➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया, चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, परिजनों को अनुमन्य राशि तत्काल देने के निर्देश.
➡लखनऊ-लखनऊ में तीन तलाक का मामला आया सामने, पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक संदेश भेजा, संदेश में लिखा तलाक तलाक तलाक, पीड़ित पत्नी ने सहादतगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा, तीन तलाक दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धारा में मुकदमा, पति ने पीड़िता के लगाए गए आरोपों को बताया निराधार.
➡लखनऊ-राजधानी में लगातार डायरिया का मंडरा रहा खतरा, आज 27 नए मरीज मिले,अस्पताल में इलाज जारी, सिविल,लोक बंधु,बलरामपुर अस्पताल में आ रहे मरीज, तकरोही-फैजुल्लागंज जैसे इलाकों में ज्यादा खतरा.
➡️ अयोध्या। डीपीआरओ के आदेश को नहीं मान रहे पंचायत सचिव और प्रधान,आई जी आर एस के समाधान हेतु जांच में पहुंचे थे डीपीआरओ। तत्काल खड़ंजे के निर्माण के आदेश पर भी नहीं हुआ खड़ंजा निर्माण, कार्य शुरू कराकर रोका है अभी तक, लापरवाही पर कभी भी गिर सकती है गाज। अमानीगंज के जोरिया पूरे भीखी का है पूरा मामला।
➡हापुड़-नाव से लड़की का शव गंगा में डालने का मामला, लापरवाह कोतवाल ने अफसरों की कराई किरकिरी, पुलिस ने सर्प दंश से मौत बताकर झाड़ा था पल्ला, खबर चलने के बाद हरकत में आए अधिकारी
युवती ने घर के अंदर की थी आत्महत्या-पुलिस, परिजनों ने चुपचाप शव को गंगा में था फेंका, गंगा में शव फेंकने का वीडियो हुआ था वायरल, ACP,CO समेत गांव में पुलिस छानबीन में जुटी, थाना बहादुर गढ़ के गांव ढोलपुर का मामला लखनऊ, सीएम योगी से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का डेलीगेशन मिला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई मुलाकात, डेलीगेशन ने मदरसों पर जारी नोटिस पर आपत्ति दर्ज कराई, मदरसो के बच्चों के बेसिक स्कूलों में दाखिले पर आपत्ति की.
➡मैनपुरी -स्कूली छात्रों के लिए अनफिट वाहनों का संचालन नहीं होगा, ऐसे वाहनों का पंजीकरण किया जाए निरस्त-जिलाधिकारी, 15 अगस्त के बाद पंजीकरण किया जाए निरस्त-डीएम, ओवरलोड, डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर होगी कार्रवाई, ओवर स्पीड रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई हो-डीएम, डीएम ने जिला विद्यालय यान-परिवहन सुरक्षा समिति की करी बैठक , बैठक में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, परिवहन, विभाग के अधिकारी रहे मौज़ूद.
➡आगरा-फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से संचालित मिला अस्पताल, गर्भपात की बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल, लाइफलाइन हॉस्पिटल पर टीम ने की कार्रवाई, हॉस्पिटल को कराया बंद, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया ताला, बिना लाइसेंस नवीनीकरण के चल रहा था अस्पताल, आगरा के फतेहाबाद बाईपास का मामला.
➡सहारनपुर -विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही , बड़कला कांवड़ मार्ग पर घंटों से नहीं हैं बिजली, अतिव्यस्त कांवड़ मार्ग होने के बावजूद लापरवाही, SDO छुटमलपुर नहीं उठाते CUG नंबर पर कॉल , छुटमलपुर के बडकला कांवड़ मार्ग पर छाया अंधेरा.
➡हरदोई-बदमाशों ने घर में घुसकर अधिवक्ता को मारी गोली, कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसे थे 2 बदमाश, अधिवक्ता की गंभीर हालत,लखनऊ रेफर किया गया, गोली मारकर हमलावर हुए फरार,घटना से मचा हड़कंप, सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, सदर कोतवाली के सिनेमा चौराहे लखनऊ रोड का मामला.
➡मुरादाबाद -बीजेपी नेता को नगर आयुक्त ने कराया गिरफ्तार, स्मार्ट सिटी की गोपनीय सूचनाएं लीक करने का आरोप, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता है सतवीर सिंह, लार्सन एंड टूर्बो के कर्मचारी के कमरे में बैठता था आरोपी , गोपनीय जांच और CCTV के आधार पर पकड़ा गया सतवीर, नगर आयुक्त ने ट्रैप लगवाकर सतवीर सिंह को पकड़वाया, सिविल लाइन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय की घटना.
➡देवरिया -कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, जहां लव है वहां जेहाद नहीं हो सकता- प्रमोद कृष्णम, जहां जेहाद है वहां लव नहीं हो सकता- प्रमोद कृष्णम, लव जेहाद पर जो फैसला लिया वह स्वागत योग्य- प्रमोद, कोई भी धर्म ग्रंथ झूठ बोलने की इजाजत नहीं देता- प्रमोद, झूठ बोलकर रिश्ता बनाना ठीक नहीं है- प्रमोद कृष्णम, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिवपाल पर कसा तंज, जिसके नाम में शिव है उन्हें विषपान करना ही पड़ता- प्रमोद कृष्णम.
➡मुरादाबाद-पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की उपचार के दौरान हुई अस्पताल में मौत, जहरीला पदार्थ खाने का युवक ने बनाया वीडियो, युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया, परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को दी शिकायत, पुलिस ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर किया मामला दर्ज, छजलैट थाने में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.
➡सुल्तानपुर-बार एसोसिएशन सुल्तानपुर की मतगणना हुई पूरी, रणजीत सिंह त्रिसुंडी बने बार अध्यक्ष, रमा शंकर पांडेय महासचिव के पद पर निर्वाचित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अशोक पाठक ने जीत की हासिल, उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद पांडेय ने दर्ज की जीत, अरविंद पांडेय ट्रेजरार के पद पर हुए विजयी.
➡सहारनपुर-युवक से दबंगई का वीडियो वायरल, युवक से मारपीट करते दबंगों का वीडियो वायरल, वीडियो में युवक के साथ कई लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे , गंगोह के मैनपुरा का बताया जा रहा वायरल वीडियो, वायरल वीडियो की जांच में जुटी गंगोह पुलिस.