➡PHC जा रही नर्स का बदमाशों ने अपहरण किया
➡स्कूटी से गिराकर नर्स को जंगल ले गए, रेप किया
➡महिला नर्स स्कूटी से ड्यूटी पर पीएचसी जा रही थी
➡रास्ते में 2 बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे
➡दुष्कर्म के बाद नर्स के गुप्तांग में मिर्च भर दी
➡महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया
➡जालौन जनपद के चुर्खी थाना क्षेत्र की घटना.
गाजीपुर
IPS पर घूस के आरोप पर FIR रद्द
खुद पर इल्जाम की FIR गाजीपुर पुलिस ने रद्द की।
IPS अमित कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुई FIR को गाजीपुर पुलिस ने एक्सपंज किया,
कप्तान गाजीपुर इरज राजा के अनुसार बर्खास्त सिपाही ने ग़लत तथ्यों के आधार पर FIR कराई थी
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी FIR
लेकिन 24 घंटे के भीतर FIR रद्द कर दी गई।
बिना इन्वेस्टिगेशन के FIR ही रद्द कर दी गई
➡️…..लखनऊ
➡एलडीए वीसी के निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई
➡एलडीए ने दो बीघा सरकारी ज़मीन ख़ाली करवाई
➡अवैध अतिक्रमण हटाकर खाली कराई ज़मीन
➡सरकारी जमीन से अवैध कब्जेदारों को हटाया गया
➡मोती झील के पास LDA ने चलाया अभियान
➡ऐतिहासिक टिकैत राय तालाब के पास भी हुआ अवैध निर्माण
➡LDA के JE की मिलीभगत से कमर्शियल अवैध निर्माण
➡️….दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है. भगवंत मान ने कहा- ‘अरविंद केजरीवाल जी पर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुआ हमला बेहद शर्मनाक है. जब से केजरीवाल जी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को लेकर बीजेपी से सवाल पूछना शुरू किया है, बीजेपी पूरी तरह से बौखला गई है. ये हमला उसी बौखलाहट का नतीजा है. 35 दिनों के अंदर ये उनपर तीसरा हमला हुआ है. जब भी बीजेपी अपने जिम्मेदारी वाले कार्य में असफल होती है तो वह लड़ाई झगड़े और मार-पीट वाले रास्ते अपनाने लगती है.’
➡️…अलीगढ – लूट के इरादे से घर में घुसा युवक पकड़ा गया
➡महिला को घर में अकेला देख चेन लूटने का प्रयास
➡महिला के साथ मारपीट कर किया घायल
➡महिला के द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों ने युवक को घेरा
➡युवक को लेकर स्थानीय पड़ोसी खैर कोतवाली लेकर पहुंचे
➡पुलिस ने लूटपाट, मारपीट के मामले में दर्ज किया मामला
➡खैर कोतवाली क्षेत्र के खैर कस्बा स्थित एक मोहल्ले की घटना. ➡️….कन्नौज- पुलिस ने चलाया वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान, अभियान के तहत पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटी अरेस्ट, विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे दोनों अभियुक्त, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, छिबरामऊ थाना प्रभारी अजय अवस्थी की टीम ने की गिरफ्तारी.
.➡️…संभल-संभल में मस्जिद सर्वे के बाद हिंसा का मामला
➡यूपी सरकार का न्यायिक जांच आयोग आज करेगा जांच
➡आयोग की टीम मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंची
➡आज रविवार को जामा मस्जिद इलाके में पहुंचेगी टीम
➡आयोग के अध्यक्ष हैं हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा
➡रिटायर्ड आईएएस, रिटायर्ड आईपीएस है आयोग के सदस्य
➡हाईकोर्ट में PIL के बाद राज्यपाल ने गठित किया था आयोग
➡न्यायिक जांच आयोग चार बिंदुओं पर संभल में करेगा जांच
➡हिंसा अचानक हुई, सुनियोजित थी या कोई षड्यंत्र था?
➡पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के लिए क्या प्रबंध किए?
➡किन कारणों, हालातों में संभल में हिंसा घटित हुई?
➡ऐसी घटनाएं रोकने के लिए भविष्य में क्या इंतजाम हो?
➡️ ….राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के गुजराती काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने काश पटेल को FBI निदेशक के रूप में नामित किया है. काश पटेल ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं. ट्रंप ने कहा – ”काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.”
👉मूल रूस से गुजरात से ताल्लुक रखने वाले काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं. ट्रंप की पिछली सरकार के दौरान काश पटेल ने आईएसआईएस आतंकी संगठन और बगदादी के खिलाफ जमकर एक्शन लिया था. अब वो एफबीआई चीफ बनने जा रहे हैं.
➡️….मेरठ-कर्नल की शिकायत पर कंकरखेड़ा थानेदर निलंबित
➡पत्नी के घर दबिश देने पर हुई है कार्रवाई
➡पति पत्नी में चल रहा है काफी समय से विवाद
➡पत्नी का पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
➡SSP ने जांच में दोषी पाए जाने पर देर रात किया निलंबित
➡अधिकारियों को बिना बताये दी थी पत्नी के घर दबिश
➡कंकरखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को किया निलंबित