गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र इटियाथोक के जनता इण्टर कालेज के एक शिक्षक की दर्दनाक हत्या कर दी गयी।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोण्डा नगर क्षेत्र में रहने वाले इटियाथोक के जनता इंटर कालेज के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की शनिवार देर शाम धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानियजनों ने बताया कि मृतक शिक्षक अंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी थे जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी।
सूत्रों के मुताबिक आगामी 16 फरवरी 2023 को मृतक शिक्षक की शादी होने वाली थी हत्या किन कारणों से हुई यह अभी जांच का विषय है।सूचना पर जनपद के पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर जाँच पड़ताल में जुट गये है।वहीं मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।