उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर देश प्रदेश की प्रमुख मुख्य बड़ी खबरें

Https://www.shekharnews.com 

==============================

दिल्ली में 5 दिन बाद घटने लगी बाढ़, ₹80/किलो टमाटर बेच रही सरकार; पाकिस्तान में 150 साल पुराना मंदिर तोड़ा

1 जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताई UPA की परिभाषा, ‘यू’ उत्पीड़न, ‘पी’ पक्षपात और ‘ए’ मतलब अत्याचार

2 नड्डा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का ही कमाल है मित्रों, अभी जो रिपोर्ट आई है वो कहती है कि भारत की गरीबी 22% से घटकर 10% से भी कम रह गई है और भारत की अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। 

3 जेपी नड्डा ने जयपुर में गहलोत को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में खुली छूट है भ्रष्टाचार करने की। राजस्थान में गहलोत सरकार महिलाओं, दलित, पिछड़े सब पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस पार्टी बेटा और मां की पार्टी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बटन दबाकर ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की

4 नड्डा की बैठक में मतभेद भुलाने का संदेश, बोले- मैं-मेरा छोड़ कर, हम-हमारा का लक्ष्य रखें; पदाधिकारियों को दो टूक- संगठन का काम ही संभाले

5 ‘अशांति फैलाने के लिए अपने नेताओं को मणिपुर भेज रही कांग्रेस’, अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को घेरा

6 सोनिया गांधी के करिश्मे का विपक्षी एकता में दिखने लगा असर, बैठक में 24 दलों के आने की संभावना

7 24 दिन बाद विपक्षी नेताओं की दूसरी बैठक, 25 पार्टियां शामिल होंगी; पहली बार सोनिया आएंगी, डिनर होस्ट करेंगी

8 कांग्रेस के समर्थन से बनी बात; विपक्षी गोलबंदी को AAP का साथ, बेंगलुरु बैठक में होगी शामिल

9 किसान भारत की ताकत हैं, उनकी बात सुनें-समझें तो देश की कई समस्याएं सुलझ सकती हैं: राहुल गांधी,राहुल गांधी ने किसानों के साथ का एक वीडियो साझा कर किसानों को देश की ताकत बताया

10 अजित पवार NCP मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिले, प्रफुल्ल पटेल बोले- हमने पैर पकड़कर उनका आशीर्वाद लिया; उन्होंने हमें सुना, बोले कुछ नहीं

11‘महाराष्ट्र को कलंकित कर रही बीजेपी, नागपुर में बैठे भीष्म पितामह’, सामना में किया गया कटाक्ष

12‘महाराष्ट्र का विधानसभा सत्र आज से,NCP विधायकों की अयोग्यता, नेता प्रतिपक्ष.. सरगर्म रहेगा महाराष्ट्र विधानसभा सत्र

13 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए देगी दिल्ली सरकार, बच्चों को भी मिलेगा गिफ्ट; CM केजरीवाल का ऐलान,इसके साथ ही जिन बच्चों की किताबें और स्कूल की ड्रेस बह गई है, उन्हें स्कूल की तरफ से किताबें और ड्रेस दी जाएगी

14 केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन, श्रद्धालुओं को सभ्य कपड़े पहनकर आने को कहा गया, ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी

15 असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. इस बार रिटर्न भरने का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है. अब तक करीब 2.50 करोड़ आईटीआर (ITR) फाइल हो चुकी हैं.

16 अब भी बड़ी संख्‍या में आयकरदाताओं ने रिटर्न दाखिल नहीं की है. बहुत से लोगों को लगता है कि सरकार आईटीआर भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा देगी. लेकिन, सरकार का डेडलाइन बढ़ाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. सरकार ने पिछली बार भी रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ाई थी

17 पाकिस्तान में डकैतों ने हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से किया हमला; बीते दो दिनों में ऐसी दूसरी घटना
================================

Related Articles

Back to top button