परसपुर : परसपुर नगर के बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक श्री बृजेश सिंह द्वारा किया गया झंडारोहण
परसपुर ( गोंडा ): परसपुर क्षेत्र में देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस की चारो तरफ धूम रही है 15 अगस्त 2022 को इस 75वे अमृत महोत्सव पर बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्वाधीनता दिवस को साहस , गौरव शौर्य और निष्ठा व सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय महापर्व के 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक श्री बृजेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी छात्र छात्राएं एवम अध्यापक अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण करके की । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा झंडा लगाने के अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों ने आज तिरंगा झंडा यात्रा रैली निकाली है सभी बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर परसपुर कस्बे के चौक चौराहों पर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए नजर आए बेटियों ने भी तिरंगा यात्रा रैली में हिस्सा लिया स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मनमोहक देशभक्ति गीत , सांस्कृतिक व नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें एक छात्रा जो अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत मां का किरदार निभा रही है जिसमे कार्यक्रम का संचालन का कार्य शिक्षक श्री राम सिंह ( हिंदी प्रवक्ता ) द्वारा किया गया।बच्चो ने अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे सरस्वती वंदना स्वागत गीत , देशभक्ति गीत , भाषण आदि प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का नाम स्नेहल सिंह ,रिक्की सिंह , गुंजन सिंह , दीपशिखा सिंह ,दिव्यांशी सिंह , सुची सिंह , आस्था शुक्ला ,निखिल सिंह व गौरव सिंह ने प्रतिभाग किया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगत नरायन सिंह उपस्थित थे। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया और बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री बृजेश सिंह व प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में श्री विनोद कुमार सिंह , अरविंद कुमार सिंह अनिरुद्ध तिवारी, उमेश सिंह, विशाल सोनी , सूर्य प्रकाश तिवारी , राजकुमार , सुनील कुमार सिंह , बीना तिवारी , बीना सिंह , सुमित्रा पाठक, कंचन , पूजा सिंह समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विभागीय कर्मचारी व छात्र छात्राएं शामिल रही हैं ।