शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡️लखनऊ- घोसी विधानसभा उप चुनाव में तैयारियां पूरी,उप चुनाव में निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी,घोसी उप चुनाव के लिए कल होगा मतदान,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बने,4 लाख 30 हजार 394 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग,3 उड़नदस्ता, 3 वीडियो निगरानी टीम लगाई जाएगी,किसी भी शिकायत के लिए बनाया कंट्रोल रूम,0547-2990901-2221565 नंबर पर कर सकेंगे कॉल,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से कर सकेंगे मतदान,पैन कार्ड व अन्य पहचान पत्र से कर सकेंगे मतदान,निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतदान पर रखेंगे निगरानी,बड़ी संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती.
➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति,बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूकने का काम करेगी सपा ,सपा अपने मतदाताओं के लिए बना रही अलग रणनीति,ईवीएम तक लाने के लिए बना रही अलग रणनीति,मतदाता सूची से समर्थकों के नाम काटने को रोकेगी,मतदाता सूची में खामियां,अंतिम मतदाता सूची पर अलर्ट ,सपा गड़बड़ी पर कानूनी विकल्प भी अपनायेगी,बीजेपी पर मतदाताओं को रोकने का लगाया आरोप.
➡️लखनऊ- सीएम योगी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे आज,लोक भवन में नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित,100 कनिष्ठ सहायक को मिलेगा नियुक्ति पत्र,अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विभाग के है कनिष्ठ सहायक,प्राविधिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक को देंगे पत्र,कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्र.
➡️लखनऊ- सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आज होगा शुभारंभ,फुटबॉल टूर्नामेंट का विधायक राजेश्वर सिंह करेंगे शुभारंभ,युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए आयोजन,इंटर स्कूल की 18,इंटर क्लब की 35 टीमें करेंगे प्रतिभाग,जय जगत पार्क एलडीए कॉलोनी में होगा आय़ोजन.
➡️बस्ती- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बस्ती दौरा आज,10.30 बजे बस्ती पुलिस लाइन पहुंचेंगी राज्यपाल,11 बजे लेदवा गांव का भ्रमण करेंगी राज्यपाल,भ्रमण और लाभार्थियों से बातचीत करेंगी राज्यपाल,शंकुस कैंसर चिकित्सालय का करेंगी शिलान्यास,2 बजे से ओपेक कैली मेडिकल कॉलेज जाएंगी ,राज्यपाल महिला व बाल वार्ड का निरीक्षण करेंगी ,टी.बी मरीज से बातचीत करेंगी राज्यपाल,टीबी किट और आयुष्मान कार्ड का करेंगी वितरण,किसानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगी बैठक,4.30 बजे से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगी.
➡️मेरठ- प्रदेश में आज से वकीलों की कलमबंद हड़ताल,यूपी बार काउंसिल का चरणबद्ध कार्यक्रम जारी,आज कचहरी में धरने पर रहेंगे जिले के वकील,धरने के बाद डीएम, एसडीएम को देंगे ज्ञापन,5 सितंबर को डीजीपी, सीएस का पुतला दहन,6 सितंबर को भी हड़ताल, आंदोलन को बैठक,हापुड़ डीएम, एसपी के तबादले की मांग जारी,दोषी पुलिसवालों पर केस हो, तहरीर दी गयी है,हापुड़ में घायल वकीलों को मुआवजा दिया जाये,प्रदेश भर में दर्ज वकीलों पर मुकदमें वापस हों,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग,29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर हुआ लाठीचार्ज.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म का मामला,अयोध्या जा रही ट्रेन में सवार थी कांस्टेबल,हाईकोर्ट ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान,जनहित याचिका पर 4 सितंबर को होगी सुनवाई,दोपहर 12 बजे चीफ जस्टिस करेंगे मामले की सुनवाई,राज्य सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में रहेंगे मौजूद,31 अगस्त को हुई थी दुष्कर्म की घटना.
➡️प्रयागराज- हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों के वकील आज हड़ताल पर,हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल,सभी अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकील हड़ताल पर,अपनी अदालतों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे,यूपी बार काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में फैसला,प्रेसनोट के जरिए वकीलों को हड़ताल की दी जानकारी,मामले में कड़ी कार्रवाई करने की वकीलों की है मांग,हाईकोर्ट बार ने अलग से लिया था हड़ताल का फैसला.
➡️बुलंदशहर- बीए की छात्रा से 4 लोगों ने किया दुष्कर्म,चलती कार में दिया गया वारदात को अंजाम,बेहोशी की हालत में औरंगाबाद क्षेत्र में फेंककर हुए फरार,पीड़िता को बहला कर साथ ले गया था मुख्यारोपी,मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी,पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा,जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गाजियाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कब्जे से तमंचा, स्कूटी व नगदी बरामद,दिल्ली के रहने वाले है दोनों बदमाश,लोनी भोपुरा रोड की डीमार्ट के पास मुठभेड़.