सुलतानपुर में पेट्रोल पम्प पर अधिवक्ता शुभम द्विवेदी के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस के जरिये संरक्षण मिलने का मामला आ रहा सामने,पुलिसिया कारनामे को लेकर आक्रोशित है अधिवक्ता,फूट सकता है अधिवक्ताओ का गुस्सा
अधिवक्ता शुभम द्विवेदी की तहरीर पर अज्ञात पेट्रोल पंप कर्मियों के खिलाफ मारपीट व नगदी छीनने समेत अन्य आरोपो में दर्ज हुआ है मुकदमा,कल शाम पीडब्ल्यूडी रोड पर जजेज कालोनी के निकट स्थित सरला फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल पंप कर्मियों के जरिये पेट्रोल भराने गये अधिवक्ता शुभम द्विवेदी से एक बार पेट्रोल की कीमत अदा करा लेने के बाद भी दुबारा पैसा वसूलने का दबाव बनाने एवं उसी के बाद बात बढ़ने पर मारपीट व नगदी छीनने की घटना को अंजाम देने का है आरोप,अधिकतर बीमा कम्पनी का कार्य देखने वाले अधिवक्ता शिवाशीष शुक्ला की देखरेख में होता है पेट्रोल पंप का संचालन,दोनों तरफ से अधिवक्ता है आमने-सामने,पेट्रोल पंप पर लगे कर्मियों के गलत व्यवहार की वजह से मानी जा रही यह घटना, आज आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात आ सकती है सामने,संतोषजनक पुलिसिया कार्यवाही न होने पर बढ़ सकता है अधिवक्ताओ का आक्रोश
दारोगा नियाजी हुसैन पर आरोपियों के पक्ष में एवं घटना का शिकार हुए अधिवक्ता एवं उनके साथ कोतवाली पहुँचे अधिवक्ताओ के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का है आरोप,दरोगा नियाजी हुसैन का कृत्य देखने के बाद जब अधिवक्ता विरोध करने लगे तो कोतवाली से खिसक लिए थे दारोगा,अक्सर विवादों में रहते है दरोगा नियाजी,कभी भूमि विवाद से जुड़े मामले में अपने पद का दुरुपयोग कर गलत आख्या देने व भू-माफियाओं को संरक्षण देने तो कभी अन्य विवादित कार्यो को लेकर चर्चा में रहते है दरोगा नियाजी,सेटिंग-गेटिंग के बल पर निराला नगर चौकी पर जमे है दरोगा नियाजी
सूत्रों के मुताबिक कई दरोगाओं का कई महीनों पहले ही हो चुका है गैर जनपद स्थानान्तरण, फिर भी दशहरा व अन्य त्योहारों की आड़ में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के नाम पर उन्हें अभी तक नहीं किया गया है रिलीव,सुलतानपुर में वर्षों से बनी-बनाई फील्ड से मिलने वाले लाभ से इन दरोगाओं का नहीं छोड़ रहा मोह,जिम्मेदार विभागीय उच्चाधिकारी भी इस कारनामे से बेखबर
नवागत कोतवाल श्रीराम पाण्डेय के आगमन के बाद से कई चौकी प्रभारियों के क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही बढ़ गई अपराधिक वारदातें,लगातार जमीन व मकान कब्जे के मामले आ रहे सामने,मात्र कुछ ही दिनों में दर्जन भर से अधिक बाइक चोरी समेत अन्य घटनाओं को दिया जा चुका है अंजाम,चोर-लुटेरे इनके कार्यकाल में हुए सक्रिय,उच्चाधिकारी भी बने है बेखबर,कोतवाली क्षेत्र में बढ़ी घटनाओं व अधिवक्ता शुभम द्विवेदी के प्रकरण को लेकर तूल पकड़ सकता है मामला
रिपोर्ट-अंकुश यादव