GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान, गैस सिलेंडर चोरी के आरोप से था परेशान

परसपुर, गोंडा: नगर पंचायत परसपुर के वार्ड नंबर 8 राजा टोला पूर्वी निवासी दयालू बारी के पुत्र आनंद बारी ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। आनंद बारी साईंतकिया के वार्ड नंबर 11 में स्थित अपने निजी मकान में रहते थे। साईं तकिया मोहल्ले में गैस सिलेंडर चोरी के आरोप से आहत होकर उन्होंने कमरे में छत के पंखे से काले दुपट्टे का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।

मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर आनंद का शव नीचे उतारा गया। मृतक की पत्नी पूनम ने एक गैस एजेंसी के संचालक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पिता दयालू बारी ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। आनंद की पत्नी पूनम, माता सुमन राधिका, और पिता दयालू ने रोते हुए बताया कि आनंद गैस एजेंसी के संचालक के यहाँ वाहन पर गैस सिलेंडर लादने और उतारने का काम करता था। लगभग पंद्रह दिन पहले, एक गांव में ग्राहक सेवा केंद्र पर सिलेंडर कम मिलने के बाद संचालक ने आनंद पर सिलेंडर चोरी का आरोप लगाया ।इस प्रताड़ना से आहत होकर आनंद ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है, और जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button