भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आज़ादर हुसैन समेत दो लोगो के खिलाफ कई लाखों की जमीन महज दो लाख रुपये में धोखाधड़ी कर बैनामा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज,सीजेएम सपना त्रिपाठी की अदालत के आदेश पर भाजपा नेता अजादर हुसैन व सहआरोपी अब्बास के खिलाफ भादवि की धारा- 419,420,467,468471,504,506 के आरोप में दर्ज हुआ है मुकदमा

कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गभडिया इलाके की रहने वाली फूलकली पत्नी घेर्राऊ प्रजापति ने लगाए हैं गंभीर आरोप,कोतवाली पुलिस के जरिये सुनवाई न होने पर फूलकली ने कोर्ट की ली थी शरण,कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच का दिया है आदेश
आरोप के मुताबिक फूलकली के पति से पैतृक दो बिस्वा जमीन का 20 लाख रुपये में सौदा तय करने के बाद एग्रीमेंट करने के नाम पर रजिस्ट्री दफ्तर ले जाकर मात्र दो लाख रुपये में धोखाधड़ी कर बैनामा करा लेने का है मामला,धोखाधड़ी कर बैनामा कराने के बाद कब्जा छोड़ने के लिए दबाव बनाने व कब्जा न छोड़ने पर हत्या करवा देने की धमकी देने का आरोप
भाजपा नेता आज़ादर हुसैन का जमीनी कारोबार से जुड़े मामलों में आ चुका है नाम,गोरबारिक व अमहट समेत अन्य इलाकों में बड़े स्तर पर पनप रहा जमीन का अवैध कारोबार,राजस्व विभाग व पुलिस की सह से चल रहा यह खेल,इन क्षेत्रों में कागजो पर स्थित है काफी सरकारी जमीन,लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन सब जमीनो का भी कुछ प्रभावशाली लोगो की मदद से प्लाटिंग कर हो चुका है बैनामा,सरकारी जमीन इन क्षेत्रो में नहीं है सुरक्षित, लगभग सभी पर हो चुका है अतिक्रमण, वर्तमान डीएम सम्बंधित राजस्वकर्मियों से सरकारी जमीनों के सम्बंध में मांग सकती है रिपोर्ट,भाजपा पार्टी भी ऐसे कार्यो में लिप्त नेताओं के प्रति ले सकती है संज्ञान
रिपोर्ट-अंकुश यादव