अयोध्याउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डानोएडाबलरामपुरमेरठलखनऊ
Trending

अपराध छुपाने में माहिर हैं गोण्डा की थाना परसपुर पुलिस.. 28.03.2024

गोण्डा :- परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलाव के मजरे हट्ठी पुरवा निवासी अभय प्रताप सिंह को होली के दिन अभिषेक सिंह उर्फ मंतोष , क्रांतिवीर सिंह उर्फ संतोष , रानावीर सिंह उर्फ आशुतोष व अभिषेक सिंह उर्फ रजत पुत्र रमेश सिंह व राजेश पुत्र महावीर ने जान से मारने की नियत से हमला किया शोर सुनकर अभय सिंह के बड़े भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने जान पर खेलकर बीच बचाव कराया इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को 25 मार्च को दी गई लेकिन पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया । दिनांक 27 मार्च को पुनः उपरोक्त लोगों ने घात लगाकर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पर प्राण घातक हमला किया राहगीरों द्वारा पीड़ित की जान बचाई गई एवं पीड़ित ने अपने बचाव हेतु हाथ पैर चलाया तो उल्टे पीड़ित सहित उसके सगे भाइयों पर मुकदमा लिखा गया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने अपने पुत्रों पर हुए प्राण घातक हमले की रिपोर्ट लिखना चाहा लेकिन सुबह से शाम 8 बजे तक डी एन सिंह को पुलिस टहलाती रही कि मुकदमा अभी लिखेंगे तभी लिखेंगे राजनीतिक आकाओं के सामने परसपुर पुलिस बौनी साबित हो रही डी एन सिंह ने बताया कि अगर हमारा मुकदमा नहीं लिखा जायेगा तो उच्चाधिकारियों से गुहार लगाएंगे परसपुर थाना पुलिस की इस रवैया से क्षेत्र के प्रबुद्धजनों,समाजसेवियों,पत्रकारों एवं आम जनमानस में आक्रोश है जो की कभी भी विकराल रूप ले सकता है।

Related Articles

Back to top button