उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 11.09.2023

➡️लखनऊ-राजधानी लखनऊ में भारी बारिश का कहर, डीएम ने स्कूल,कॉलेज बंद करने के दिए आदेश, बारिश के चलते तमाम स्कूल और कॉलेज बंद,मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, गोमती नगर, खदरा, अलीगंज में भरा पानी, चौक, ठाकुरगंज, केशव नगर में भरा बारिश का पानी, विकास नगर, खुर्रम नगर में भरा बारिश का पानी,टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, लोहिया अस्पताल के सामने भरा पानी, डालीगंज, बाबूगंज, निशातगंज, महानगर में भरा पानी,निचले इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसा, झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को बारिश से भारी परेशानी,बारिश के चलते लखनऊ के स्कूल, कॉलेज बंद हैं, लखनऊ में आज दिनभर बारिश का अलर्ट जारी है, लखनऊ के कई इलाकों में नाले का पानी घरों में घुसा, CM ने जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध के निर्देश दिए, पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए.

➡️लखनऊ- प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट,, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी में भारी बारिश का अलर्ट, गोंडा, हरदोई, खीरी, सीतापुर में बारिश का अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई, अगले 3 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश ,संबंधित जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए, पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश,आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण करें- सीएम, जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं- सीएम योगी, नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए- सीएम, फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट दें- सीएम, प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए- CM.

➡️लखनऊ- लखनऊ में बारिश को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी ,बारिश के चलते जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, जनपदवासी किसी भी परेशानी पर कर सकते हैं फोन,बारिश से हुई समस्या को लेकर कर सकतें हैं फोन,हेल्पलाइन नंबर – 0522-2615195 कर सकते हैं फोन, हेल्पलाइन नंबर – 9415002525 पर कर सकते हैं फोन

➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में बारिश का कहर, भारी बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव, गोमती बैराज के सभी गेट खोल दिए गए,गोमती बैराज पर वॉटर लेवल की निगरानी,लखनऊ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट है.

➡️लखनऊ- अंबेडकर मैदान में लगी हाथी की मूर्ति टूटी, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से मूर्ति टूटी, गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क का मामला, बारिश से अंबेडकर पार्क के अंदर की रोड भी धंसी

➡️लखनऊ- कथित दो आतंकियों को कोर्ट सुनाएगी सजा , आतिफ मुजफ्फर,फैसल को सुनाई जाएगी सजा ,आज एनआईए स्पेशल कोर्ट सुनाएगी सज़ा,रिटायर्ड टीचर की हत्या में सुनाई जाएगी सजा ,कानपुर में रमेश बाबू शुक्ला की हत्या हुई थी , दोनों आरोपियों को अन्य मामले में मिल चुकी है सजा,अन्य मामले में पहले ही फांसी की सज़ा मिल चुकी है,इन्हीं कथित आतंकियों का साथी मारा गया था ,सैफुल्लाह एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारा गया था, एनआईए और एटीएस कोर्ट सुनाएगी आज सजा.

➡️लखनऊ- 1090 चौराहे पर बने पार्क में धंसी मिट्टी, पार्क में फुटपाथ के नीचे धंसी मिट्टी, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, पार्क के बाहर बनी सड़क भी पूरी तरह से धंसी

➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में बारिश का कहर, भारी बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव, गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए,गोमती बैराज पर वॉटर लेवल की निगरानी,लखनऊ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट है.

➡️लखनऊ- प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान , हमारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सपा पर भारी पड़ेगा-नरेंद्र, हमारा मोर्चा सपा के पीडीए पर भारी पड़ेगा-नरेंद्र,आज हम कार्यकर्ताओं को निर्देशित करेंगे-नरेंद्र कश्यप, बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित करेंगे-कश्यप,‘2024 की तैयारी कैसे करनी है इस पर बैठक होगी’ , 2024 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा-कश्यप

➡️लखनऊ – लखनऊ में लगातार बारिश से जलभराव , पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भरा पानी , लखनऊ के विराम खंड 5 में मोती सिंह का आवास, शहर के वीआईपी इलाके में बारिश का पानी भरा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पहुंचे मोती सिंह के आवास, मोती के आवास पर बारिश के चलते हुआ जलभराव.

➡️लखनऊ- लखनऊ में देर रात से हो रही भारी बारिश, बारिश से नगर निगम के दावों की खुली पोल, शहर भर में जलभराव की स्थिति हुई पैदा, जलभराव से लोगों को हो रही है परेशानी, सड़क से लेकर लोगों के घरों में भरा पानी, सड़क के डिवाइडर पर चढ़कर निकल रहे लोग, मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट , अलर्ट के बाद भी नगर निगम की लापरवाही.

➡️अयोध्या- जटायु क्रूज में झूठा निकला चोरी का मामला, जटायु क्रूज में नुकसान और चोरी का मामला, क्रूज के कार्यकर्ताओं ने बदनाम करने की साजिश की, मनगढ़ंत रूप से चोरी की घटना की दिया तहरीर, पुलिस के जांच में सीसीटीवी में हुआ खुलासा, आपस में लड़ते नजर आए क्रूज के मेंबर, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र का मामला.

➡️नोएडा – प्रॉपर्टी बेचने के विरोध में की पति ने पत्नी की हत्या , आरोपी नितिन सिन्हा IIS में कार्यरत था, 20 साल पहले VRS ले चुका है आरोपी, महिला की हत्या तकिया से दबाकर की गई, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही , पुलिस अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ दबिश की, दबिश के दौरान घर के कई ताले तोड़े गए, दोपहर 3 बजे पुलिस हत्याकांड पर प्रेसवार्ता करेगी.

➡️शामली- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हादसे में डॉक्टर की मौत, हाईवे पर दो कार की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दोनों कार चालक गंभीर रूप से घायल हुए थे, अस्पताल ले जाते समय कार चालक डॉक्टर ने दम तोड़ा, कांधला थाना क्षेत्र के किवाना मोड़ के समीप हादसा.

➡️शामली- तेंदुआ होने की सूचना से गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम गांव में जांच करने पहुंची, वन विभाग को तेंदुआ होने के नहीं मिले प्रमाण, निराश्रित गाय को भी किया था तेंदुए ने घायल- ग्रामीण, जलालाबाद के गांव अंबेडकर याकूबपुर का मामला.

प्रतापगढ़- लापता व्यक्ति का शव कुंए में मिला,चार दिन से घर से लापता था व्यक्ति, कुंए में उतराया शव देख मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आसपुर देवसरा के अमरगढ़ कोट का मामला

आगरा – कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,बाइक सवार महिला की मौके पर मौत,पति घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा ग्वालियर हाईवे किया जाम,पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही, इरादतनगर के आगरा ग्वालियर हाइवे का मामला

बाराबंकी- तेज मूसलाधार बारिश से रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पानी में डूबा, रेलवे कर्मचारियों की टीम पानी की निकासी में लगी,मूसलाधार बारिश से बाराबंकी में जीवन अस्त व्यस्त

एटा – लगातार हो रही बारिश से गिरा कच्चा मकान,मलबे में दबा घर का सामान, हजारों का नुकसान, सकीट के गांव अहमदपुर उर्फ नगला धनु की घटना

➡️कन्नौज- नाले में पड़ा मिला मां-बेटी का शव, शव पड़ा देख लोगों में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, 2 घंटे बाद महिला की हुई शिनाख्त, तिर्वा कस्बे के जवाहरनगर निवासी थी महिला, नाराज होकर 3 माह की बेटी संग घर से निकली थी, कन्नौज के तिर्वा कस्बे की घटना.

➡️आगरा- होवार्ड प्लाजा होटल में हुआ हादसा, तीसरी मंजिल से गिरकर हुई पर्यटक की मौत, गोरखपुर से आगरा आया था डेलीगेशन, दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक, देर रात तक चली पार्टी के बाद हुआ हादसा, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡️मुज़फ्फरनगर – लगातार बारिश के कारण गिरी छत, कच्ची छत गिरने से मां-बेटी मलबे में दबी, छत गिरने से बेटी की मौत, मां घायल, घायल मां का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी, थाना भोपा क्षेत्र के रहमतपुर गांव का मामला.

➡️उन्नाव- भारी बारिश दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, अलग-अलग घटनाओं में दीवार गिरने से दो की मौत, पुरवा तहसील के सुईखेड़ा में दीवार से बुजुर्ग की मौत, दूसरी घटना हसनगंज तहसील के गजफ्फरनगर की, कच्ची कोठरी कोठरी गिरने से बुजुर्ग की मौत.

➡️अमेठी- मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा, बीजेपी कार्यकर्ताओं अमृत कलश यात्रा निकाली,घर-घर पहुंचकर एकत्रित की आंगन की मिट्टी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि रहे शामिल.

➡️हमीरपुर- युवक ने गांव के कुएं में लगाई छलांग, हुई मौत, घर में हुए झगड़े के बाद कुएं में लगाई छलांग, युवक को बचाने के लिए उसका दोस्त भी कूदा, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू, युवक को बचाने गए दोस्त की हालत भी गंभीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मझगवां थाना क्षेत्र के मल्हेटा गांव का मामला.

➡️बिजनौर- मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बेरहमी से ईंट-पत्थरों से वारकर युवक की हत्या, पति-पत्नी के विवाद में ससुराल पक्ष ने की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना किरतपुर के दुधली इलाके का मामला.

➡️मेरठ – PVVNL के आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिली मदद, एक ने हाथ गंवाया और दूसरे की रीढ़ टूटी है, अपाहिज हुए दोनों कर्मियों को नहीं मिली मदद,कंपनी को पैसा मिला, पीड़ितों तक नहीं पहुंचा, 2 साल पहले लोनी के गाजियाबाद में हुआ था हादसा, PVVNL की आउटसोर्स कंपनी TDS की संवेदनहीनता,PVVNL के अफसरों ने भी जरूरी एक्शन नहीं लिया

➡️सोनभद्र- घर में घुसकर मारपीट करते पुलिस का वीडियो वायरल, पीड़ित ने ट्वीट कर लगाया आरोप, दोनों बेटों को उठाकर थाने ले जाने का आरोप, करमा इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप यादव पर लगे आरोप,तस्करी, गैंगस्टर का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी , पीड़ित ने यूपी पुलिस, डीजीपी, मुख्यमंत्री से गुहार लगाई , करमा थाना क्षेत्र का मामला

➡️हमीरपुर- नियमों को ताक पर रखकर संचालित हैं डबल डेकर बसें, रोडवेज के सामने ही खोले हुए हैं प्राइवेट बस के ऑफिस, दिल्ली तक चलती हैं डबल डेकर बसें, हो सकता है हादसा, मुख्यालय स्थित रोडवेज स्टैंड के पास का मामला.

➡️अमरोहा- जिले में 2 दिन से हो रही बारिश से जलभराव,तेज बारिश से नेशनल हाईवे बना तालाब,राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार-चार फीट पानी भरा,वाहनों के आगमन में हो रही परेशानी ,डिडौली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 का मामला

➡️आगरा – हावर्ड प्लाजा होटल में हुए हादसे का मामला, मामले में एक युवक की हुई है मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत, डेलीगेशन में थे 40 लोग, फार्मेसी से थे सम्बन्धित,ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡️सोनभद्र – जिले को सूखाग्रस्त करने को लेकर सपा का हल्ला बोल , पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन ,25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ,जल्द मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी.

➡️मिर्जापुर- बिहार के इनामी बदमास से पुलिस की मुठभेड़ , बिहार पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया था , शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार के इनामी अमित चौधरी पर केस दर्ज हैं, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं, एसओजी की टीम ने छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में मंडलीय अस्पताल में भर्ती.

➡️मिर्जापुर- जवाहर नवोदय विद्यालय में गिरी आकाशीय बिजली, देर रात विद्यालय में गिरी आकाशीय बिजली, लड़कियों के हॉस्टल में गिरी आकाशीय बिजली, 7 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आए, पटेहरा स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को कराया गया भर्ती, स्वस्थ्य हैं सभी 7 बच्चे, अस्पताल में इलाज जारी , बिजली गिरने से जनरेटर अन्य बिजली उपकरण जले, संतनगर क्षेत्र के नवोदय विद्यालय का मामला.

➡️बरेली- अस्पताल जा रही एम्बुलेंस बीच सड़क पर पलटी, एम्बुलेंस में मौजूद 3 लोग हुए गम्भीर घायल, एक्सीडेंट के बाद घायलों को लेकर जा रही थी एम्बुलेंस, चालक के हड़बड़ाहट और तेज गति से पलटी एम्बुलेंस, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना रोड का मामला.

➡️बिजनौर – मामूली कहासुनी में दिनदहाड़े महिला की हत्या, रास्ते के विवाद में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, अफजलगढ़ के बेगम सराय क्षेत्र का मामला.

➡️ललितपुर- प्रसूता के पेट मे बच्चे की मौत, महिला गंभीर, परिजनों ने डॉक्टर-नर्स पर लगाये गंभीर आरोप, चिकित्सकों पर लगाये उपचार न करने आरोप, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन परिजनों को सांत्वना दी, प्राचार्य, सीएमएस ने पूर्व मंत्री के नहीं उठाये कॉल, ललितपुर महिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡️रायबरेली- बीते तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश, बारिश के चलते जल भराव की स्थिति, पानी से गुजरकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र, शिकायत के बाद भी नहीं टूटी जिम्मेदारों की नींद, जलभराव के चलते बीमारियों के बढ़ने का खतरा , वार्ड नम्बर एक बालापुर में जलभराव की स्थिति.

➡️आगरा – आगरा दीवानी न्यायालय में वकीलों की फिर हड़ताल, नारेबाजी कर वकीलों ने कामकाज कराया ठप, दो दिन न्याय कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, कमेटी में बार काउंसिल का सदस्य न लेने पर विरोध
हापुड़ घटना को लेकर नाराज हैं अधिवक्ता.

➡️हमीरपुर – युवती ने बेतवा पुल से नदी में लगाई छलांग, नदी में मौजूद नाविकों ने नदी से निकाला बाहर, युवती को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल मामला.

➡️हरदोई- कई दिनों से हो रही बारिश का कहर , घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत , बेहटागोकुल थाने के उमरौली की घटना.

➡️शामली- झिंझाना में पुलिस ने डीजल से भरा कैंटर पकड़ा, पुलिस ने मौके से कैंटर चालक सहित 2 को पकड़ा, कैंटर से करीब 4 हजार लीटर लीटर डीजल बरामद, झिंझाना में मेरठ करनाल हाईवे से पकड़ा कैंटर.

➡️एटा – तालाब में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, बारिश के चलते गांव के तालाब में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों ने वन विभाग से की पकड़वाने की मांग, मारहरा थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर का मामला.

➡️लखीमपुर- बुखार से पीड़ित चार लोगों की मौत, 3 की जिला अस्पताल, 1 की घर पर मौत, मलेरिया के भी मरीज़ लगातार बढ़ रहे.

➡️सीतापुर- 24 घंटे की बारिश में ढह गया विद्यालय , परिषदीय विद्यालय का भूकंप रोधी कक्ष ढहा , विद्यालय की बाउंड्रीवाल भी ढह गई ,विद्यालय बंद होने से बड़ा हादसा टला ,महोली में पिसावां के प्राथमिक स्कूल लौकी का मामला.

➡️अमेठी- गोमती नदी में डूबे बच्चे को ढूंढ़ने का प्रयास जारी, 5 दिन पूर्व गोमती नदी डूबा था बच्चा, SDRF की टीम स्टीमर से ढूंढने का प्रयास कर रही, मुसाफिरखाना के पूरे बढ़ाई गांव का है मामला.

➡️बलिया – नाबालिक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चोरी का झूठा आरोप लगाकर की पिटाई, SP ने CO को दिया जांच का आदेश, नरही थाने के ईटही गांव का मामला.

➡️शामली- कैराना से संदिग्ध हालत में 3 दोस्त लापता हुए, तीनों किशोरी के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस की दो टीम बनाकर बरामदगी को लगाई, कैराना के आलकला हरिजन बस्ती का मामला.

➡️शामली- यमुना नदी में डूबे किशोर का नहीं लगा सुराग, 40 घंटे से बाद भी गोताखोर तलाश में जुटे, नगलाराई यमुना नदी में मछली पकड़ने गया था, कैराना कोतवाली क्षेत्र के नगलाराई गांव की घटना.

➡️सोनभद्र – बांध न बनने से नाराज हैं ग्रामीण और कांग्रेस नेता , डीएम ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन , 1 महीने में काम शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी ,मारकुंडी के बेलछ रुदौली में बांध बनाने की मांग

➡️देहरादून- देहरादून में समीक्षा केंद्र का कल होगा लोकार्पण, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे लोकार्पण, धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश को देंगे 142 पीएम श्री स्कूल, स्कूल एवं छात्रावासों के निर्माण के लिए मंजूरी, केंद्र सरकार ने 7291 लाख रुपए की मंजूरी दी, केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में मंजूरी दी, पहली किस्त के रूप में 1823 लाख रूपये जारी, CM उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुभारंभ करेंगे, उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का भी शुभारंभ करेंगे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्कूलों,छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे.

➡️उत्तरकाशी- भूकंप के झटके महसूस किये गए , उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में भूकंप के झटके , रात 3.49 बजे यमुना घाटी में भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 2.9 थी,केन्द्र जंगल में था, स्यालना गांव के जंगलों में था भूकंप का केन्द्र, किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं.

➡️कोटद्वार- कोटद्वार में लगातार बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या, कोटद्वार के बेस अस्पताल में डेंगू के 6 मरीज भर्ती, शहर के दूसरे निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती, बेस अस्पताल में डेंगू के 2 मरीजों की मौत हो चुकी ,बेस अस्पताल में मरीजों के लिए 20 बेड बनाए गए हैं

➡️देहरादून- डेंगू की रोकथाम के लिए नया प्लान तैयार, प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, माइक्रो कंटेनमेंट जोन किये जाएंगे घोषित, एक जगह 10 से अधिक मरीज मिलने पर , कंटेनमेंट जोन में नोडल अधिकारी नामित होंगे , निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे, प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंची, देहरादून का रायपुर बना डेंगू का हॉट-स्पॉट.

➡️दिल्ली- दिल्ली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग , भोरगढ़ में प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, आग से इमारत की पहली,दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, दिल्ली के भोरगढ़ में है प्लास्टिक दाना फैक्ट्री.

➡️दिल्ली- अतीक के दो नाबालिग बेटों की कस्टडी का मामला, अतीक की बहन की याचिका पर SC में आज सुनवाई, अतीक अहमद के बेटे प्रयागराज बाल सुधार गृह में हैं, बहन शाहीन अहमद बच्चों की कस्टडी की मांग की है.

➡️दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 को होगी, बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, छत्तीसगढ़, राजस्थान,मध्य प्रदेश को लेकर होगी बैठक, .बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे मौजूद

➡️दिल्ली- 1984 दंगे से जुड़े पुल बंगश हत्या मामला, जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोप तय , आरोप तय करने का मामले में आज सुनवाई, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मामले में सुनवाई होगी.

Related Articles

Back to top button