उत्तरप्रदेश
Trending

तालाबों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के सरकार के आदेशों को अयोध्या में ठेंगा दिखाया जा रहा

अयोध्या: तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा, शिकायत को नजरअंदाज कर रहे अधिकारी. मिल्कीपुर/अयोध्या। तालाबों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के सरकार के आदेशों को अयोध्या में ठेंगा दिखाया जा रहा है। आलम यह है कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला है मिल्कीपुर क्षेत्र के चिरौली ग्राम में तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे का। इसे हटवाने के लिए ग्राम सभा निवासी देव प्रकाश शुक्ला ने कई बार तहसील के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

थक हारकर शुक्ला ने अब जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में देव प्रकाश ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की गाटा संख्या 910 रकबा 126 एअर जो तालाब खाते में दर्ज है। जिस पर गांव के दबंगो ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की। हलका लेखपाल आये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एक जनसूचना के माध्यम से उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की पर वहां से भी निराश होना पड़ा। अब जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने व कब्जेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button