गोंडा : तीसरे घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में घायल अमित यादव (28) की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। इससे पहले इस हादसे में उनके दो दोस्त, रमेश यादव और वीरेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
शिवगढ़ चरसड़ी गांव के निवासी अमित यादव अपने दोस्त रमेश यादव और वीरेंद्र यादव के साथ बाइक से परसपुर बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी परसपुर से आ रहे चौपहिया वाहन और भौरीगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में रमेश यादव और वीरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अमित तीन भाइयों में मंझले थे। बड़े भाई अनिल घर पर रहकर पिता के साथ खेती करते हैं, जबकि छोटे भाई पंकज दिल्ली में काम करते हैं। अमित अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों बेटी आरोही (4) और बेटा अंकुश (2) को छोड़ गए हैं। अमित की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।