उत्तरप्रदेश

गोंडा : श्री राम भरत मिलाप की निकली भव्य झांकी

परसपुर गोंडा : परसपुर नगर के रामलीला दशहरा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि को गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम सीता व भरत की दिव्य झांकी शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रभु श्री राम माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ हनुमान जी के स्वरूप को देखने लिए हजारों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा रही है । भगवान श्री राम की शोभायात्रा तुलसीदाम मार्ग पर तुलसी पार्क से प्रारंभ हुई । और श्री राम जानकी मंदिर होकर आटा चौराहा बेलसर मार्ग एवं बालपुर मार्ग से होकर ब्लॉक मुख्यालय की तरफ भ्रमण कर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल के तरफ रवाना हुई । श्री रामलीला दशहरा के संचालक राम सुंदर पांडेय ने बताया कि इस बार दशहरा पर्व को लेकर बरसात अधिक होने से कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली हो गई दशहरा पर्व को सत्य की जीत का प्रत्येक रावण दहन होने के उपरांत प्रभु श्री राम सीता मैया , भैया लक्ष्मण के साथ श्रीलंका से गगन गगन पथ से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया परसपुर कस्बा के विभिन्न मार्गों पर शुक्रवार की रात्रि को गाजे बाजे के साथ रात घोड़ा पर सवार होकर श्री राम जानकी लक्ष्मण के झांकी की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मय हमराही पुलिस कांस्टेबल के साथ शोभायात्रा के साथ भ्रमणशील रहे हैं। तथा कई उपनिरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की मुस्तैदी रही है । उन्होंने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर संतोषजनक प्रबंध न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का रवैया सिर्फ खाना पूर्ति रहा है उन्होंने कहा कि वह स्वयं ही ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम व भरत समेत चारों भाइयों का मिलन अभिनय देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है लेकिन शोभायात्रा के साथ मुस्तैद पुलिस फोर्स के जवानों ने उदासीन रवैया के चलते छोटी बड़ी गाड़ियों के आवागम की व्यवस्था पर विशेष ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत परसपुर प्रतिनिधि वासुदेव सिंह , राम कुमार सोनी , राजू गुप्ता , दीनानाथ गुप्ता तिलकराम वर्मा , राधेश्याम सोनी , राम सुंदर पांडेय , राजू गुप्ता , जगदीश सोनी , दयाशंकर कौशल , ओमकार कौशल अनिल सोनी , प्रीतम गुप्ता , अंशू शुक्ला , राम लखन यज्ञसैनी , शंभूनाथ कौशल , शिव शंकर सोनी , रमेश गुप्ता शनि कौशल , श्यामलाल गुप्ता , शिव मंगल गुप्ता , श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी कौशल दास एवं पंडित उदयभान मिश्रा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button