शास्त्री नगर में शहीद राजा हसन खां मेवाती (ट्रस्ट) के तत्वावधान में गाजियाबाद में एक बैठक आयोजित की गई

गाजियाबाद
आज दिनांक 28 जनवरी को शहीद राजा हसन खां मेवाती ट्रस्ट पंजी के कार्यालय एसए-9, शास्त्री नगर गाजियाबाद में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सदस्यता अभियान को और गति देने पर विचार विमर्श किया गया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार संतोष कुमार सिंह एडवोकेट ने प्रस्ताव रखा कि शहीद राजा हसन खां मेवाती जी के 15 मार्च 2023 को शहीदी दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जाये और उच्च स्तर पर कार्यक्रम की भव्य तरीके से किया जाये सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को एक मत से पारित किया और सभी ने एक राय से कार्यक्रम को हिन्दी भवन,लोहियानगर,(गाजियाबाद)में आयोजित करने की सहमति दी
सभी सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न राज्यों का जैसे उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान मध्य प्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल तक के ट्रस्ट के सदस्य की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कि जाये बैठक में मोहम्मद कय्यूम ख़ान अध्यक्ष,कानूनी सलाहकार संतोष कुमार सिंह एडवोकेट,चौधरी इरफ़ान खान एडवोकेट,अभिनव सिंघल,सिराज मेवाती,त्रिलोकी कुमार सिंह,सैयद रिहान अहमद,इरफान मेवाती,राम अवतार सिंह,अयाज अख्तर सिद्दीकी,हामिद अंसारी,रवि शर्मा,शशांक सिंह आदि मौजूद थे! मोहम्मद कय्यूम ख़ानअध्यक्ष शहीद राजा हसन खां मेवाती ट्रस्ट (पंजी) की उपस्थिति सराहनीय रही