गोंडा : परसपुर में आज गूंजेगा दंगल का नगाड़ा, देश-विदेश के पहलवान करेंगे मुकाबला


परसपुर (गोंडा ) : आज दिनांक 04 सितम्बर 2025, गुरुवार को परसपुर क्षेत्र एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर के विशाल मैदान में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन होने जा रहा है जो प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चलेगा। आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ अन्य राज्यों और विदेशों से आए नामी-गिरामी पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मा. दिग्विजय सिंह होंगे जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ेगी। इस विराट दंगल का आयोजन समाजसेवी सूरज सिंह (नन्दौर) के संयोजन में किया जा रहा है जिन्होंने परंपरागत खेलों के संरक्षण और ग्रामीण युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह पहल की है। आयोजन समिति का कहना है कि इस दंगल से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मिलेगा और खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।