उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मियों ने लगातार सातवें दिन तक किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

रिपोर्टर नीरज कुमार सिंह (शेखर न्यूज़), गोंडा।

गोंडा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम कर रहे समस्त मिशन कर्मचारियों ने इतनी मूसलाधार बारिश में भी भीगते हुए लगातार सातवें दिन तक विकास भवन में धरने पर बैठकर कलमबंद हड़ताल किया । कर्मचारियों का कहना है कि विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी के बैनर तले कर्मचारियों ने लगातार सात दिन तक शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल जारी रखते हुए कहा कि समस्त मिशन कर्मचारियों की व्यवस्था समाप्त कर नियमितीकरण किया जाय ।

हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाते कर्मचारी।

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि इनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है बिना किसी कारण के मिशन कर्मचारियों को निकाल देने एवं सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि हमारी मांगों को अवश्य सुना जाय। उन्होंने बताया कि मिशन कर्मचारियों द्वारा शासन के मंशानुसार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा । इस दौरान कर्मचारियों ने मांग किया है कि उन्हें एचआर पॉलिसी के तहत 70 प्रतिशत वेतन में वृद्धि एवं एचआर पॉलिसी के तहत कर्मचारियों के तबादले की सुविधा की मांग किया है सर्वप्रथम जनपद सिद्धार्थनगर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत शिव कुमार दूबे का कहना है कि सेवा समाप्ति का आदेश वापस लिया जाए , मिशन की एचआर पॉलिसी तत्काल लागू किया जाए , समस्त मिशन कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त कर नियमितीकरण किया जाए मिशन कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू किया जाए , स्वास्थ्य बीमा , सुरक्षा बीमा , सामूहिक दुर्घटना बीमा लागू किया जाए एवं एचआर पॉलिसी के तहत समस्त भत्ता लागू करते हुए सभी कर्मचारियों को ईपीएफ की सुविधा प्रदान की जाए ।

कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो
कर्मचारियों ने समस्त भत्ता की मांग करते हुए

Related Articles

Back to top button