अयोध्याउत्तरप्रदेशगोरखपुरलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 01.11.2024

➡लखनऊ – नगर निगम की कूड़ा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, जोन-3 कार्यालय के बगल की रोड कूड़े से ब्लॉक, तमाम इलाकों में बीच सड़क पर कूड़े का पहाड़ , केंद्रीय भवन तिराहे पर भी नहीं हुआ कूड़ा उठान , प्रियदर्शनी कॉलोनी मोड़ पर भी कूड़े का अंबार

➡लखनऊ – दीपावली पर आग लगने की कुल 69 घटनाएं, 24 घंटे में दमकल विभाग को मिली 69 सूचनाएं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, 69 अग्निकांड में किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं

➡प्रयागराज – महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, फर्जी, ढोंगी और पाखंडी बाबाओं की एंट्री बैन रहेगी,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लिया फैसला ,अंधविश्वास फैलाने वाले बाबाओं को एंट्री बैन रहेगी ,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का बयान , पाखंडी लोग साधु-संतों की छवि खराब करते हैं- महंत रविंद्र,ऐसे लोग सनातन धर्म को बदनाम करते हैं – महंत रविंद्र ,सरकार से ऐसे बाबाओं को जमीन न देने की भी मांग , संत वही बन सकता है जो सनातन की रक्षा करे- महंत रविंद्र

➡उन्नाव – इलाज के दौरान मासूम की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए कई गंभीर आरोप, परिजनों ने हॉस्पिटल गेट के बाहर काटा हंगामा, परिजनों के हंगामें के बाद अस्पताल स्टाफ ने लगाया ताला, अस्पताल स्टाफ ने अंदर से गेट पर लागाय ताला, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, इलाज में लापरवाही,पैसा लेने का लगाया आरोप, विवादों में रहता है उन्नाव मेडिकल सेंटर अस्पताल, उन्नाव मेडिकल सेंटर अस्पताल का मामला

➡देवरिया – देवरिया में दो लोगों की निर्मम हत्या का मामला, मामले में बनकटा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, शराब तस्कर और ग्राम प्रधान हुई थी निर्मम हत्या, 4 नामजद और 3 अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज, बनकटा क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे सभी आरोपी, बीती देर रात सोहनपुर में गोली मारकर हुई थी हत्या, जुआ खेलते समय वारदात को दिया था अंजाम, बनकटा के जंजीरा गांव का रहने वाला था जड़ी सिंह, बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार का मामला

➡अयोध्या -पेट्रोलियम,गैस मंत्रालय कमेटी के सदस्य बने अवधेश प्रसाद, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद कमेटी के सदस्य बनाए गए, हाल ही में रेल मंत्रालय समिति के भी सदस्य बनाए गए थे, केन्द्र में अब 4 कमेटियों के सदस्य हैं सांसद अवधेश प्रसाद

➡अयोध्या – अयोध्या में धूमधाम से मनाई जा रही है दीपावली, साधु संत मंदिरों में दीप जलाकर गा रहे भजन कीर्तन, अयोध्या के साकेत भवन मंदिर 51 दीप जलाए गए , राम सीता लक्ष्मण के सामने 51 दीप जलाए गए

➡अमेठी – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, हमला करने वाले सांड को प्रशासन ने पकड़ा, हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों पर करता था हमला , कल सुबह से कई लोगों पर सांड ने किया था हमला, सांड के हमले से एक बुजुर्ग की हुई थी मौत, प्रशासन ने टीमें गठित कर आज सांड को पकड़ा, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ का मामला

➡बहराइच – घायल महिला ने दिया मृत बच्ची को जन्म, 4 दिन पूर्व हुई मारपीट में महिला हुई थी घायल, जमीनी विवाद को लेकर 4 दिन पूर्व हुई थी मारपीट, मारपीट में 9 माह की गर्भवती गई थी घायल, महिला का मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, डिलीवरी के दौरान मृत बच्ची को दिया जन्म, रानीपुर थाना इलाके गुदवापुर गांव का मामला

➡चित्रकूट – चित्रकूट इंटर कॉलेज गेट के सामने युवक ने बनाया रील, रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, कॉलेज से निकल रही छात्राओं के सामने बनाया रील, फिल्मी गाने पर डांस कर रील बना रहा है युवक, शहर कोतवाली के चित्रकूट इंटर कॉलेज का मामला

➡मथुरा – गोरी गोपाल आश्रम में प्रसाद वितरण के दौरान हादसा, श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जी का गौरी गोपाल आश्रम , गर्म दाल का बर्तन गिरने से 15 श्रद्धालु झुलसे , 10 को गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती, 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर,हायर सेंटर किया रेफर, पश्चिम बंगाल से धार्मिक यात्रा पर आए थे श्रद्धालु, प्रसाद वितरण के दौरान की गई बड़ी लापरवाही, वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में स्थित है गौरी गोपाल आश्रम

➡कन्नौज – पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के दो लोग हुए घायल, दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर लगाये गंभीर आरोप, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महसौनापुर गांव का मामला

➡मेरठ – महिला से दुष्कर्म कर जहर देने का मामला, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी खालिद पुत्र शौकत को भेजा जेल, किठौर पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्रवाई

➡बस्ती – हत्या के मामले में परिजनों ने रोड किया जाम, जाम के कारण मालवीय रोड पर लगा लंबा जाम, पुलिस परिजनों को मानने में जुटी,परिजन रोड पर डटे, मृतक की पत्नी इंसाफ के लिए बीच रोड बैठ गई, बीजेपी नेता बब्बू खान के बेटे पर हत्या का आरोप, मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप, बस्ती के करतार टॉकीज के पास हुई थी घटना

➡सहारनपुर – सहारनपुर दो चचेरे भाई बहन की मौत का मामला, मंत्री बृजेश सिंह रावत के आश्वासन के बाद खोला गया जाम , मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलाया जाएगा मुआवजा- मंत्री , हत्या की धाराओं में मुकदमा किया जाएगा दर्ज-बृजेश सिंह, तीनों मांगों को मान लिया गया है- बृजेश सिंह रावत, ग्रामीणों और परिजनों द्वारा जाम खोला गया- मंत्री , लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई- बृजेश सिंह, पूरे मामले की जांच की जा रही है-एसपी देहात , फॉरेंसिक टीम द्वारा दोबारा जांच की जा रही- एसपी देहात, परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज

➡बागपत – युवक ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, घर में घुसकर किशोरी से की छेड़छाड़, शोर मचाने पर फरार हुए आरोपी युवक, पीड़िता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू, बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡बागपत – शीशम के हरे पेड़ काटने का मामला, पुलिस ने दो के खिलाफ किया केस दर्ज, वन रक्षक की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, तस्कर शकिर और सतपाल के खिलाफ केस दर्ज, वन रक्षक को मिले थे दो कटे शीशम के पेड़, बड़ौत मलकपुर गांव ने जंगल का मामला

➡वाराणसी – सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे वाराणसी, अयोध्या में दीपावली हमेशा से मनाई जाती है- धर्मेंद्र, ‘BJP का अस्तित्व नहीं था तब भी दीपावली मनाई जाती थी’, BJP के लोग ज्यादा क्रेडिट लेने के चक्कर में रहते हैं- धर्मेंद्र, अयोध्या की जनता ने जवाब दे दिया – धर्मेंद्र यादव, दीपोत्सव में अवधेश प्रसाद को नहीं बुलाया गया- धर्मेंद्र

➡गाजियाबाद – पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, प्रधान और दूसरे पक्ष के बीच जमकर फायरिंग, फायरिंग में गोली लगने से भी लोग घायल, दोनों पक्षों में पथराव के बाद हुई थी फायरिंग, गली में पटाखे जलाने को लेकर हुआ था विवाद, निवाड़ी थाना क्षेत्र के पैंगा गांव की घटना

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ भीम सरोवर पहुंचे,गोरखनाथ मंदिर में स्थित भीम सरोवर पहुंचे सीएम ,एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में हुए शामिल ,सीएम ने एक दीया शहीदों के नाम किया प्रज्वलित , भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया आयोजन

➡फतेहपुर : पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या का मामला, पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड की CBI जांच की मांग, दिलीप सैनी की पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग की, हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए – दिलीप की पत्नी

➡दिल्ली – दिल्ली में छठ पर अवकाश घोषित, सीएम आतिशी ने छठ पर अवकाश घोषित किया, 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार पर अवकाश – आतिशी

➡केदारनाथ – बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे CM धामी, केदारनाथ धाम के दर्शन कर स्थानीय लोगों से की मुलाकात, केदारनाथ के लोगों से सीएम धामी ने किया संवाद

Related Articles

Back to top button