स्व0विश्राम सिंह रामवासी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आज रक्तदान किया गया….. 14.06.2025


विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य मे आज प्रज्ञा हॉस्पिटल पकवानार चौराहे पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे रक्तवीरो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस महादान मे अजय कुमार पाल जी आज 55वी बार, डॉ मनीष मल्ल, डॉ अशोक विश्वकर्मा, घनश्याम जी, अमरेंद्र जी अभिषेक राव, हिमांशु राव, मुरली सिंह, अखिलेश यादव, रोहित शुक्ला, अर्जुन सिंह आदि 20 रक्तदानी बंधुओ ने रक्तदान किया, रक्तदानी को मुख्य अथिति प्रदीप सिंह जिला पंचयात सदस्य और विशीष्ठ अथिति जी यल अंसरी जी, हरेंद्र गौड प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा सम्मानित किया गया, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह जी ने सभी आँगनतुको का अभिवादन किया की पूरी ट्रस्ट टीम की तरफ से यह रक्तदान पूर्ण हुआ ट्रस्ट के संरक्षक रत्नेश सिंह जी ने सभी रक्तवीर को आभार प्रकट किया मुख्य अतिथि का अभिनन्दन कर पूरी टीम का आभार व्यक्त किया की सभी के सहयोग से ऐसे नेक कार्य लोगो की सेवा के लिए हुआ, संस्था सदैव ऐसे कार्य करती रहेगी
माननीय मनीष रूगटा सभासद हाटा,, श्री रणजीत सिंह समासद अधिवक्ता अजय यादव हाटा, बिनय प्रताप सिंह, अभिषेक शर्मा जी ने भी रक्तदान किया