पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल……..16.08.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 16 अगस्त 2022
⛅दिन – मंगलवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – वर्षा
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – पंचमी
⛅नक्षत्र – रेवती 21.07 तक, पश्चात अश्विनी
⛅योग – शूल 21.48 तक तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहु काल – मध्याह्न 15:40 से 17:19 तक
⛅सूर्योदय – 05:48 पर
⛅सूर्यास्त – 18:58 पर
⛅चंद्रोदय – 21:56 पर
⛅ चंद्रास्त – 17 जुलाई प्रातः 10:01 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण –
⛅ विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹 उत्तम स्वास्थ्य के लिए महत्त्वपूर्ण बातें 🔹

🔹 प्रतिदिन बच्चों को प्यार से जगायें व उन्हें बासी मुँह पानी पीने की आदत डालें ।

🔹 चाय की जगह ताजा दूध उबालें व गुनगुना होने पर बच्चों को दें । दूध से प्राप्त प्रोटीन्स व कैल्शियम शारीरिक विकास के लिए अति महत्त्वपूर्ण होते हैं ।

🔹 सुबह नाश्ते में तले हुए पदार्थों की जगह उबले चने, अंकुरित मूँग, मोठ व चने की चाट बनायें । इसमें हरा धनिया, खोपरा, टमाटर, हलका – सा नमक व जीरा डालें । ऊपर से नीबूं निचोड़कर बच्चों को दें । यह ‘विटामिन ई’ से भरपूर है, जो चेहरे की चमक बढाकर ऊर्जावान बनायेगा ।

🔹 सब्जियों का उपयोग करने से पहले उन्हें २–३ बार पानी से धो लें । छीलते समय पतला छिलका ही उतारें क्योंकि छिलके व गुदे के बीच की पतली परत ‘विटामिन बी’ से भरपूर होती है ।

🔹 सब्जियों को जरूरत से अधिक देर तक न पकायें, नहीं तो उनके पोषक तत्त्व नष्ट हो जायेंगे । पत्तेदार हरि सब्जियों से मिलनेवाले लौह (आयरन) तथा खनिज लवणों (मिनरल साँल्ट्स) की कमी को कैप्सूल व दवाईयों के रूप से पूर्ति करने से बेहतर है कि इनको अपने भोजन में शामिल करें ।

🔹 सप्ताह में १–२ दिन पत्तेदार हरि सब्जियाँ जैसे पालक, मेथी, मूली के पत्ते, चौलाई आदि की सब्जी जरुर खायें । इस सब्जियों को छिलकेवाली दलों के साथ भी बना सकते हैं क्योंकि दालें प्रोटीन का एक बड़ा स्त्रोत हैं ।

🔹 चावल बनाते समय माँड न निकालें ।

🔹 चोकरयुक्त रोटी साधारण रोटी की तुलना में अधिक ऊर्जावान होती है । आटा हमेशा बड़े छेदवाली छन्नी से ही छानें ।

🔹 दाल व सब्जी में मिठास लानी हो तो शक्कर की जगह गुड डालें क्योंकि गुड़ में ग्लुकोज, लौह-तत्त्व, कैल्सियम व केरोटिन होता है । यह खून की मात्रा बढ़ाने के साथ–साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाता है ।

🔹 जहाँ तक सम्भव हो सभी खट्टे फल कच्चे ही खायें व खिलायें क्योंकि आँवले को छोडकर सभी खट्टे फलों व सब्जियों का ‘विटामिन सी’ गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ।

🔹 भोजन के साथ सलाद के रूप में ककड़ी, टमाटर, गाजर, मूली, पालक, चुकंदर, पत्ता गोभी आदि खाने की आदत डालें । ये आँतों की गति को नियमित रखकर रोगों की जड़ कब्जियत से बचायेंगे ।

🔹 दिनभर में डेढ़ से दो लीटर पानी पियें ।

🔹 बच्चों को चाँकलेट, बिस्कुट की जगह गुड़, मूँगफली तथा तिल की चिक्की बनाकर दें । गुड़ की मीठी व नमकीन पूरी बनाकर भी दे सकते है ।

🔹 जहाँ तक हो सके परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करें । कम-से-कम शाम को तो सभी एक साथ बैठकर भोजन कर ही सकते हैं । साथ में भोजन करने से पुरे परिवार में आपसी प्रेम व सौहार्द की वृद्धि तथा समय की बचत होती है ।

👉🏻 उपरोक्त बातें भले ही सामान्य और छोटी-छोटी है लेकिन इन्हें अपनायें, ये बड़े काम की हैं ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩
🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कर्क नक्षत्र – अश्लेशा

  1. सूर्य , कर्क अश्लेशा
  2. चंद्र , मीन रेवती
  3. मंगल , वृषभ कृत्तिका
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , सिंह पू फाल्गुनी
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , कर्क पुष्य
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अगस्त 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

14 अगस्त . रविवार – कज्जली तृतीया व्रत….भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 14 अगस्त 2022 रविवार को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगी. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए प्रमुख माना जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

15 अगस्त . सोमवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 15 अगस्त को है। इस तिथि का संबंध भगवान गणेश के जन्म से है इसलिए इस दिन विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए…. भारत का स्वतंत्रता दिवस…

16 अगस्त . मंगलवार – बृहद् गौरी व्रत…

17 अगस्त . बुधवार – हलषष्ठी व्रत…

18 अगस्त . गुरूवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त…गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले अर्थात स्मार्त 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।

19 अगस्त . शुक्रवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव….वैष्णव समुदाय हमेशा भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाता है। हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है… विश्व फोटोग्राफी दिवस

20 अगस्त . शनिवार – गोगा नवमी… सद्भावना दिवस

23 अगस्त . मंगलवार – जया एकादशी व्रत सबका… एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन चक्र, गदाधारी भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवार करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं… अंतर्राष्ट्रीय दिवस दास व्यापार और उसका उन्मूलन दिवस

25 अगस्त . गुरूवार – मास शिवरात्रि व्रत।

26 अगस्त . शुक्रवार – पिठौरी अमावस्या । कुशोत्पाटिनी अमावस्या।

27 अगस्त . शनिवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की शनिवारवारी अमावस्या… भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को कुशग्रहणी या पिठोरी अमावस्या कहते हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और मां दुर्गी की पूजा-अर्चना करती है। इस दिन पितरों की तृप्चि, पिंडदान आदि भी किया जाता है। पिठोरी अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। अमावस्या तिथि शनिवार के दिन है, इसलिए इस तिथि को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा।

28 अगस्त . रविवार – भाद्रपद शुक्ल पक्षारम्भ।

29 अगस्त . सोमवार – राष्ट्रीय खेल दिवस

30 अगस्त . मंगलवार – हरितालिका तीज व्रत…भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.

30 अगस्त . मंगलवार – भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का देखा अशुभ माना जाता है। इस चतुर्थी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 30 अगस्त को है। इस दिन चंद्रमा को देखने की वजह से अपमान और मिथ्या कलंक का दोष लगता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के देखने से भगवान कृष्ण को भी शाप झेलना पड़ा था… लघु उद्योग दिवस

31 अगस्त . बुधवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्धि विनायक व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए इस तिथि को गणेशोत्सव या गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन घर पर गणेशजी को आमंत्रित किया जाएगा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, अगस्त 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 02:49 पी एम बजे

पंचक अंत
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 09:07 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अगस्त 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 15, 2022, सोमवार को 09:07 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 09:57 पी एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 04:16 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
अगस्त 27, 2022, शनिवार को 08:26 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अगस्त 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
अगस्त 14, 2022, रविवार को 11:39 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 14, 2022, रविवार को 10:35 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 08:24 पी एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार को 08:46 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 21, 2022, रविवार को 02:20 पी एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 22, 2022, सोमवार को 03:35 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 10:37 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 11:33 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:22 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अगस्त 2022 🌹🕉️

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21

अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 14, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:48 ए एम, अगस्त 15

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21

अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 13, 2022, शनिवार
11:28 पी एम से 12:53 ए एम, अगस्त 14

अगस्त 23, 2022, मंगलवार
10:44 ए एम से 05:53 ए एम, अगस्त 24

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ गुरु पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 17, 2022, बुधवार
05:49 ए एम से 07:37 ए एम

अगस्त 17, 2022, बुधवार
09:57 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 18

अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार
05:49 ए एम से 11:35 पी एम

अगस्त 29, 2022, सोमवार
11:04 पी एम से 05:56 ए एम, अगस्त 30

अगस्त 30, 2022, मंगलवार
05:56 ए एम से 11:50 पी एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
03:31 ए एम से 05:56 ए एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
05:56 ए एम से 12:12 ए एम, सितम्बर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 16 अगस्त, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतें. प्रेम संबंधों के मध्य ग़लतफहमी न पनपने दें. यदि आपका अत्यधिक मौज-मस्ती का स्वभाव है तो सावधान हो जाएं अन्यथा किसी स्कैंडल में फँस सकते हैं. गुप्त शत्रु परेशान करेंगे. किसी समस्या या विवाद को सुलझाने में अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. व्यापारियों के लिए अचानक और अप्रत्याशित धन प्राप्ति की सम्भावना बन रही है. आज आप उच्च अधिकारियों या समाज के उच्च व्यक्तियों के संपर्क में आ सकते हैं. हालांकि आपको अपने कार्य शैली में कुछ परिवर्तन करना पड़ सकता है. जिसके कारण आपके कार्य प्रभावित होंगे.
आप भावनात्मक हैं. पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते है. दिन रोमांस से महक रहा है मन मतवाला है युवक युवतियां प्रेम की अनुभूति महसूस करेंगे किसी फ्रेंड से.अपनी भावना को व्यक्त कर दे दिन एन्जॉय करेंगे.

वृष 🔥
आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. जिन छात्रों का आज फिलॉसफी का एग्जाम है, उनका दिन आज अच्छा रहेगा. एग्जाम में कुछ ऐसे सवाल आयेंगे, जो आपके मन-मुताबिक होंगे. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. किसी नए कॉन्ट्रैक्ट से आपको फायदा होगा. कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आ सकती है.
जीवनसाथी साथी आपसे खुश है. आपकी कोशिश रहेगी कि आपके रिलेशन में विश्वास और प्रेम की बढ़ोतरी हो. रिलेशन की नींव आपके संयम और समझदारी से मजबूत होगी लवर से निकटता दिल खुश कर देगी.

मिथुन 🔥
आज आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये दिन ठीक है. सोच-समझकर और योजना बनाकर ही आगे बढ़ें. घर-परिवार की चिंता बनी रह सकती है. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आज कुछ खर्चे फालतू भी हो सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ठीक नहीं है.
लव लाइफ में नए लव पार्टनर की एंट्री हो सकती है आप पार्टी के मूड में है लवर के साथ शाम एन्जॉय करेंगे. आपकी कोशिश रहेगी अपने पार्टनर के साथ पार्टी मूवी जाये.ऑफिस में कोई पसंद आ सकता है. सही साथी पाने का इंतज़ार ख़तम हो सकता है जीवन साथी का क्रोध मन खराब करेगा.

कर्क 🔥
आज आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे. आपके कार्यस्थल पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आप प्रतिद्वंद्वी गतिविधियों से परेशान हो सकते हैं. वित्तीय बाधाओं को महसूस किया जाएगा क्योंकि खर्च में वृद्धि जारी रहेगी,लेकिन दोस्तों की मदद से आप चीजों को सकारात्मक रूप से घुमा पाएंगे. आप मौसम के अनुसार थोड़ा शिथिल महसूस कर सकते हैं इसलिए अपने आहार का विशेष ध्यान रखें और कुछ योग करें. किसी भी यात्रा को स्थगित करना उचित होगा. घर में कुछ तनाव हो सकता है इसलिए किसी भी तरह की बहस से दूर रहें.
लव लाइफ के लिए दिन उत्तम है. अपने प्रियजन से नजदीकियां बढ़ेंगी. अगर आपका लव रिलेशन पहले टूट चुका है तो जीवन में प्रेम की वापसी हो सकती है. मैसेज ईमेल फेसबुक पर लव पार्टनर को कोंटेक्ट करें. कुछ जातकों का नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.

सिंह 🔥
आज आपको कानूनी मामले में दोस्तों की मदद मिलेगी. आज आप परिवार वालों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे. दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे. आपको काम में कुछ नये लोगों के साथ साझेदारी करने का मौका मिल सकता है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. थोड़ी मेहनत से आपको किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. सकारात्मक सोच आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. घर में किसी उत्सव का माहौल बन सकता है.
एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन बन सकते है. पार्टनर अटेंशन चाह रहा है. अगर आप उसे अवॉयड करंगे तो रिश्तो में अविश्वास और खटास आएगी. इस कारण नाराजगी बढ़ सकती है. घर के क्लेश बढ़ेगा. मैरिड कपल में तना -तनी रह सकती है.

कन्या 🔥
पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह दिन अच्छा है. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. रोमांस दरकिनार हो सकता है क्योंकि कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे. आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन आपके लिए कुछ ठीक नहीं है. जल्दबाजी में लिए हुए किसी आर्थिक निर्णय का गलत नतीजा आपको भुगतना पड़ सकता है.
नवयुवक- युवतियों लव रिलेशन में.दूरियां महसूस कर सकते है. विवाह की प्लानिंग करने से रिलेशन बेहतर होंगे. अचानक किसी की मदद से विवाह का रिश्ता हो सकता है. प्रेम संबंधों को मित्र मदद करेंगे समझ से काम ले विजय आपकी होगी.

तुला 🔥
नए उद्यम की शुरुआत हो सकती है या एक नए सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है. भविष्य में यह अत्यधिक लाभ अर्जित कर सकता है. व्यावसायिक और सामाजिक दायरे में सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए दिन अनुकूल है. आपको योग्य लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है. पारिवारिक जीवन आरामदायक और शांतिपूर्ण रहेगा. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपकी जीवन-शैली में सुधार करेंगे और आपकी संतुष्टि में वृद्धि करेंगे. आप और आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य शुभ रहेगा.कोई बड़ी चिंता नहीं है.
आपका रिलेशनशिप अब सुंदर और सकारात्मक रूप ले रहा है. रिश्तो में विश्वास बढ़ेगा. आपका जो बंधन टूटने का डर सता रहा था, वह अब धीरे धीरे खत्म हो जाएगा. यदि आप अकेले हैं तो मौका है प्रेम बंधन में बंधने का. सिंगल जातकों के लिए दिन कुछ ख़ुशी के पल लाएगा.

वृश्चिक 🔥
आज आपको व्यापार में उम्मीद से कम लाभ प्राप्त होगा. आज आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे. घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे आपका मन ठीक रहेगा. ऑफिस में काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा रहेगी, लेकिन शाम तक सारे काम अच्छे से निपट जाएँगे. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा. बच्चे अपने प्रोजेक्ट के लिये आपसे हेल्प मांग सकते हैं.
क्रोध आपके रिश्ते ख़राब कर सकता है. संयम से काम लें. अहंकार को बीच में न आने दें. आपका पार्टनर ब्रेकअप कर लें. मन विचलित रहेगा. अपनी सूझबूझ द्वारा लव लाइफ में रोमांस वापस लाए.

धनु 🔥
आज किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. करियर में आगे बढ़ने के लिए छिटपुट कदम उठा सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ समय बीतेगा. आज आप पुराने अधूरे काम निपटाने की काेशिश करेंगे. आज किसी खास काम के परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं. एक बार में एक काम ही हाथ में लें.
जीवन में सुख शांति आएगी. अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता मधुर होगा. लव लाइफ बेहतर होगी लवर गिफ्ट दे सकता है. विवाहित लोग भविष्य की प्लानिंग के लिये निवेश सोच समझ कर करें. पार्टनर के साथ.मूवी या घूमने जा सकते हैं.

मकर 🔥
पारिवारिक यात्राएं आनंद से भरी होंगी. अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आज अच्छा दिन है. पारिवारिक आय में सुधार होगा और बच्चे शैक्षणिक मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.परिवार में कुछ सुखद घटनाएं घट सकती हैं. माता की संपत्ति के पक्ष में कानूनी मुद्दे कुछ गति प्राप्त कर सकते हैं.व्यापार में हालात सामान्य रहेंगे.आय में अनियमितता के कारण कुछ परेशानी हो सकती है.ओरल अल्सर और दांतों की चिंता समस्याएं इस दौरान आपको परेशान कर सकती हैं. किसी नए व्यक्ति के साथ या ऐसे माहौल में जिसके साथ आप परिचित नहीं हैं, भोजन करते समय सावधान रहें.
आज दिन रोमांचक रहेगा. युवक-युवतियां प्रेम के बेहतरीन क्षण एक साथ बिताएंगे. प्रेम में किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. जिस कारण आपकी लव लाइफ में मधुरता आएगी. माता के साथ कुछ अनबन हो सकती है. रिश्तों में संयम रखें.

कुंभ 🔥
आज जरूरी काम में आपको भाई-बहनों का सपोर्ट मिलेगा. अपने परिवार वालों के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे. करियर में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. हर जगह से आपको काम के लिये ऑफर मिलते दिखायी देंगे. आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आज आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी.
दिन सामान्य है. दिल एवंम प्रेम के सम्बन्धों में मजबूती आयेगी. सावधान रहें आपके लिव इन रिलेशन घर पर उजागर हो सकते है. अपने रिलेशन को आप परिवार के साथ डिस्कस करें. सोशल मीडिया पर चैटिंग कर अपनी पिक्चर अपलोड करें और लाइक्स मिलेंगे. मैरिड कपल के बीच धन और खर्चों को लेकर तनाकशी हो सकती है.

मीन 🔥
आज आप प्रयास करें कि सब परिजन एक दूसरे के साथ प्यार से रहें और एक दूसरे पर भरोसा करें. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जरूरत से ज्यादा भावुक होना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. आलस्य से बचें और समय पर करने का प्रयास करें.
अगर आप अविवाहित हैं तो प्रेम या विवाह का रिलेशन डेवलेप कर सकते हैं. विवाहित जोड़े के लिये दिन खुशियां लायेगा. सरकारी रुके हुऐ काम बनेंगे. आप आज सज संवर कर अपने पार्टनर से मिलने जाएं पार्टनर प्रभावित होगा. आज दिन सरप्राईजिंग भरा रहेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button