उत्तरप्रदेश
Trending

आठवें वेतन आयोग का गठन करे भारत सरकार-चेत नारायण सिंह…

देश में पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाय

केंद्र सरकार की घोषणाओं को लागू करे राज्य सरकार

एनपीएस घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी रिपोर्ट को सार्वजनिक करे सरकार

1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय

मुजफ्फरनगर शिक्षक संगम में होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा

न्यायालय के आदेश के वावजूद भी नही हो रहा तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन करे। देश में पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाय। समझौते के मुताबिक राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की कर्मचारियों के संदर्भ में की गई घोषणाओं को उत्तर प्रदेश में यथावत लागू करे किंतु राज्य सरकार इस समझौते का पालन नहीं कर रही है। नेताद्वय ने उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) 50% तक पहुंचने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी सीमा बढ़ा दी है। 1 जनवरी, 2024 से सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 25% बढ़ाकर 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये कर दी गई है किंतु राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए इसकी घोषणा अभी तक नही की। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का आवासीय भत्ता भी 10,15 व 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया किंतु उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ भी नही किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में नियुक्ति पाए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए केंद्र व अनेक राज्य सरकारों ने सहमति दे दी है किंतु उत्तर प्रदेश इस संदर्भ में अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।उन्होंने कहा कि एनपीएस ने राज्य कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय कर दिया है, इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। एनपीएस घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी रिपोर्ट को प्रदेश सरकार दबा रही है। एनपीएस कटौती का रुपया कहा जा रहा है कर्मचारियों को पता नही चल पा रहा है। राज्य सरकार एनपीएस का राज्यांश बजट समय से देने में असफल है, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है।तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में जारी 9 नवंबर 2023 के आदेश को उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित करने के वावजूद भी वेतन नही दिया जा रहा है। न्यायालय ने अनेक निर्णय में कहा है कि मामले में अंतिम निर्णय आने तक तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान जारी रखा जाय। सरकार न्यायालय के उक्त आदेश का भी अनुपालन नही कर रही है।उन्होंने कहा कि 10,11 व 12 जून को मुजफ्फरनगर में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रदेश भर के शिक्षकों का संगम हो रहा है। इसी सम्मेलन में उक्त मुद्दों पर विस्तार से मंथन होगा और भविष्य में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने अपील किया है कि प्रदेश के सभी 18 मंडलों के अध्यक्ष/मंत्री व 75 जनपदों के जिलाध्यक्ष/मंत्री मुजफ्फरनगर के सम्मेलन में अपने टीम के साथ जरूर प्रतिभाग करें।

पीजी में दाखिले के लिए 10 विषयों का विकल्प

परास्नातक में नॉन सब्जेक्ट वाले ले सकेंगे मानव विज्ञान में प्रवेश, नए सत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू 

पीजी में 60 विषयों के सापेक्ष करीब 10 हजार सीटों पर प्रवेश होगा

इसी साल मानव विज्ञान को नॉन सब्जेक्ट में किया गया शामिल

प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविवद्यालय में परास्नातक में प्रवेश लेने के इच्छुक उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने किसी दूसरे विषयों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है और परास्नातक किसी अन्य विषय से करना चाहते हैं। अब छात्र पोस्ट ग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट (पीजीएटी) में मानव विज्ञान (एंथ्रोपोलाजी) नॉन विषय में चुन सकेंगे। इससे पहले यह नॉन सब्जेक्ट में नहीं शामिल था। इसी साल मानव विज्ञान को नॉन सब्जेक्ट में शामिल किया गया है।अब छात्रों को परास्नातक में दाखिले के लिए 10 विषयों (नॉन सब्जेक्ट) का विकल्प मिलेगा। इविवि एवं इससे संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। नए सत्र में इविवि एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक में 60 विषयों के सापेक्ष तकरीबन 10 हजार सीटों पर प्रवेश होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र स्नातक अंतिम वर्ष के दोनों विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही छात्रों को स्नातक के विषयों से इतर नॉन सब्जेक्ट का विकल्प भी दिया गया है। नॉन सब्जेक्ट में प्रवेश के लिए दोनों विषयों में मिले अंक को जोड़कर दो से भाग करने पर जो अंक प्राप्त हो वह नॉन सब्जेक्ट की मेरिट के बराबर अथवा अधिक होने पर ही प्रवेश मिलेगा।

नॉन सब्जेक्ट को 10 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

परास्नातक में प्रवेश के लिए विभाग की सीटों के सापेक्ष तय नॉन सब्जेक्ट के लिए 10 फीसदी आरक्षित होंगी। इस बार नॉन सब्जेक्ट में 10 विषय शामिल किए गए हैं। इसमें मानव विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, मध्य एवं आधुनिक इतिहास, प्राचीन इतिहास, दर्शनशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त् हैं।

रोजगार देने वाले चयन बोर्ड के 36 कर्मचारी बेरोजगार 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की नियुक्ति करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के 36 आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। निजी एजेंसी का दो साल का अनुबंध दो दिन पहले 31 मई को समाप्त होने के कारण कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी और सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत 36 आउटसोर्स स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।इससे नवगठित उत्तर प्रदेश शिवा सेवा आयोग का कामकाज शुरू करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता और बढ़ जाएगी। चयन बोर्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का नए आयोग में हो गया है। नए आयोग के माध्यम से ही बेसिक से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं तक में नियुक्ति होनी है।नए आयोग का साइज वर्तमान में सभी आयोगों में सबसे बड़ा है। ऐसे में निश्चित रूप से कर्मचारियों की संख्या अधिक होगी। वर्तमान में नए आयोग में 14 कर्मचारी ही बचे हैं। जबकि 12 सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद काम का दबाव बढ़ेगा और कर्मचारियों की आवश्यकता भी बढ़ेगी।

1068 एडेड स्कूलों के अनुदान पर खतरा 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के 1068 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के अनुदान पर खतरा मंडरा रहा है। यू-डायस पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार इन स्कूलों में 2023-24 शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह से आठ तक की छात्र संख्या 100 से कम है। जबकि सात सितंबर 2006 को जारी अनुदान सूची में इन्हें इसी शर्त पर शामिल किया गया था कि तीन साल तक छात्र संख्या 105 से कम नहीं थी।बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने ऐसे स्कूलों की सूची भेजते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को छात्र संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। छात्रसंख्या नहीं बढ़ने पर अनुदान सूची से बाहर भी किया जा सकता है।

संगमनगरी में 46 स्कूलों में छात्र 100 से कम

प्रयागराज के 46 स्कूलों में छात्रसंख्या 100 से कम है। मऊ के 56, आजमगढ़ के 43, देवरिया के 35, आगरा के 31, अंबेडकरनगर व औरैय के 33, बलिया के 30, वाराणसी के 26, अलीगढ़ 9 और अमेठी के 6 स्कूलों समेत 71 जिलों का नाम शामिल है। केवल चार जिले ऐसे हैं जहां के स्कूलों में छात्रसंख्या 100 से अधिक है।

कई स्कूलों में 10 से भी कम बच्चे, कुछ में शून्य

प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई स्कूलों में बच्चों की संख्या दस से भी कम है। कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां छात्रों से अधिक शिक्षक हैं। उदाहरण के तौर पर उच्च प्राथमिक स्कूल बुढ़ऊ बाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोलापुर वाराणसी में एक छात्र और दो शिक्षक हैं। नारायण मांटेसरी स्कूल मिश्रिख सीतापुर में चार, जय हिंद जूनियर हाईस्कूल नागल सहारनपुर में सात, सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल सताओं रायबरेली में एक छात्र पंजीकृत है। प्रयागराज में बालिका जूनियर हाईस्कूल रसूलपुर व लाल सूर्य प्रताप उच्च प्राथमिक स्कूल कौड़िहार में छात्रसंख्या शून्य है।

स्कूलों में रोज अलग अलग प्रार्थना होगी 

लखनऊ। शिक्षा विभाग के 2024-25 के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य शुरू होने से पूर्व 15 मिनट प्रार्थना सभा करवाई जाएगी। इसमें प्रतिदिन अलग अलग प्रार्थनाएं होंगी।सोमवार को वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं, मंगलवार को दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना। बुधवार को ए मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हों हमारे करम, गुरुवार को सुबह-सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,करते हैं ही शुरू आज का कम प्रभु, शुक्रवार को हर देश में तू, हर भेष में तू तेरे नाम अनेक तू एक ही है, शनिवार को इतनी शक्ति हमें देना दाता…प्रार्थना की जाएग

प्रदेश के कई जिलों में तीन दिन आंधी और बारिश के आसार

यूपी के लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया

लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश में लू और गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन कहीं लू तो कहीं आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है। इन तीन दिनों के मौसम के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दरम्यान पश्चिमी व पूर्वी अंचल में कुछ स्थानों पर लू चलने और कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है। तेज धूल भरी आंधी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर एयरफोर्स सबसे गरम स्थान रहा, जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बागपत में 44, आगरा में 43.5, इटावा में 43, मथुरा वृंदावन में 44, प्रयागराज में 43, कन्नौज में 44.4, गौतमबुद्धनगर में 43.7 मुरादाबाद 41, रामपुर 44, अमरोहा 43 व संभल में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। हवा का रुख बदलने के साथ ही हालांकि चढ़ते पारे में थोड़ी गिरावट आई है। मगर अब पुरवाई चलने के साथ उमस भरी चिपचिपी गर्मी जनजीवन को बेहाल करेगी।प्रतापगढ़ भूपियामऊ में 132 केवीए पावर हाउस से शहर के उपकेंद्र पर आने वाली मेन लाइन का तार टूटने से रात दो बजे तक बिजली के लिए हंगामा मचा रहा। शहर की आपूर्ति बहाल होते ही बारिश संग आई आंधी से सड़क पर पेड़ गिर गए। विद्युत पोल टूटने से सभी तहसील क्षेत्र में आपूर्ति ध्वस्त हो गई। छप्पर, टिनशेड गिरने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। गोरखपुर-बस्ती मंडल में आंधी में कुछ जगहों पर पेड़ गिरे। बिजली के पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

लू से मृत व्यक्ति के परिवार को चार लाख

राज्य सरकार ने प्रदेश में लू से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसे पाने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत लू लगने के कारण हुई है। लू से किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी सूचना तहसीलदार, एसडीएम को देनी होगी। राजस्व विभाग द्वारा पीएम की रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। उसी के आधार पर संबंधित को मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिले में लोगों को लू से बचाने की पूरी व्यवस्था करें। बिजली कटौती न हो, पेयजल की व्यवस्था भरपूर होने, पशुओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं हों ताकि लू से होने वाली मौतों को रोका जा सके। इसके लिए प्याऊ लगावाने, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था कराने, गांवों में हैंडपंप चालू करवाने आदि के निर्देश भी दिए गए हैं।

1.38 लाख छात्रों का डेटा नहीं हुआ अपडेट 

बरेली। सत्र 2023-24 खत्म हुए दो महीने बीत चुके हैं मगर अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग को अपने 135853 बच्चों का डेटा अपडेट करने की फुर्सत नहीं मिली है। इन छात्रों का डेटा यू डायस पोर्टल पर ड्रॉप बॉक्स में नजर आ रहा है। बीएसए ने पांच जून तक इन बच्चों का डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया है।यू डायस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे पर नजर रखी जा रही है। सभी छात्रों का प्रोफाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया गया है। एक ही क्लिक में यह पता चल जाता है कि कौन सा छात्र किस कक्षा में किस स्कूल में पढ़ रहा है और उसके परिवार की स्थिति क्या है।इसके लिए वृहद स्तर पर कवायद हुई है। उसके बाद भी जिले में 135853 छात्र ड्रॉप बॉक्स में नजर आ रहे हैं। इन छात्रों की वास्तविक स्थिति पोर्टल पर नहीं दिख रही है। बीएसए ने इन छात्रों का विवरण 5 जून तक अपडेट करने का सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। यदि छात्र ने स्कूल छोड़ा है तो उसका कारण भी लिखना होगा। कारणों में आर्थिक कारण, रोजगार, छात्र का अनाथ होना, ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होना या फिर ओपन स्कूल में प्रवेश ले लेना शामिल है।

डेटा अपडेशन को पांच जून तक का समय

एमआईएस इंचार्ज रणधीर सिंह पटेल ने बताया कि इन छात्रों के विवरण को पांच जून तक अपडेट करना है। पोर्टल पर यह भी दर्ज करना होगा कि क्या छात्र बिना टीसी लिए ही स्कूल छोड़ गया? छात्र किसी दूसरे ब्लॉक, जिला, प्रदेश या देश में गया होगा तो उसका भी विवरण दर्ज होगा।

ब्लॉक-छात्र संख्या

आलमपुर-9371

आंवला-1499

बहेड़ी-6006

बहेड़ी टाउन-1629

बरेली टाउन-20521

भदपुरा-4212

भोजीपुरा-7095

भुता-6420

फरीदपुर-5316

फरीदपुर टाउन-2504

फतेहगंज-5965

क्यारा-5648

मझगवां-9606

मीरगंज-5772

नवाबगंज-9324

रामनगर-8096

रिछा दमखोदा-7416

शेरगढ़-9765

बिथरी-9695

बेसिक शिक्षा: जितने नवीन नामांकन, उतने पौधों के रोपण का चलेगा अभियान

बस्ती।भीषण गर्मी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है। साथ ही अपने-अपने स्तर से लोगों ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए मुहिम भी शुरू की है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के प्राचार्य व उप निदेशक बेसिक शिक्षा संजय कुमार शुक्ल ने पौधरोपण के लिए जिलेभर में एक अभियान चलाने की पहल की है। डायट स्टॉफ, प्रशिक्षुओं, बेसिक के अध्यापक समेत अन्य कई लोग इस मुहिम से जुड़ेंगे। उन्होंने सभी परिषदीय स्कूलों को मौजूद शिक्षक सत्र में नए नामांकन की संख्या के बराबर पौधरोपण का लक्ष्य सौंपा जाएगा।एडी बेसिक ने बताया कि इस मुहिम को सबसे पहले जिले के सांऊघाट ब्लॉक से शुरू किया जाएगा। डायट मेंटरों की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम तैयार की जा रही है। इसमें प्रशिक्षओं के अलावा एसआरजी, एआरपी व शिक्षक भी शामिल होंगे। यह टीम क्षेत्र के स्कूलों पर पहुंचेगी। स्कूलों को पौध उपलब्ध कराने के साथ ही उन पौधों की निगरानी का दायित्व भी स्कूल से जुड़े लोगों को ही सौंपा जाएगा। डायट से जाने वाली टीम के लिए वाहन आदि का प्रबंध भी किया जा रहा, जिससे कोई असुविधा न हो। उदाहरण के तौर पर जैसे किसी स्कूल में कक्षा एक में 10 नए बच्चों का दाखिला हुआ है तो उस स्कूल की मदद से 10 पौधरोपण कराया जाएगा। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के अभियान से हर किसी को जोड़ना है।

राजकीय विद्यालयों की सूरत 750 करोड़ रुपये से सुधारने की योजना

लखनऊ । प्रदेश के राजकीय विद्यालयों की सूरत 750 करोड़ रुपये से सुधारने की योजना है। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्कूलों के वृहद और मरम्मत कार्यों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन से 750 करोड़ की मांग की है। बजट मिलने के बाद जिलेवार स्कूलों को रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। लक्ष्य रखा गया है कि जिन राजकीय स्कूलों में बाउंड्री नहीं है उन सभी को इसी सत्र में बाउंड्री से सुरक्षित कर दिया जाए।स्कूलों में मल्टीपरपज हाल, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, नए स्कूल का निर्माण, टॉयलेट आदि वृहद निर्माण के लिए 422 करोड़ रुपये की राशि मांगी गई है। जबकि 98 करोड़ रुपये मरम्मत के मद में मांगा गया है। 230 करोड़ रुपये की डिमांड सिर्फ चारदीवारी के लिए की गई है। अपर निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के 762 स्कूल ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां बाउंड्री नहीं है और सभी में बाउंड्री निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व 2022-23 में 450 स्कूलों को वृहद निर्माण के लिए 98 करोड़ जबकि 2023-24 में 1654 स्कूलों के लिए 422 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई थी। 2021-22 सत्र में 148 स्कूलों को मरम्मत के लिए 18.54 करोड़ रुपये जारी हुए और सभी में काम लगभग पूरा हो चुका है।

टाइल्स लगवाने को मांगी पीडब्ल्यूडी से गाइडलाइन

स्कूलों में टाइल्स लगवाने के लिए पीडब्ल्यूडी से गाइडलाइन मांगी गई है। अपर निदेशक राजकीय के अनुसार मानकीकरण संबंधी गाइडलाइन मिलने के बाद उसी के अनुसार स्कूलों में टाइल लगवाने का काम होगा।

परिषदीय विद्यालयों में होगी ऑनलाइन हाजिरी, एक सप्ताह के भीतर सिम वितरित करने के निर्देश

बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में छात्र और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज के लिए 3267 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए है। लेकिन सिम न उपलब्ध होने के कारण उपयोग नही हो पा रहा है। अब गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजकर एक सप्ताह के अंदर सिम वितरित करने के लिए निर्देशित किया है।जिले में 2206 परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय हैं। 1726 परिषदीय स्कूलों के 3267 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए है। जिससे छात्र और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के अलावा मिड-डे-मील पंजिका व सभी प्रकार के रजिस्टर ऑनलाइन करना है। टैबलेट वितरण के बाद शिक्षक विभाग से सिम और डेटा की मांग कर रहे थे। अब शासन स्तर से विभाग को टैबलेट के लिए सिम और डेटा के लिए बजट जारी कर दिया है। विभाग की ओर से ब्लॉक वार सिम का आंवटन कर बीईओ को उपलब्ध कराया जायेगा। बीइओ अपने स्तर से विद्यालयों में सिम उपलब्ध कराएंगे।बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी और रजिस्टर ऑनलाइन करने के लिए शासन से बजट जारी कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से बजट स्कूलों को आवंटित किया जायेगा। और बीइओ अपने स्तर से विद्यालयों में सिम उपलब्ध कराएंगे।

मानदेय का भुगतान न होने पर शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

 बलरामपुर। दो माह से बकाया मानदेय व चुनाव ड्यूटी का पैसा न मिलने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला बीएसए कल्पना देवी को सौंपा। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 10 जून को कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को अप्रैल माह का मानदेय अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। चुनाव ड्यूटी में लगे कई शिक्षामित्र व शिक्षकों का खाता नंबर व आईएफएससी कोड सही न होने के कारण चुनाव ड्यूटी का पैसा भुगतान नहीं हो सका है। विभागीय असंवेदनशीलता के कारण शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इन लोगों ने सभी देयकों का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भुगतान न हुआ तो हम लोग 10 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

पिछले साल से पीजी में ज्यादा आवेदन आने की संभावना

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक में दाखिले की प्रक्रिया स्वयं विवि आयोजित करता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि पांच जून तय की गई है। जबिक स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होगा। परास्नातक के 60 विषयों में प्रवेश होगा। इस साल पिछले साल की तुलना में आवेदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।शनिवार की शाम तक 33,655 आवेदकों ने पंजीकरण किया है। जबकि 15,421 अंतिम रूप से फार्म सब्मिट कर दिया है। जबकि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए 40 हजार पंजीकरण हुए थे। इसमें से 21 हजार ने अंतिम रूप से फार्म सब्मिट किया था। आवेदकों के पास अभी तीन दिन का वक्त है। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो आखिरी दो दिन में सबसे ज्यादा पंजीकरण और फार्म भरे जाते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि आवेदन जब से शुरू है तब से हरेक दिन करीब एक हजार पंजीकरण और आवेदन हो रहे हैं। इस बार आवेदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। एमए, एमएससी, बीएड, एलएलबी, कई प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

पुनर्वास विवि के रसायन विभाग में दो डिग्री, पीएचडी शुरू होगी

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय विभागवार प्रस्तुतिकरण के अन्तर्गत रविवार को रसायन शास्त्र विभाग की योजनाएं प्रस्तुत की गईं। कुलपति प्रो. संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समन्वयक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रस्तुतिकरण दिया। विभाग की ओर से एक वर्षीय, तीन वर्षीय और पंच वर्षीय कार्य योजनाएं बताई गईं।समन्वयक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि रसायन शास्त्र विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज बैठक में औद्योगिक विशेषज्ञ के रूप में सुधीर राय को डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्री हैदराबाद से शामिल किया गया। अगले शैक्षिक सत्र से नया कोर्स प्रोग्राम (बीएस-एमएस) दो-दो डिग्री प्रोग्राम शुरू करने पर सहमति बनी। पीएचडी डिग्री पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। रसायन विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर बोर्ड ऑफ स्ट्डीज में एमएससी रसायन शास्त्र के नवसंशोधित पाठ्यक्रम पास हुआ। इस बार पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर में माइनर इलेक्टिव पेपर के रूप में कॉन्सेप्ट ऑफ केमिस्ट्री को रखा गया है, जो दूसरे संकाय या विभाग के छात्र पढ़ेंगे। इन्वायरमेंटल केमेस्ट्री, वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिशनल केमिस्ट्री को भी पहली बार पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। रिसर्च प्रोजेक्ट भी स्टूडेंट को फर्स्ट सेमेस्टर से अलॉट हो जायेगा, जिसे सेकंड सेमेस्टर में पूरा करेंगे। यह सिलेबस क्रेडिट बेस्ड चॉइस सिस्टम पर आधारित है। दूसरे सेमेस्टर पूरा करने पर स्टूडेंट को बीएससी इन रिसर्च डिग्री अवार्ड ले कर विश्वविद्यालय छोड़ सकते हैं। तीसरे सेमेस्टर में स्टूडेंट को दो स्पेशलाइज्ड ग्रुप के साथ मास्टर थीसिस अलॉट कर दिया जाएंगे। यह मास्टर थीसिस फोर्थ सेमेस्टर में पूरा करेंगे। फोर्थ सेमस्टर पूरा करने पर मास्टर इन साइंस रसायन विज्ञानं में डिग्री अवार्ड की जाएंगी। अंतिम सेमेस्टर में छात्र को तीन विशिष्ट ग्रुप का विकल्प दिया गया है। हर समूह से एक पेपर चार क्रेडिट का ले सकता है।

इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की जल्द जारी होगी तारीख

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई को पूरे हो गए हैं। जल्द ही लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। हाईस्कूल में जिन अभ्यर्थियों का इम्प्रूवमेंट लगा है वे अनुत्तीर्ण एक विषय और जिन अभ्यर्थियों का कम्पार्टमेंट आया है वे अनुत्तीर्ण दो में से केवल एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक और वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय, कृषि भाग एक व दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र और व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह हैं। हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अपने अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहे तो अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 322963 परीक्षार्थी इम्प्रूवमेंट और 209 कम्पार्टमेंट में रखे गए थे।

➡️….भदोही – नाले से 12 वर्षीय बालिका का शव बरामद

➡साड़ी में लिपटा हुआ था बालिका का शव
➡शव के शिनाख्त सहित अन्य कार्रवाई में जुटी पुलिस
➡ASP ने किया निरीक्षण, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
➡औराई थाना क्षेत्र के भैंसटा गांव का है पूरा मामला.
➡️…महाराष्ट्र: कलंबा सेंट्रल जेल में आज सुबह 70 वर्षीय कैदी मुन्ना उर्फ ​​मोहम्मद अली खान उर्फ ​​मनोज कुमार उर्फ ​​भंवरलाल गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वो 1993 के मुंबई बम विस्फोट का आरोपी था। 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच जारी है।
➡️…हापुड- जमीनी विवाद में किसान को गोली मारने का मामला, किसान को डराने के लिए मिली थी सुपारी , शूटर दीपक और मोहित को मिली थी सुपारी, खेत से आते समय किसान संजीव को मारी थी गोली, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दोनों शूटरो को दबोचा, आरोपी से अवैध हथियार, एक बाइक व गाड़ी बरामद, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️….आगरा- अतिरिक्त दहेज ना मिलने पर महिला का उत्पीड़न, ससुरालियों द्वारा मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजन, खाने में नशीली गोलियां मिलाकर खिलाने का आरोप, नशे की हालत में अश्लील हरकतें करने का आरोप, मांग पूरी ना होने पर भूखा और कमरे में बंद रखा- पीड़िता, आगरा पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद केस दर्ज, जिले के थाना कमला नगर में दर्ज किया गया मुकदमा.
➡️…कानपुर – महाराजगंज जेल में बंद है सपा विधायक इरफान सोलंकी

➡आज कोर्ट में विधायक उनके भाई और साथियों की पेशी
➡एमपी-एमएलए कोर्ट आज सुना सकती है फैसला
➡अब तक 10 बार टल चुकी है विधायक के मामले में सुनवाई
➡सजा या निर्दोष साबित होने पर आज आ सकता फैसला
➡फैसले को देखते हुए पुलिस फोर्स की कोर्ट परिसर में तैनाती
➡संवेदनशील इलाकों में पुलिस गस्त बढ़ी, खुफिया विभाग अलर्ट.
➡️…महोबा- नाले के किनारे मिला 17 वर्षीय किशोरी का शव , पुलिस ने मामले की सूचना फोरेंसिक टीम को दी , एक सप्ताह पूर्व से घर से गायब थी मृतक किशोरी, आकाश नामक युवक पर लगा है हत्या का आरोप, चरख़ारी थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में रहती थी मृतका,
➡️…भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में 31 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पायी है. एक तरफ पूरे देश में बीजेपी की लहर की बात कही जाती है. वहीं दूसरी ओर सिक्किम में बीजेपी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. राज्य के निवर्तमान सदन में उसके 12 सदस्य थे. सिक्किम विधानसभा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए, जिसमें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.
➡️…मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, “बाढ़ के पानी को निकालने और जलभराव वाले क्षेत्रों को साफ करने के हमारे प्रयासों को जारी रखते हुए, मणिपुर अग्निशमन सेवा टीमों ने उत्तरी AOC इंफाल में अवरोधों को हटाने और नागा नदी के प्रवाह को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।”

Related Articles

Back to top button