GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बिना रॉयल्टी के चल रहा था ईंट भट्ठा, खनन अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम सरदार पुरवा डेहरास में संचालित मेसर्स किसान ईंट भट्ठा के विरुद्ध पुलिस ने खनन अधिकारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि भट्ठा स्वामिनी रीना सिंह पत्नी राजीव सिंह निवासी ग्राम सुज्जा पुरवा डेहरास द्वारा बीते कई वर्षों से बिना किसी वैध रॉयल्टी अथवा विनियमन शुल्क के ईंट भट्ठा संचालित किया जा रहा था। बिना राजकीय कोष में शुल्क जमा किए मिट्टी का अवैध खनन कर ईंट निर्माण कार्य किया जा रहा था। खनन अधिकारी के अनुसार, इस संबंध में दिनांक 9 जून 2025 को नोटिस भी तामील कराया गया था, जिसमें नियमानुसार शुल्क जमा करने व आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। इसके बावजूद न तो रॉयल्टी या शुल्क जमा किया गया और न ही भट्ठा स्वामिनी द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त अनापत्ति प्रमाणपत्र, जीएसटी सर्टिफिकेट या पूर्व वर्षों की वैध रसीदें प्रस्तुत की गईं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button