उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……15.08.22

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……15.08.22

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,’मैं 15 अगस्त की पूरे देशवासियों को मुबारकबाद देता हूं’,आजादी को लेकर के ना जाने कितने लोग शहीद हुए- अखिलेश,लोगों ने अपनी जान तक निछावर कर दी- अखिलेश यादव,आज 15 अगस्त की आजादी की खुशियां मना रहे हैं- अखिलेश,उन शहीदों को भी हम याद करते हैं- अखिलेश यादव,’महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन से जोड़ने का काम किया’,ऐसा समय आया जब अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा- अखिलेश,आज हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं- अखिलेश,’खुशी के समय पर आजादी के संकल्पों को याद दिला रहे’,देश के सामने चुनौतियां भी हैं– अखिलेश यादव,चिंता का विषय भी है महंगाई चरम सीमा पर है- अखिलेश,चिंता का विषय है की बेरोजगारी चरम सीमा पर है- अखिलेश,बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर हमारा देश बहुत पीछे- अखिलेश,हमारे देश में बेरोजगारी कम हो- अखिलेश यादव,डिजिटल के दौर में हमारी डेमोक्रेसी कितनी सुरक्षित है- अखिलेश,जहां हमारे देश का इतना मजबूत लोकतंत्र है- अखिलेश,हमारा देश दुनिया में आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा- अखिलेश,हम खुशियां मना रहे हैं हमें ऐसी चिंता भी करनी चाहिए- अखिलेश,देश में जाति का भेदभव कैसे दूर होगा- अखिलेश यादव,समाजवादियों ने हमेशा राष्ट्रीय त्योहारों को मनाया है- अखिलेश,15 अगस्त को 26 जनवरी हो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया- अखिलेश,आज पानी नहीं बरस रहा है सूखे की स्थिति है- अखिलेश,पर्यावरण का कैसे सुरक्षित हो इस दिशा में भी काम हो- अखिलेश,जो लालकिला से संकल्प लिए जाए वह पूरे होने चाहिए- अखिलेश,नोएडा में एक महिला को कितना अपमानित किया गया- अखिलेश,किस भाषा से अपमानित किया गया- अखिलेश यादव,सब को यह पता था कि वह व्यक्ति बीजेपी से जुड़ा था- अखिलेश,भाजपा को सोचना चाहिए कि कार्यकर्ता की भाषा क्या है- अखिलेश

➡लखनऊ- शौर्य प्रदर्शन के लिए डीजीपी के कमेंडेशन डिस्क की घोषणा,251 पुलिस अफसरों,कर्मियों को डीजीपी का कमेंडेशन डिस्क,मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल, लखनऊ की IG लक्ष्मी सिंह,सीतापुर SP सुशील घुले, SP अनुराग वत्स को प्लैटिनम डिस्क,मुरादाबाद DIG शलभ माथुर, आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य,SSP गौरव ग्रोवर,SP संकल्प शर्मा को गोल्ड कमेंडेशन डिस्क,कानपुर रेंज IG प्रशांत कुमार को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क,पुलिस कमिश्नरेट जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी सिल्वर कमेंडेशन डिस्क,पीएसी सेक्टर कानपुर DIG राम लाल वर्मा को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क,एसपी चारू निगम,कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क.

➡लखनऊ- डीएम ने शिविर कार्यालय,कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया,डीएम और पिता नत्थूलाल गंगवार ने झंडारोहण किया गया,स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

➡लखनऊ- चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर अमृत महोत्सव मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने के साथ की गई,CISF,डोग स्क्वाड, क्विक रिस्पॉन्स टीम ने करतब दिखाया,यात्रियों, एयरलाइंस कर्मचारियों ने खूब सराहना की,फ्लैश मोब, नुक्कड़ नाटक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

➡लखनऊ- आजादी के जश्न में डूबे मदरसे, मदरसों मे किया गया झंडारोहण,दारुल उलूम फरंगी महल में हुआ झंडारोहण,मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने फहराया झंडा,मदरसे के बच्चों ने गाया राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत.

➡लखनऊ- विधायक राजेश्वर सिंह ने किया ध्वजारोहण,आशियाना भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया,76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण,सभी देश-प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं- राजेश्वर सिंह

➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण,विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने किया ध्वजारोहण,मुख्य सेवा दल के अध्यक्ष भी रहे मौजूद,कांग्रेस सेवा दल के लोग भी रहे मौजूद.

➡लखनऊ- डीएम ने शिविर कार्यालय,कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया,डीएम और पिता नत्थूलाल गंगवार ने झंडारोहण किया गया,स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

➡आगरा- फेसबुक से दोस्ती का दर्दनाक अंजाम,युवती से दूर होने पर युवक ने लगाई फांसी,बातचीत के बाद युवक ने युवती से की थी शादी,परिजनों को बिना बताए युवती से की थी शादी,परिजनों ने राजस्थान के बाड़ी में दर्ज करया था केस,युवती के अपहरण का हुआ था मुकदमा दर्ज,राजस्थान पुलिस युवती को ले गई अपने साथ,बाह थाना क्षेत्र के आम का पुरा गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- बीकेयू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने की घोषणा,स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैक्टर मार्च में टिकैत की घोषणा,देश में बड़े आंदोलन का ये रिहर्सल है- टिकैत,MSP गारंटी कानून सहित कई किसानों की मांग
देश में एक बड़े और आंदोलन की जरूरत- टिकैत,सरकार ट्रैक्टर और तिरंगे को ना भूले- टिकैत

➡कानपुर देहात – छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या,फांसी लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या,परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट,पुलिस ने अभी तक युवक को नहीं किया गिरफ्तार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना रूरा क्षेत्र के गांव नरसूझा का मामला.

➡फर्रुखाबाद- करंट लगने से पंचायत मित्र की मौत,झंडा फहराने गया था पंचायत मित्र,कुटला झील पर गया था झंडा फहराने,ठेकेदार पंचायत मित्र को छोड़कर मौके से फरार,पंचायत मित्र की मौत से परिजनों में कोहराम
थाना अमृतपुर क्षेत्र के कुटला झील का मामला.

➡बाराबंकी- पेड़ के नीचे दबने से छात्रा की मौत,जर्जर जामुन का पेड़ गिरने से हुआ हादसा,झंडा रोहण के बाद कॉलेज से घर जा रही थी छात्रा,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तहसील फतेहपुर ब्लॉक चौराहे का मामला.

➡आजमगढ़- कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान,आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तिरंगा अभियान-शर्मा,हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया- अरविंद शर्मा,पीएम मोदी के आह्वान पर अभियान चलाया गया-शर्मा,जिससे पूरे देश में राष्ट्रप्रेम की प्रचंड लहर पैदा हुई-शर्मा,सीएम योगी आतंकी से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहे-शर्मा

➡बुलंदशहर- ड्राई डे के दिन भी बेची जा रही शराब,शराब लाते युवक का वीडियो वायरल,आबकारी विभाग की मिलीभगत से बेची जा रही शराब,बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली का मामला.

➡कानपुर- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक,घर की छत पर झंडा लगाते समय हुआ हादसा,अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत,आवास विकास नौबस्ता का मामला.

➡प्रयागराज- पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,प्रयागराज के कोतवाली इलाके का मामला.

➡उत्तराखंड- कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा,सेवादल कार्यकर्ता सहित कांग्रेस संगठन के नेता मौजूद,युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा- करन माहरा,’युवाओं नहीं मिल रहा रोजगार, लड़ाई लड़ने की जरूरत.’

➡देहरादून- डीजीपी ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में फहराया तिरंगा,75वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई,पुलिसकर्मियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया.

➡टनकपुर- नगर पालिका टनकपुर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस,गांधी मैदान में भव्य रुप से स्वतंत्र दिवस के आयोजन,झंडारोहण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया.

➡बागेश्वर- बागेश्वर में ध्वजारोहण करने पहुंचे सौरभ बहुगुणा,आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,मुख्यातिथि प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्वजारोहण किया.

➡दिल्ली- कांग्रेस की पदयात्रा शुरू,कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुई पदयात्रा,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पदयात्रा में शामिल,कांग्रेस के दिग्गज नेता पदयात्रा में शामिल.

➡दिल्ली- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने दी बधाई,स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी,पीएम मोदी को बधाई देते हुए बिल गेट्स ने ट्वीट किया,’जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं- बिल गेट्स,इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरक है- बिल गेट्स,हम इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली हैं-बिल गेट्स.

➡दिल्ली- सिंगापुर उच्चायोग ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं,दिल्ली स्थित सिंगापुर दूतावास ने ट्वीट किया,‘भारत को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,’प्यारे दोस्त भारत ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की’,खुशी है कि भारत आगे बढ़ रहा है- सिंगापुर उच्चायोग,अपनी अपार क्षमता का एहसास करा रहा है- सिंगापुर उच्चायोग,’भारत की विकास गाथा का सिंगापुर हिस्सा बना हुआ है’,हम एक साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं- सिंगापुर उच्चायोग

Related Articles

Back to top button