GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को दी गई भावभीनी विदाई, नवागत प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने संभाला परसपुर थाने का कमान

परसपुर, गोण्डा : मंगलवार को परसपुर थाना परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को फूल-मालाओं से सम्मानित कर नम आँखों से विदाई दी। दिनेश सिंह ने इस मौके पर अपने कार्यकाल की यादें साझा कीं और पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि परसपुर थाना में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जो भी प्रयास किए वह केवल स्थानीय लोगों की सुरक्षा और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थे। दिनेश सिंह ने महज 9 माह 19 दिन तक परसपुर थाने में कार्य किया। उनका स्थानांतरण अब पुलिस लाइन कर दिया गया है। स्थानांतरित होने के बाद उन्होंने परसपुर थाने में अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। विदाई समारोह के दौरान थाना स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह के दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने परसपुर थाने का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने अपराध पर सख्ती से नियंत्रण रखने और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button