गोंडा : पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में पकड़ा गौवंश लदे ट्रक व बोलेरो , बरामद पांच गौवंश को डेहरास गौशाला में कराया संरक्षित

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजापुर बलिकरन पुरवा तुलसी जन्मभूमि मंदिर के समीप ट्रक में गौवंशों को लादते समय पुलिस ने छापेमारी करके पाँच गौवंश बरामदगी समेत चौपहिया दो वाहन हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि परसपुर थाना के एसआई किशोर पासवान मय हमराही पुलिस बल के साथ शुक्रवार की बीती रात में क्षेत्र में गश्त में भ्रमणशील रहे। तभी पुलिस टीम ने राजापुर बंधा के पीछे खेत में ट्रक वाहन में लद रहे गौवंशों के पीआरवी मोबाइल की सूचना पर छापेमारी की। मौका पर टॉर्च की रौशनी करते ही ट्रक चालक व गौवंश लाद रहे लोग फरार हो गये। पुलिस ने ट्रक वाहन में लदे पाँच गौवंश व ट्रक तथा थोड़ी दूरी पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि बरामद पाँच गौवंशों को डेहरास के गौ आश्रय केन्द्र पर सरंक्षित किया गया। और अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम एवं एमवी एक्ट के विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।