गोंडा : पूर्व प्रवक्ता एम.पी. शुक्ला की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
परसपुर (गोण्डा) : स्वर्गीय माता प्रसाद शुक्ल (एम.पी. शुक्ल) की 82वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार, 23 जनवरी को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। परसपुर के ग्राम पंचायत मधईपुर कुर्मी स्थित पूरे राममिलन शुक्ल में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके परिजनों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय माता प्रसाद शुक्ल शिक्षा जगत में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहें । कार्यक्रम के दौरान पूर्व एबीआरसी हुकुम सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. शुक्ल एक आदर्श शिक्षक थे। उन्होंने अपने घर में ही एक निशुल्क गुरुकुल की स्थापना की थी, जहां गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती थी।
श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत माता प्रसाद शुक्ल सरस्वती शिशु मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, निबंध लेखन, सुलेख, चित्रकला और विज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल, हुकुम सिंह, अंबिका सिंह, रामगोपाल शुक्ल, राम कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार शुक्ल, विद्यालय के प्राचार्य आशीष पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी, सीमा शुक्ला, अंजली सिंह, श्रीकांत तिवारी, निहारिका चतुर्वेदी, अनिल शुक्ला, आकांक्षा सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय एम.पी. शुक्ल को श्रद्धांजलि दी और उनके शिक्षकीय योगदान को नमन किया।