उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

थाना करनैलगंज में युवक को दबंगों ने जमकर पीटा एवं कट्टे से किया फायर, युवक बाल-बाल बचा

गोण्डा : जनपद गोंडा थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कर्नलगंज के ग्राम प्रतापपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपना खेत देखने गया था। जहां उसी गाँव के निवासी पड़ोसी खातेदार के खेत के साथ अपने खेत का कुछ हिस्सा जोता हुआ देख आस पास के लोंगों से पता किया तो पता चला कि विपक्षी लोग अभी खेत जोतकर बंधे की तरफ ट्रेक्टर लेकर भाग गए हैं। जिस पर वह ट्रेक्टर के पास पहुंचकर खेत जोतने का कारण पूछने लगा। इतने में खेत जोतने वाले लोग क्रोध में आकर गाली गलौज करते हुये व जान से मार देने की धमकी देते हुये कट्टे से फायर कर दिये।किसी तरह से पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।

वहीं दूसरे पक्ष से ग्राम घरकुइंया निवासी रामसेवक यादव ने भी कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने खेत की मयाई करके बांध के पास पहुंचा ही था। कि गांव के ही कुछ लोग औजार से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिए। वह ट्रेक्टर छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला नही तो जान से मार देते। इस बावत इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चोटिल पक्ष रामसेवक यादव के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button