Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सिविल कोर्ट ने जिला जज को सौंपी पत्रावली, 23 को होनी है सुनवाई
विस्तार :
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी सिविल कोर्ट ने जिला जज को पत्रावली, सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की कार्यवाही सिविल जज से वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर की थी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पत्रावली (मुकदमे से संबंधित सभी दस्तावेज) शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से स्थानांतरित होकर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में चली गई। इस मामले में जिला जज की अदालत में 23 जून को सुनवाई होनी है।
साथ ही वादी पक्ष, डीजीसी सिविल के आवेदन और अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी की आपत्ति पर भी सुनवाई होनी है। जिसमें मस्जिद के पास वजू खाने के पास बरामद मछलियों के संरक्षित और सुरक्षित रखने पर आदेश होना है। जिला जज की अदालत में यह भी तय होना है कि इस मामले में विशेष उपासना स्थल विधेयक लागू होगा या नहीं।
अब सभी की निगाहें जिला जज की अदालत में होने वाली सुनवाई पर जा टिकी है। सोमवार (23 मई) को सुनवाई होगी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की कार्यवाही सिविल जज से वाराणसी के जिला जज को स्थानांतरित की थी।