गोंडा : ओमप्रकाश हत्याकांड: डीएम ने हत्यारोपितों पर कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन
परसपुर (गोण्डा) : नगर पंचायत परसपुर राजा टोला पश्चिमी वार्ड नंबर 10 के सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की बीते 19 जुलाई को निर्मम हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने हत्यारोपित सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह व उनके पुत्रों एवं सहयोगियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
परसपुर ग्रामीण के पूरे दौलत कंपोजिट स्कूल में मंगलवार को डीएम नेहा शर्मा का चौपाल आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर ही मृतक ओमप्रकाश सिंह का घर था। डीएम के आने की खबर सुनकर ओमप्रकाश सिंह की पत्नी नीलम सिंह, उनकी वृद्ध मां मूर्ति देवी, बेटियाँ और बच्चे चौपाल स्थल के समीप जाकर बैठ गए। चौपाल का कार्यक्रम खत्म होते ही मृतक की बेटियाँ मानसी, पल्लवी और दो बेटों ने डीएम से मिलकर रोते – बिलखते हुए पिता की निर्मम हत्या की दास्तां सुनाई और कहा कि वे लोग डरे हुए हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ज्ञापन देकर हत्यारोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने, उदयभान सिंह के सक्रिय गैंग से बचाव के लिए सुरक्षा देने, आरोपित का घर बुलडोजर से गिराने और जब तक गवाहों के बयान न दर्ज हो जाएं, सुरक्षा की मांग की।
मृतक ओमप्रकाश सिंह की पत्नी नीलम सिंह गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्होंने सरकारी सहायता से इलाज कराने की गुहार लगाई। डीएम नेहा शर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री नील ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक रामनरेश पांड, आलोक सिन्हा, सतेंद्र सिंह और विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड के आरोपित उदयभान सिंह उर्फ लल्लन के सक्रिय गैंग पर कार्रवाई के लिए सोमवार को परसपुर थाना पहुंचे। उन्होंने सीओ चंद्रपाल शर्मा से कहा कि मुख्य षड्यंत्रकारी गांव में अभी भी सक्रिय हैं और उन पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी किए जाने की मांग की।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस चार नामजद और एक अज्ञात समेत पांचों हत्यारोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है और आगे की कार्रवाई जारी है।