


परसपुर गोण्डा : परसपुर नगर के शंकर मन्दिर धर्मशाला पर आयोजित गणेश पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे प्रत्येक दिन पण्डित उदयभान मिश्रा के मुखारविंद से विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। वहीं नित्य सायंकालीन आरती में दूरदराज से आए हुए भक्तगणों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है। आरती के तदुपरान्त प्रसाद वितरण भी किया जाता है।
शंकर मंदिर धर्मशाला में सोमवार को दोपहर बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने हेतु रथ सजाकर निकाला गया जिसे नगर के परसपुर , आटा ब्लॉक मुख्यालय थाना तक विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराते हुये देर रात्रि भौरीगंज स्थित सरयू नदी में विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डू,चेयरमैन पुत्र बब्बू सिंह, कुंवर राजेन्द्र सिंह बच्चा साहब, उदयभान सिंह लल्लन , गोपाल सिंह, सिद्धान्त शुक्ला अंशू, दयाशंकर कौशल, श्रवण कुमार सोनी, लल्लन कौशल समेत अन्य तमाम क्षेत्रीयजन मौजूद रहे। वहीं जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौक चौराहों पर कई महिला पुरुष कांस्टेबल की मुस्तैदी रही है। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय उक्त जुलूस की निगरानी करते हुए निरन्तर भ्रमणशील रहे हैं।