WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 9:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें 12.12.2021

शेखर न्यूज़ पर शाम 9:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें…..

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,सरयू नहर परियोजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस,‘इस परियोजना से 5 नदियों को जोड़ा जा रहा’,‘अटल जी के सपने का साकार कर रही परियोजना’,लखीमपुर से महराजगंज तक परियोजना- मंत्री,6623 किमी लंबी नहर बनाई गई है- महेंद्र सिंह,इसकी लागत 9802 करोड़ रुपए की- महेंद्र सिंह,29 से 30 लाख किसान लाभांवित होंगे- महेंद्र सिंह,साढ़े 14 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी- मंत्री,इसमें 5 बड़ी पंप कैनाल भी बनाई गई है-महेंद्र सिंह।

➡लखनऊ- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, हरिशंकर तिवारी माफिया हैं- पाठक, सपा माफिया की पार्टी है- ब्रजेश पाठक, जनता के बुल्डोजर से डरें अखिलेश-पाठक, अपराधियों की रहनुमा है सपा- पाठक, तिवारी परिवार आज सपा में शामिल हुआ है, तिवारी के दोनों बेटे और भांजे सपा में शामिल।

➡वाराणसी- पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा,सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे पीएम,सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे पीएम की अगवानी,एयरपोर्ट से संपूर्णानंद विवि हेलीपैड पहुचेंगे पीएम,बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन –पूजन करेंगे पीएम,काल भैरव मंदिर से खिड़कियां घाट पहुंचेगे पीएम मोदी,12 बजे विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगे पीएम मोदी,पीएम मोदी करेंगे विश्वनाथधाम का लोकार्पण,वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी,गंगा मार्ग से संत रविदास घाट पहुंचेगे पीएम मोदी,रविदास घाट से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेगे पीएम,बीजेपी पदाधिकारियों,प्रबुद्धजनों के साथ करेंगे मुलाकात,शाम 6 बजे हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद पहुंचेगे पीएम,बीजेपी शासित राज्यों के सीएम दशाश्वमेघ घाट जाएंगे पीएम,डिप्टी सीएम भी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल,,दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम,बरेका गेस्टहाउस में पीएम मोदी करेंगे रात्रि विश्राम,14 दिसंबर को पीएम मोदी की बैठक,बीजेपी शासित राज्यों के सीएम,डिप्टी सीएम के साथ बैठक,बैठक में बीजेपी के पदाधिकारी भी होंगे शामिल।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में AAP ने निकाली तिरंगा यात्रा,AAP की तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब,लोनी विधानसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा,सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकली यात्रा,तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए,गाजियाबाद के लोनी में निकाली गई तिरंगा यात्रा,लोनी बॉर्डर से राशिद अली गेट तक निकली यात्रा,संजय सिंह ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि,चौधरी चरण सिंह स्मारक स्थल पर दी श्रद्धांजलि।

➡चंदौली- राम गोविंद चौधरी पहुंचे लक्ष्मणगढ,प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे चौधरी,सपाइयों के साथ हुए लाठीचार्ज में पुलिस दोषी-चौधरी,पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने महिला सभा जिलाध्यक्ष के साथ की दुर्व्यवहार,पीएम मोदी का वाराणसी दौरा चुनावी स्टंट-चौधरी।

➡मुजफ्फरनगर- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला,बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत,मां समेत 2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,एक गंभीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती,ट्रक चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट, सिखेड़ा के मिमलाना रजवाये की घटना।

➡आगरा- बसपा की मंडलीय जनसभा का आयोजन, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने किया संबोधित, सपा शासन में नहीं रहता कानून का राज- मिश्रा, भाजपा आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही- मिश्रा, किसानों के मौत के बाद वापस हुआ कृषि कानून- मिश्रा, 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनेगी बहन जी -मिश्रा

➡आगरा- आगरा पहुंचे पूर्व कैविनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा, समाजवादी जनसंदेश यात्रा को दिखाई हरी झंडी, सपा भ्रष्टाचार, विकास,बेरोजगारी पर लड़ेगी चुनाव- मिश्रा, सपा सरकार में ऑक्सीजन के अभाव में नहीं होगी मौत-मिश्रा, शिक्षा,स्वास्थ्य को लेकर सपा कटिबद्ध -मिश्रा, सिकंदरा से रवाना हुई समाजवादी जनसंदेश यात्रा।

➡बलिया- नगरा पुलिस की डकैतों पर बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते 8 बदमाश अरेस्ट, बदमाशों से 2 पिस्टल,1 रिवाल्वर,बाइक बरामद, टीरा हैदरपुर नहर पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी।

➡चित्रकूट- 15 दिसंबर को हिन्दू एकता महाकुंभ का आयोजन, पद्म विभूषण जगदगुरू रामभद्राचार्य करेंगे अध्यक्षता, RRS प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान भी करेंगे शिकरत, अयोध्या के बाद काशी,फिर मथुरा की बारी- रामभद्राचार्य

➡आजमगढ़- अपना दल (S) के विजय संकल्प जनसभा का आयोजन, केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया संबोधित, सबका साथ मिलने से मजबूत होगा संगठन- पटेल, सामाजिक न्याय की चिंतन धारा बढ़ाएंगे आगे-पटेल, जातीय जनगणना का मुद्दा आगे भी उठाती रहूंगी-पटेल, 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियमों का पालन नहीं हुआ-पटेल, अपना दल- भाजपा में सीटों खुलासा जल्द -पटेल

➡सीतापुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, अल्पसंख्यक महापंचायत में हुए शामिल, बीजेपी की रैली में सरकारी अमला जुटा रहा भीड़ -राजभर, हताशा और निराशा भरे बयान दे रही बीजेपी -राजभर, सीतापुर के रेउसा इलाके में अल्पसंख्यक महापंचायत।

➡चंदौली- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, जिन्हें जॉन्डिस हुआ है उन्हें पीला ही दिखेगा-प्रधान, उनको केवल परिवार स्वार्थ ही सोचना है- प्रधान, ऐसे लोगों को महादेव सद्बुद्धि दें- धर्मेंद्र प्रधान, ‘करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है काशी विश्वनाथ’, भव्य विश्वनाथ कारीडोर का लोकार्पण होगा- प्रधान

➡वाराणसी- प्रधानमंत्री का 2 दिन का वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे, काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, बाबा को गंगा से मिलान का कॉरिडोर, प्राचीन शैली में निर्मित हुआ अद्भुत कॉरिडोर, 13 और 14 दिसंबर को काशी में मोदी, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, महादेव के धाम का लोकार्पण कार्यक्रम।

➡वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वाराणसी पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी वाराणसी पहुंचे हैं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कल होगा, प्रधानमंत्री मोदी कल कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार।

➡वाराणसी- युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, सीरगोवर्धनपुर के काशीपुरम कॉलोनी का मामला।

➡बागपत- रेत खनन को लेकर धरने पर बैठे किसान, ठेकेदारों पर खेत में रास्ता बनाने का आरोप, विधायक ने किसानों के धरने का किया समर्थन, खेकड़ा के सांकरौद गांव के यमुना खादर का मामला।

➡फतेहपुर- युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर का मामला।

➡बाराबंकी- पुलिस ने 10 जुआरियों को किया अरेस्ट, जुआरियों के पास से करीब 18 हजार बरामद, बड्डूपुर पुलिस ने जुआरियों को किया अरेस्ट।

➡कौशांबी- अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौके पर मौत, कुर्सी बेचने का काम करता था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर की घटना।

➡आगरा- गैस सिलेंडर फटने से 6 लोग बुरी तरह झुलसे, घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, थाना जगदीशपुरा के बिचपुरी कस्बे का मामला।

➡आगरा- व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी, इलाके में फायरिंग और हत्याकांड से दहशत , व्यक्ति की गोली मारकर की गई हत्या, आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र की घटना।

➡वाराणसी- विश्वनाथ धाम लोकार्पण को लेकर विदेशियों में उत्साह, जापानी लोगों में धाम के लोकार्पण को लेकर उत्साह, जापान से लोगों ने सोशल मीडिया शेयर की भावनाएं, विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर जताया हर्ष, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सराहना की।

➡जौनपुर- रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ी घटना होने से बची, बिना फाटक बंद हुए ही गुजर गई ट्रेन, जौनपुर से शाहगंज जा रही थी गोदान ट्रेन, उसरहटा क्रासिंग गेट नम्बर 58 ए का मामला।

➡कानपुर – जगतपुर गांव के जंगलों में मिला लकड़बग्घा, लकड़बग्घे के मिलने से ग्रामीणों में दहशत, क्षेत्रीय शिकारियों ने लकड़बग्घे को किया घायल, ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना, शिवराजपुर के मुस्ता नहर के पास का मामला।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button