
सभी से निवेदन है कि पूरे मान सम्मान के साथ जो राष्ट्रीय ध्वज ( झंडे) लगाये थे, घर, दुकानों पर से उन्हें आज शाम तक उतार कर सुरक्षित स्थान पर रख दे, आज शाम को “फ़्लैग कोड” में जो छूट दी गई थी वह समाप्त हो जायेगी। राष्ट्रीय ध्वज हमारे लिए सम्मानीय है राष्ट्रीय ध्वज के नियम का पूर्ण पालन करते हुए हम स्वयं अपनी दुकानों और घरों से सा सम्मान ध्वज को उतारकर व्यवस्थित रखेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।