्सल की.
➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का औचक निरीक्षण,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मुख्य सचिव का निरीक्षण,तेलीबाग के वृंदावन स्थित टेंट सिटी का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश.
➡उन्नाव- अलसुपर स्लाटर हाउस में IT का छापा,24 घंटे से इनकम टैक्स की छापेमारी -सूत्र,12 से 14 अधिकारी लगातार कर रहे हैं जांच- सूत्र,सीआरपीएफ की निगरानी में स्लाटर हाउस में जांच,आईटी टीम की जांच का लगातार दायरा बढ़ रहा – सूत्र,उत्पादन, भुगतान, वेतन, बिल के रजिस्टरों की भी जांच- सूत्र,निर्यात से संबंधित दस्तावेजों की भी हो रही जांच- सूत्र,मैनेजर और HR डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ – सूत्र,लैपटॉप, कंप्यूटर आईटी की टीम ने कब्जे में लिए- सूत्र,आईटी की छापेमारी से स्लॉटर हाउस संचालकों में हड़कंप,दही थाना क्षेत्र के में संचालित है अल सुपर स्लाटर हाउस
➡मथुरा- सुरीर पुलिस-एसटीएफ टीम की बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ मे 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल,बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को पकड़ा,इनामी बदमाश समेत उसके 4 साथियों को भी किया अरेस्ट,इनामी बदमाश बग्गा उर्फ मुन्ना मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,पुलिस ने बदमाशों से 3 तमंचा और कारतूस बरामद किए
➡बांदा- पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला,मामले में तीन सचिवों से वसूली के आदेश,13 लाख 20 हजार रुपए के वसूली के आदेश,सचिवों द्वारा पात्रों को दिए गए थे आवास,जिलाधिकारी ने मामले में वसूली के आदेश दिये,डीपीआरओ ने वेतन से कटौती के जारी किए आदेश,तीनों सचिवों के वेतन से हर महीने 5 हजार कटेंगे,पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला.
➡ललितपुर- मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में खेल,58.52 लाख रुपए की रॉयल्टी चोरी की गई,कार्यदाई संस्था पर 5 लाख रुपए जा जुर्माना,DM के आदेश पर खनिज अधिकारी ने लगाय जुर्माना,बिना रॉयल्टी जमा किये मौरंग का किया गया था उपयोग,बिना रॉयल्टी के 13 हजार घन मीटर मौरंग का उपयोग,जिला मुख्यालय के अमरपुर में बन रहा है मेडिकल कॉलेज.
➡सीतापुर- सामूहिक विवाह के बाद प्रेमी- प्रेमिका ने की खुदकुशी,मायके में रहकर प्रेमी के साथ मिलकर लगाई फांसी,11 दिसंबर को प्रेमिका की हो चुकी थी दूसरे से शादी,गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटककर की आत्महत्या,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लहरपुर कोतवाली इलाके के दारानगर गांव का मामला.
➡मेरठ – अवैध कॉलोनी में विद्युतीकरण का मामला,PVVNL का अधिशासी अभियंता निलंबित,भ्रष्ट XEN दीपांशु सहाय सस्पेंड किया गया,SDO राकेश कुमार, JE अभिषेक भी सस्पेंड,नियमविरुद्ध विद्युतीकरण, PVVNL को नुकसान,भ्रष्ट अफसरों ने लाखों का नुकसान पहुंचाया,कृष्णा कुंज प्रथम, द्वितीय है अवैध कॉलोनियां.
➡बस्ती – कटरा से छपिया मार्ग तक ग्रामीणों ने किया रोड जाम,पुलिस की धमकी से बीमार युवक की मौत हुई-ग्रामीण,रोड जाम कर पुलिस के विरोध में लगा रहे हैं नारे ,पिता के इलाज के बेटा डॉक्टर बुलाने गया-ग्रामीण,‘डॉक्टर को बुलाने गए बेटे का सिपाही ने किया पीछा’,परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद बाजार की घटना.
➡शामली- शामली में युवक की गोली मारकर हत्या,अज्ञात बदमाश ने युवक के सिर में मारी गोली,युवक का शव खेड़ी करमू गांव के पास मिला,हत्या की घटना से इलाके में मचा हड़कंप,एसपी-एएसपी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शामली कोतवाली के खेडी करमू गांव की घटना.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर प्रधान के समर्थकों की गुंडागर्दी,घर के गेट पर खड़ी गाड़ी हटवाने पर मारपीट,मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,सरवट ग्राम प्रधान सतीश के समर्थक है आरोपी,मारपीट के दौरान मौके पर खड़ा है ग्राम प्रधान,नई मंडी के बच्चन सिंह कॉलोनी का मामला.
➡बस्ती – खबर का हुआ असर, खबर पर हरकत में आये पुलिस अधिकारी, आरोपित सिपाही विवेक,विजय प्रकाश लाइन हाजिर, आरोपित सिपाहियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर, परिजनों ने शव रखकर कटरा छपिया रोड जाम की, सिपाही के पीछा करने पर व्यक्ति की हुई थी मौत, परशुरामपुर थाना क्षेत्र में तैनात थे दोनों सिपाही.
➡जालौन- रिक्शा चालक से लूट की वारदात CCTV में कैद, नशीला बर्गर खिलाकर लूट ले गए ई रिक्शा, सवारी बनकर बैठे 2 युवकों ने घटना को अंजाम दिया, CCTV के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी, उरई कोतवाली के फैक्ट्री एरिया की घटना.
➡सीतापुर- दम घुटने से पुजारी की मौके पर मौत,पुजारी की पत्नी की हालत नाजुक,पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,परिजन आग से दम घुटने की आशंका जता रहे,कई वर्षों से मंदिर की देखभाल का कार्य करते थे,थाना क्षेत्र खैराबाद के गौरी देवी मंदिर की घटना.
➡अयोध्या – भारतीय कुश्ती संघ की बैठक हुई रद्द,रॉयल हेरिटेज होटल में होनी थी WFI की बैठक,खेल मंत्रालय ने WFI की सभी गतिविधियों लगाया प्रतिबंध,बैठक में तकरीबन 66 सदस्य शामिल होने वाले थे,बैठक में सांसद बृजभूषण शरण सिंह को होना था शामिल.
➡हापुड़- जंगली गीदड़ ने महिला सहित 2 लोगों पर किया हमला,खेतो पर जा रही महिला पर जंगली गीदड़ का हमला,खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला को बचाया,गीदड़ के हमले से महिला गम्भीर रुप से घयाल,हापुड़ के ग़ढ़ कोतवाली के गांव हशुपुर का मामला.
➡बरेली- बरेली में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,प्लाट पर कब्जा करने को लेकर मारपीट,मारपीट में बंदूक से कई फायर भी किये,दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा गंभीर घायल,दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में दहशत,कैंट थाना क्षेत्र के अभय स्मार्ट सिटी की घटना.
➡अमरोहा- सरेआम युवक के साथ मारपीट की गई,बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों पिटाई,मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद,युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की,थाना धनौरा क्षेत्र के शेरपुर चुंगी का मामला.
➡बिजनौर- मासूम बच्ची से अश्लील हरकत की कोशिश,नशेड़ी युवक ने अश्लील हरकत की कोशिश की,बच्ची की चीख पुकार से लोग मौके पर हुए जमा,आरोपी शराबी को पीटकर राहगीर ने पुलिस को सौंपा,थाना स्योहारा के फ़ैज़ल्लापुर क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी- मैनपुरी में हेल्थ एटीएम मशीन बनी शोपीस,2 दिन पहले पर्यटन मंत्री ने किया था लोकार्पण,मशीन को ऑपरेट करने वाले की तैनाती नहीं है,जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मशीनों पर निर्भर,करोड़ों रुपए की लागत से लगी मशीनें कबाड़ है.
➡शाहजहांपुर- अंतर्जनपदीय 6 शातिर डकैत गिरफ्तार, बड़ी डकैती की बना रहे थे योजना, भारी मात्रा में अवैध शास्त्र बरामद, डकैतों का सरगना भी गिरफ्तार,नोएडा में सरगना ने हत्या की थी, थाना जलालाबाद पुलिस को कामयाबी.
➡पतंनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पंतनगर,पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव, सपा के कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने की मुलाकात, निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं अखिलेश.
➡अलीगढ़- SHO विजय कुमार की दरियादिली आई सामने, SHO ने गरीब पीड़िता की बेटी को साइकिल दिलाई, मासूम छात्रा को स्कूल जाने-आने में होती थी दिक्कत, इगलास थाना पुलिस ने की छात्रा की मदद.
➡चन्दौली- चंदौली में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश,कारोबारी से लूट करने का किया था प्रयास,साथी बदमाश पर झोंक दिया था फायर,गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा बरामद,आरोपी की जिला अस्पताल के पास से हुई गिरफ्तारी.
➡कानपुर- लीजेंड होटल में लगी भीषण आग,आग लगने से होटल में रुके लोगों में हड़कंप,होटल की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग,दमकर विभाग आग पर काबू पाने में जुटा,फजल गंज थाना क्षेत्र में बना है लीजेंड होटल.
➡आगरा- बाह क्षेत्र में बंदर और कुत्तों का आतंक,बुजुर्ग मजदूर को पागल कुत्ते ने काटा,कई जगह काटने से मजदूर हुआ घायल,मजदूर को सीएचसी में कराया गया उपचार,आगरा के बाह के जरार गांव का मामला.
➡कन्नौज- किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या,किसान की हत्या से इलाके में हड़कंप,खेत जा रहे किसान की हत्या की गई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,सौरिख थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की घटना.
➡चमोली- दो दुकानों में लगी आग,लाखों की मशीनें राख,स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई,पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर लगी थी आग,पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया.
➡रामनगर- रामनगर पुलिस ने शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन,अवैध देशी बंदूक बरामद,10 हजार रुपए के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡मैनपुरी- 25 परसेंट किराया बढ़ोतरी की तैयारी,रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों मे रोष,किराया बढ़ोतरी को लेकर लोगों में आक्रोश.
➡रुद्रपुर – कामकाजी महिलाओं के लिए किफायती रेट पर हॉस्टल,महिलाओं के लिए संचालित होगा किफायती रेट पर हॉस्टल,महिला एवं बाल विकास विभाग ने कवायद तेज कर दी,फाजलपुर महरोल में अस्थाई हॉस्टल संचालित होगा.
➡देहरादून- कांग्रेस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का हमला,कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े किए,देश को पहले ही प्रधानमंत्री मोदी एकजुट कर चुके-धामी,कश्मीर में मोदी सरकार में बहुत काम हो रहे- धामी,कांग्रेस ने केवल बांटने का काम किया- सीएम धामी
➡काशीपुर- काशीपुर में अब चमचमाती सड़कों पर दौड़ेंगे वाहन,विभागीय अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने दी जानकारी,अधिकतर सड़कों को बेहतर बनाने के लिए काम जारी,शासन को कई प्रस्ताव भेजे गए हैं- अधिशासी अभियंता,’जल्द ही काशीपुर की सड़कें चमचमाती हुई नज़र आएंगी.
➡देहरादून- उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग में 500 कार्मिको का चयन,आउटसोर्सिंग से पंचायतों के ऑनलाइन कार्यो के लिए चयन,पचायतो के ऑनलाइन कार्यो को एक नई ऊर्जा मिलेगी,धामी सरकार ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन किया,अलग-अलग पदों पर 500 कार्मिको का चयन किया गया.
Https://www.shekharnews.com