गोंडा : दस नगरीय निकायों में नगर चौपाल का होगा आयोजन

गोंडा : जनपद गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीते 20 जून को ग्राम चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसके तहत सभी विकास खण्डों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एक दिन में 5 से 6 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर जन शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया। इन ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिली है साथ साथ ही समस्याओं का निस्तारण भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप जनपद के नगरीय क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नगर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत रोस्टर तैयार कराया गया है। जिसमेंअंकित तिथियों के आधार पर प्रस्तावित नगर निकाय में चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
नगर चौपालों के माध्यम से सफाई की व्यवस्था, कूड़ा करकट का निस्तारण, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था पार्क व अन्य सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था से लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता परीक्षण सहित सभी अन्य संज्ञान में आने वाली समस्याओं का निदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चौपाल से पहले ही अपने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करके जानकारी प्राप्त कर लें। सभी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एवं परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण चौपाल से पूर्व सभी निकायों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था सहित नागरिक सुविधाओं की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करे
प्रस्तावित कार्यक्रम की सूची –
नगर पंचायत कटराबाजार में एक सितम्बर की शाम चार बजे से नगर पंचायत खरगूपुर में शाम 5.30 बजे से, 4 सितम्बर को नगर पंचायत तरबगंज में शाम चार बजे से और नगर पंचायत बेलसर में शाम 5.30 बजे से, वहीं 8 सितम्बर को नगर पालिका परिषद नवाबगंज में शाम 4.30 बजे से, 11 सितम्बर की शाम चार बजे से नगर पंचायत धानेपुर व शाम 5.30 बजे से नगर पंचायत मनकापुर। 15 सितम्बर को नगर पालिका परिषद गोण्डा में शाम 4.30 बजे से। 20 सितम्बर की शाम चार बजे से नगर पालिका परिषद करनैलगंज व 5.30 बजे से नगर पंचायत परसपुर में चौपाल का आयोजन किया जाएगा।