
परसपुर गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थिनी अमीरूलनिशा पत्नी वकील खां ग्राम मोहना निवासिनी पीड़ित की तहरीर पर पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर रविवार की सुबह विपक्षीगण मोबीन खां पुत्र मकबूल खां उर्फ अलगू , शहरूलनिशा पत्नी मोबीन खां की पत्नी मकबूल खां उर्फ उर्फ अलगू , मोबीन खां की पत्नी का नाम अज्ञात , जावेद की पत्नी का नाम अज्ञात , ग्राम मोहना थाना परसपुर ने प्रार्थिनी को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने लगे प्रार्थिनी की जेठानी सलीमुननिशा पत्नी समीम बचाने आए तो विपक्षीगण ने उनको भी मारने पीटने लगे कुछ देर बाद गांव के तमाम लोग मौके पर आकर बीच बचाव किए इसी बीच विपक्षीगण प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए ।
वहीं दूसरे पक्ष के मोहना निवासी मोबीन खां पुत्र स्वर्गीय मकबूल खां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश के विवाद में विपक्षीगण शहरयार , शमीम शकील पुत्रगण अली अहमद उर्फ मगने, अकरम खां पुत्र शहादत खां को भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने लगे । प्रार्थी के शोर करने पर विपक्षीगण प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए ।
इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।