WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

मा0 केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री ने जनपद के प्रथम ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर किया लोकार्पण

मा0 केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री ने जनपद के प्रथम ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर किया लोकार्पण

हादसें में गम्भीर रूप से घायल मरीजों को इस ट्रामा सेटर से मिलेंगी सभी सुविधायें -मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री

मीरजापुर 05 मार्च 2023- मा0 केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री/जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मंडलीय चिकित्सालय में जनपद के प्रथम ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण एव बनाये गये वार्डो का भ्रमण कर जानकारी ली गयी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज बनने के बाद जिले में बेहतर स्वास्थ को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है। उन्होने कहा कि किसी भी हादसे मे गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को किसी तरीके की किसी भी परिस्थिति में बर्न इंजरी, मल्टीपल फ्रैक्चर या किसी गम्भीर परिस्थिति में जहां उन्हंे आपात कालीन मेडिकल सुविधा की आवश्यकता होती हैं वह सभी सुविधायें इस ट्रामा सेंटर के अन्तर्गत प्राचार्य मेडिकल व मुख्य चिकित्साधिकारी की देख रेख में उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि जनपदवासियों को वाराणसी या प्रयागराज जाना पड़ता था उस परिस्थिति से उनको निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि गम्भीर हालत में किसी मरीज को यदि इमरजेंसी की आवश्यकता है तो पूरी तैयार है सभी सुविधायें उपलब्ध हैं जिनकी उनको आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि जनपदवासियों इस ट्रामा सेंटर से मंेडिकल सुविधायें मिलेंगी।
प्राचार्य मेडिकल डाॅ आर0बी0 कमल ने ट्रामा सेंटर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड में 30 वेड का सुविधा है जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी तो वही जनपद वासियों को अन्य जनपद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होने बताया कि ट्रामा सेंटर को तीन भागों में विभाजित किया हैं जिसमें रेड जोन, यलों जोन और ग्रीन जोन हैं। उन्होने कहा कि सर्जरी, आर्थो, उनसथीसिया के डाक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुये 24 घण्टे उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, उदय पटेल, विजय शंकर केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चैहान सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button